तैयार हो जाइये! इस हफ्ते आने जा रहे हैं 5G स्मार्टफोन

By Editorji News Desk
Published on | May 22, 2024

5G स्मार्टफोन

नया फोन खरीदने का सुनहरा मौका! इस हफ्ते से शुरू हो रही इन धांसू स्मार्टफोन्स की धमाकेदार सेल.

Tecno Camon 30 5G

23 मई से, Amazon पर ग्राहकों के लिए Tecno फोन की खरीदारी का रोमांचक अनुभव शुरू हो रहा है!

Tecno Camon 30 5G कीमत

यह Tecno स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए 19,999 रुपये की विशेष शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.

iQOO Z9x 5G

iQOO के दमदार स्मार्टफोन की बिक्री आज से अमेज़न पर 21 मई शुरू से शुरू हो चुकी है!

iQOO Z9x 5G कीमत

फोन के वेरिएंट 4GB/128GB, 6GB/128GB, 8GB/128GB की कीमतें क्रमशः ₹12,999, ₹14,499, ₹15,999 हैं.

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola का शानदार स्मार्टफोन आज, 22 मई 2024 से Flipkart पर उपलब्ध.

Motorola Edge 50 Fusion कीमत

यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है - 8GB/128GB और 12GB/256GB. 8GB वाले मॉडल की कीमत ₹22,999 है, जबकि 12GB वाले मॉडल के लिए आपको ₹24,999 खर्च करने होंगे.