₹14,901 की छूट के साथ iPhone 15, बाज़ार में सबसे सस्ता iPhone?

By Editorji News Desk
Published on | May 29, 2024

लेने का सही वक्त

iPhone 16 के लॉन्च से पहले, iPhone 15 की कीमतों में भारी गिरावट आई है. आप इसे 15 हज़ार रुपये तक की छूट पर प्राप्त कर सकते हैं

iPhone 15 अब सस्ते में

आप iPhone 15 को 14,901 रुपये तक की भारी छूट पर खरीद सकते हैं.

iPhone 15 लॉन्च प्राइस

पिछले वर्ष भारत में लॉन्च हुए Apple iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत ₹79,900 थी.

डिस्काउंट

iPhone 15 का बेस मॉडल अब आपकी जेब में! डिस्काउंट के बाद, iPhone 15 का 128GB वेरिएंट केवल ₹64,999 में उपलब्ध है!

बैंक ऑफर

Flipkart Axis Bank Card का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर आपको 5% का शानदार कैशबैक मिलेगा!

एक्सचेंज ऑफर

अपने पुराने फोन को बदलें बदलकर 50 हजार रुपये तक की शानदार छूट का लाभ उठा सकते हैं.

उपलब्धता

iPhone 15 का 128GB वेरिएंट Flipkart पर Amazon की तुलना में कम दाम में उपलब्ध है. Flipkart पर, आप इसे ₹68,500 में खरीद सकते हैं.