Israel-Palestine Conflict:इजरायल-फिलिस्तीन में क्या है विवाद

By Editorji News Desk
Published on | Oct 07, 2023

75 साल से चला आ रहा संघर्ष

दोनों के बीच वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है. फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है.

Image Credit: AP Images

स्वतंत्र राष्ट्र फिलिस्तीन बनाने की मांग

फिलिस्तीन की मांग है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो.

Image Credit: AP Images

हमास इजराइल पर पहले भी हमले कर चुका है

हमास का गठन 1987 में हुआ था. ये सगंठन फिलिस्तानी देश बनाने की मांग करता है, जबकि इजराइल इसे आतंकी संगठन कहता है.

Image Credit: AP Images

अल-अक्सा मस्जिद पर भी विवाद

पूर्वी येरुशलम में मौजूद इस मस्जिद को लेकर भी विवाद है. यहूदी इस मस्जिद की जगह को पवित्र मानते हैं. तो इस्लाम को मानने वाले अपना हक जताते हैं.

Image Credit: AP Images

इजराइल बनने से अबतक जारी है विवाद

1948 में इजराइल के जन्म के बाद से ही उसका फिलिस्तीनियों से विवाद रहा है.

Image Credit: AP Images