प्रिंस मोहम्मद की सत्ता पर पकड़ के साथ ही सऊदी अरब कई बदलावों का गवाह बन रहा है.
राजधानी रियाद में नॉन मुस्लिम डिप्लोमेट्स के लिए खुलने जा रहा है पहला Alcohol Store
35 साल बाद अप्रैल 2018 में 'ब्लैक पैंथर' मूवी दिखाई गई. रियाद का टारगेट 2030 तक 300 से ज्यादा मूवी थिएटर खोलने का है.
जून 2018 महिलाओं की ड्राइविंग पर दशकों से लगा प्रतिबंध हटा और अब महिलाएं भी गाड़ी चला रही हैं.
2019 में 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को बिना male 'guardian' के पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने और विदेश यात्रा की परमिशन मिली.
प्रिंस ने की 50 द्वीपों को रिसॉर्ट में बदलने के लिए विशाल पर्यटन परियोजना की घोषणा की.
2018 में पहली बार महिलाओं को मैच देखने के लिए फुटबॉल स्टेडियम में एंट्री मिली और वो बाकी क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही.