Commonwealth Games 2022 Day 6 Highlights :
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही. वेटलिफ्टिंग में लवप्रईत सिंह ने भारत को चौथा ब्रॉन्ज और कुल 14वां मेडल दिला दिया है. वहीं, बॉक्सिंग में नीतू सिंह ने पदक पक्का कर दिया है. तुलिका दास ने जूडो में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है और गोल्ड लाने से चूक गईं हैं. वेटलिफ्टिंग में गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को मात देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सौरव घोषाल ने स्क्वैश में भारत को मेंस सिंगल्स में पहला मेडल दिला दिया है. सौरव ने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है. निकहर जरीन ने भी बॉक्सिंग में एक और मेडल पक्का कर दिया है. महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा है. लवलीना क्वार्टर फाइनल में हारकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गईं हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम बारबाडोस को 100 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
सेमीफाइनल में टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. बॉक्संग में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है.भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को एकतरफा मैच में 8-0 से रौंद दिया है. वेटलिफ्टिंग में पूर्णिमा पांडे मेडल नहीं ला सकीं हैं. महिला क्रिकेट में टीम इंडिया टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है.
भारत की पुरुष हॉकी टीम कनाडा के खिलाफ अब से थोड़ी देर में मैदान पर उतरेगी. इसके साथ ही बॉक्सिंग में चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. निकहत जरीन और लवलीना रात 11:15 और 12:45 बजे एक्शन में नजर आएंगी. साथ ही महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान को मात देने के बाद आज रात बारबाडोस के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है, यह मैच रात 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.
छठे दिन भारत के हाथ लगी अबतक की सफलता
वेटलिफ्टिंग - लवप्रीत सिंह ने 109 किलोग्राम में दिलाया ब्रॉन्ज
हॉकी - महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची
जूडो - तुलिका मान ने सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है
स्क्वैश - जोशना और हरिंदर पाल सिंह ने अपना पहला राउंड जीत लिया है.
छठे दिन के आने वाले बड़े इवेंट
6:30 बजे - वेटलिफ्टिंग (मेडल मैच) पूर्णिमा पांडे 87 किलोग्राम कैटेगिरी
9:30 बजे - स्क्वैश (मेडल मैच) - सौरव घोषाल बनाम जेम्स विलस्टोरप ब्रॉन्ज मेडल मैच में
10 बजे के बाद - तुलिका मान बनाम साराह 75 किलोग्राम प्लस कैटेगिरी में
11 बजे - वेटलिफ्टिंग (मेडल इवेंट) - गुरदीप सिंह 109 किलोग्राम कैटेगिरी में
11:15 PM: बॉक्सिंग में निकहत जरीन एक्शन में