फरवरी 2022 में शुरू हुआ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध साल 2023 में भी जारी रहा. करीब 674 दिन से जारी इस युद्ध में भीषण तबाही भी हुई.
इस युद्ध के दौरान रूस और यूक्रेन के लाखों सैनिकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि रूस-यूक्रेन का युद्ध 2024 में भी जारी रहेगा.
रूसी सेना ने जमीन के रास्ते यूक्रेन में एंट्री की और जमकर तबाही मचाई.
कीव, खारकीव और ओडेसा समेत यूक्रेन के प्रमुख शहरों में रुसी सेना ने जमकर धमाके किए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के आगे घुटने नहीं टेके. इस वजह से युद्ध अभी तक जारी है.
रूस-यूक्रेन युद्ध से दोनों देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. रूस पर इंटरनेशनल लेवल पर कई तरह के प्रतिबंध लग गए हैं.