CWG 2022, Commonwealth Games 2022 Highlights
भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन की शुरुआत शानदार रही. मुक्केबाजी में भारत के लिए अमित पंघाल और नीतू ने जहां सोना जीता वहीं बैडमिन्टन में सिंधु ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर पदक पक्का किया. महिला हॉकी से भी भारत के लिए खुशखबरी आई और भारत ने 16 साल बाद कांस्य पदक अपने नाम किया. बैडमिंटन में जॉली त्रिसा और पुलेला गोपीचंद की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी है. अब यह दोनों ब्रॉन्ज मेडल के लिए आज रात मैच खेलेंगी. भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल हार गई है और स्वर्ण पदक हाथ से फिसल गया है. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के हाथ गोल्ड मेडल लगा है.
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में बाजी मारते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया है. निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया है. शरद-साथियान की जोड़ी को फाइनल में हार झेलनी पड़ी है और भारत की झोली में सिल्वर मेडल आया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है. शरथ कमल ने सिंगल्स का अपना सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में एंट्री मार ली है.
इसके बाद ट्रिपल जंप से भारत को दोगुनी खुशी मिली और भारत ने गोल्ड और सिल्वर अपने नाम किया. इसके बाद संदीप ने 10 किमी रेस और अन्नू रानी ने भाला फेंक में कांस्य जीत पदक तालिका में दो और पदक जोड़ दिए.
सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बनाई हालांकि किदांबी श्रीकांत ऐसा करने में नाकाम रहे. इसके साथ ही महिला टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला कांस्य पदक जीतने से चूक गईं.
आज महिला क्रिकेट टीम अपने पहले कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी.
बॉक्सिंग से कई पदक आएंगे क्योंकि फाइनल में निकहत जरीन और सागर अहलावत स्वर्ण पदक के लिए दमखम दिखाएंगे. इसके अलावा टेबल टेनिस में मिक्स्ड डबल्स और मेंस डबल्स का फाइनल भी टूर्नामेंट के 10वें दिन की खेला जाना है.
CWG 2022 एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स:
पुरुषों की त्रिकूद फाइनल:
अब्दुल्ला अबूबकर, एल्डोस पॉल, प्रवीण चित्रावल - 2:45 बजे
पुरुषों की 10,000 मीटर पैदल चाल फाइनल:
अमित, संदीप कुमार - 3:50 बजे
महिला भाला फेंक फाइनल: शिल्पा रानी, अन्नू रानी - 4:05 बजे
महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले फाइनल: शाम 5:24 बजे
पुरुषों की भाला फेंक फाइनल: रोहित यादव, डीपी मनु - रात 12:10 बजे
(सोमवार) पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले फाइनल: रात 1 बजे (सोमवार)
CWG 2022 बैडमिंटन:
महिला एकल सेमीफाइनल: पीवी सिंधु - दोपहर 2:20 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल एक: लक्ष्य सेन - दोपहर 3:10 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल दो: किदांबी श्रीकांत - दोपहर 3:10 बजे
CWG 2022 मुक्केबाजी:
महिला 48 किग्रा फाइनल: नीतू - दोपहर 3 बजे
पुरुषों का 51 किग्रा फाइनल: अमित पंघाल - दोपहर 3:15 बजे
महिलाओं का 50 किग्रा फाइनल: निकहत जरीन - शाम 7 बजे
CWG 2022 क्रिकेट:
महिला टी20 फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - रात 9:30 बजे
CWG 2022 हॉकी:
महिला कांस्य पदक मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड - दोपहर 1:30 बजे
CWG 2022 स्क्वॉश:
मिश्रित युगल कांस्य पदक मैच: दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल - रात 10:30 बजे
CWG 2022 टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस:
महिला एकल कांस्य पदक मैच: श्रीजा अकुला - दोपहर 3:35 बजे
पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच: अचंत शरत कमल और जी साथियान - शाम 6:15 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल 1: अचंत शरत कमल
पुरुष एकल सेमीफाइनल 2: जी साथियान
मिश्रित युगल स्वर्ण पदक मैच: अचंत शरत कमल और श्रीजा अकुला - रात 12:15 बजे