सावधान! Secondhand iPhone खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

By Editorji News Desk
Published on | May 23, 2024

रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट

Apple, भारत में आधिकारिक तौर पर रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट की बिक्री नहीं करता है.

डिवाइस की तस्वीरें

सेलर से डिवाइस की सभी एंगल से, क्लोज़-अप शॉट्स सहित, तस्वीरें मांगें.

डैमेज

इस तकनीक का उपयोग करके, आप प्रोडक्ट की सतह पर खरोंच, डेंट और अन्य डैमेज को आसानी से देख सकते हैं.

रसीद

सेलर से मूल रसीद या डिजिटल कॉपी अवश्य प्राप्त करें और जांचें.

IMEI नंबर

सेलर से IMEI नंबर प्राप्त करें और उसकी जांच करें.

IMEI नंबर चेक

आप iPhone पर IMEI नंबर सेटिंग्स > जनरल > अबाउट में देख सकते हैं.

iPhone रिपेयर

जांच करें कि यदि कभी iPhone की रिपेयर हुई है, तो क्या वह ऐपल सेंटर में हुई थी या नहीं.