नया फोन खरीदने का सुनहरा मौका! इस हफ्ते से शुरू हो रही इन धांसू स्मार्टफोन्स की धमाकेदार सेल.
23 मई से, Amazon पर ग्राहकों के लिए Tecno फोन की खरीदारी का रोमांचक अनुभव शुरू हो रहा है!
यह Tecno स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए 19,999 रुपये की विशेष शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.
iQOO के दमदार स्मार्टफोन की बिक्री आज से अमेज़न पर 21 मई शुरू से शुरू हो चुकी है!
फोन के वेरिएंट 4GB/128GB, 6GB/128GB, 8GB/128GB की कीमतें क्रमशः ₹12,999, ₹14,499, ₹15,999 हैं.
Motorola का शानदार स्मार्टफोन आज, 22 मई 2024 से Flipkart पर उपलब्ध.
यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है - 8GB/128GB और 12GB/256GB. 8GB वाले मॉडल की कीमत ₹22,999 है, जबकि 12GB वाले मॉडल के लिए आपको ₹24,999 खर्च करने होंगे.