CWG 2022, Commonwealth Games 2022 Highlights :
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारत के लिए यागदार रहा. वेटलिफ्टिंग में भारत को पहले जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड मेडल दिलाया, तो दिन के आखिर में इसी खेल में अचिंता शिउली ने दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया. इसके साथ ही बैडमिंटन से भी गुड न्यूज मिली और भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. मेंस टेबल टेनिस टीम ने भी अंतिम चार में कदम रख लिया है.भारत अबतक कुल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में छह मेडल अपने नाम कर चुका है.
निकहत जरीन भी बेहतरीन आगाज करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. शिवा थापा को अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना को 11-0 से पीटते हुए अपने अभियान का आगाज किया है. वहीं, बैडमिंटन में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
इसके साथ ही बॉक्सिंग में निकहत जरीन अपने अभियान का आगाज करेंगी तो शिवा थापा भी अपने दूसरे मुकाबले में जोर आजमाइश करेंगे. टेबल टेनिस में पुरुष टीम आज क्वार्टरफाइनल खेलेगी तो हॉकी में घाना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
CWG 2022 के तीसरे दिन भारत का शेड्यूल (CWG 2022 India Schedule Day 3)
तैराकी (Swimming)
पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई - हीट 3: साजन प्रकाश (3.07 बजे)
पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक - हीट 6: श्रीहरि नटराज (3.31 बजे)
जिमनास्टिक (Gymnastics)
पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल: योगेश्वर सिंह (दोपहर 1.30 बजे)
बैडमिंटन (Badminton)
मिश्रित टीम क्वार्टर फ़ाइनल: रात 10 बजे से
महिला टी20 क्रिकेट
भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 3.30 बजे)
मुक्केबाजी (Boxing)
48-50 किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) राउंड 16: निकहत जरीन (शाम 4.45 बजे)
60-63.5 किग्रा (लाइट वेल्टरवेट) राउंड 16: शिव थापा (शाम 5.15 बजे)
71-75 किग्रा (मिडिलवेट) राउंड 16: सुमित (सोमवार को सुबह 12.15 बजे)
92 किग्रा से अधिक (सुपर हैवीवेट): सागर (सोमवार को सुबह 1 बजे)
हॉकी (पुरुष) (Men's Hockey)
भारत बनाम घाना: रात 8.30 बजे
साइकिलिंग (Cycling)
पुरुषों की स्प्रिंट क्वालीफाइंग: एसो एल्बेन, रोनाल्डो लाइटोनजाम, डेविड बेकहम (दोपहर 2.32 बजे से)
पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच रेस क्वालीफाइंग: वेंकप्पा केंगालागुट्टी, दिनेश कुमार (शाम 4.20 बजे से)
महिला 500 मीटर टाइम ट्रेल फाइनल: त्रियाशा पॉल, मयूरी लाटे (रात 9.02 बजे)
भारोत्तोलन (Weightlifting)
पुरुषों का 67 किग्रा फाइनल: जेरेमी लालरिनुंगा (दोपहर 2 बजे)
महिलाओं का 59 किग्रा फाइनल: पोपी हजारिका (शाम 6.30 बजे)
पुरुषों का 73 किग्रा फाइनल: अचिंता शेयुली (रात 11 बजे)
स्क्वाश (Squash)
महिला एकल राउंड 16: जोशना चिनप्पा (शाम 6 बजे से)
पुरुष एकल राउंड 16: सौरव घोषाल (शाम 6.45 बजे)
टेबल टेनिस (Table Tennis)
पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल: दोपहर 2 बजे
लॉन बॉल (Lawn Bowl)
महिला एकल: तानिया चौधरी (रात 10.30 बजे)
पुरुष पेयर्स: भारत बनाम इंग्लैंड (शाम 4 बजे)