दोनों के बीच वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है. फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है.
फिलिस्तीन की मांग है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो.
हमास का गठन 1987 में हुआ था. ये सगंठन फिलिस्तानी देश बनाने की मांग करता है, जबकि इजराइल इसे आतंकी संगठन कहता है.
पूर्वी येरुशलम में मौजूद इस मस्जिद को लेकर भी विवाद है. यहूदी इस मस्जिद की जगह को पवित्र मानते हैं. तो इस्लाम को मानने वाले अपना हक जताते हैं.
1948 में इजराइल के जन्म के बाद से ही उसका फिलिस्तीनियों से विवाद रहा है.