Apple प्रेमियों के लिए खुशखबरी! Vijay Sales ने Apple Days Sale का ऐलान कर दिया है, जहाँ आप अपने पसंदीदा Apple प्रोडक्ट्स को भारी छूट पर खरीद सकते हैं.
8 जून से 16 जून तक चल रहे इस धमाकेदार सेल में आप Apple के कई प्रोडक्ट्स भारी छूट पर खरीद सकते हैं.
iPhone 15 Plus अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है! ₹6000 के इंस्टैंट डिस्काउंट के बाद, आप इसे केवल ₹74,290 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
अब iPhone 15 Pro Max ₹1,45,990 की कीमत पर उपलब्ध है, और इस पर आपको ₹3,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
iPad 9th Gen आपको 24,990 रुपये में मिल जाएगा. iPad Air 13-inch का मूल्य 72 हजार रुपये से शुरू होता है.
MacBook Pro M3 का दाम 1,47,890 रुपये है, और MacBook Air M3 की कीमत 96,900 रुपये से शुरू होती है.
MacBook Air M2 की कीमत 81,490 रुपये है, और इस पर ICICI Bank और SBI बैंक कार्ड से खरीदने पर 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है.