Apple के ब्रांड बीट्स ने अपने नए Beats Solo Buds लॉन्च कर दिए हैं

By Editorji News Desk
Published on | Jun 03, 2024

Beats Solo Buds

यह ईयरबड्स इस ब्रांड के अब तक के सबसे छोटे ईयरबड्स हैं.

साउंड क्वालिटी

इन छोटे ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है.

छोटे ईयरबड्स

छोटे ईयरबड्स होने के बावजूद इन ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी बताई जा रही है.

प्लेबैक टाइम

इसके साथ ही, ये ईयरबड्स सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं.

कलर ऑप्शन

यह बड्स रंगों मैट ब्लैक, स्टॉर्म ग्रे, ऑरोरा पर्पल, और क्रिस्टल रेड में उपलब्ध हैं.

कीमत

इनकी कीमत $79.99 डॉलर (लगभग 6,650 रुपये) होगी.