मंगलवार रात देश की महिलाओं को संबोधित करते हुए नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग रोते हुए दिखाई दिए.
देश में गिरती जन्म दर को देखते हुए महिलाओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की गुहार लगा रहे थे किम.
नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया कोरियन सेंट्रल टेलीविजन पर वीडियो शेयर हुआ जो अब वायरल है.
प्योंगयांग में हुई 'कॉन्फ्रेंस ऑफ मदर्स' में किम के अलावा कई महिलाएं भी रोती हुई दिखाई दीं.
किम जोंग ने महिलाओं से कहा कि बच्चों को जन्म देना देशभक्ति है तभी एक शक्तिशाली देश का लक्ष्य हासिल होगा.
बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को घर, खाना और मेडिकल फैसिलिटी के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में बर्थ रेट 1.6 है जो अफ्रीकी देशों की तुलना में आधी है.