Commonwealth Games 2022 Day 4 Highlights :
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का चौथा दिन भारत के लिए शानदार रहा. जूडो में सुशीला देवी ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया, तो विजय कुमार यादव ने इसी खेल में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं, वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला. मेंस टेबल टेनिस ने मेडल पक्का करते हुए फाइनल का टिकट भी कटा लिया है. इसके साथ ही बैडमिंटन के मिक्सड इवेंट में भी भारत के हाथ खुशखबरी लगी और टीम फाइनल में पहुंच गई है. बॉक्सिंग में अमित पंघाल और आशीष कुमार ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में जीत के साथ आगाज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं, जूडो में सुशीला देवी ने फाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है. स्क्वैश में भारत के लिए अच्छी खबर है और सौरव घोषाल ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. जोशना चिनप्पा स्क्वैश में अपना क्वार्टर फाइनल मैच हार गईं हैं. भारतीय हॉकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में है इस समय.
मुक्केबाजी में अमित पंघाल और आशीष कुमार रिंग टूर्नामेंट में पहला मैच खेलेंगे. हॉकी की बात करें तो पहले मैच में घाना के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद पुरुष हॉकी टीम अपने दुसरे मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी. वहीं तैराकी में श्रीहरि नटराज 50 मीटर के बैकस्ट्रोक फाइनल में पदक के लिए जोर लगाएंगे.
पुरुष टेबल टेनिस टीम सेमीफाइनल में भारत के लिए मेडल पक्का करने की कोशिश करेगी, तो बैडमिंटन के सेमीफाइनल में मेडल पक्का करने के लिए जोर आजमाईश होगी. लॉन बॉल में महिला टीम का सेमीफाइनल भी खेला जाएगा.
भारत को अब तक 6 पदक दिला चुके वेटलिफ्टिंग से अभी एक और पदक की उम्मीद बाकी है और 81 किलोग्राम कैटेगरी में अजय सिंह इस खेल में एक और मेडल लाने का प्रयास करेंगे, वहीं महिला कैटेगरी में वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर भी दमखम दिखाएंगी.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का चौथे दिन का शेड्यूल
तैराकी
पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6 : साजन प्रकाश ( दोपहर 3.51 )
टेबल टेनिस
पुरूष टीम सेमीफाइनल ( रात 11:30 बजे )
बैडमिंटन
मेंस भारतीय टीम बनाम सिंगापुर - (रात 10 बजे से)
मुक्केबाजी
48 से 51 किलो अंतिम 16 : अमित पंघाल ( दोपहर 4 . 45 )
54 से 57 किलो अंतिम 16 : हुसामुद्दीन मोहम्मद ( शाम छह बजे से )
75 से 80 किलो : आशीष कुमार ( रात एक बजे से )
साइकिलिंग
महिला कीरेन पहला दौर : त्रियक्षा पॉल, शशिकला अगाशे , मयूरी लुटे ( शाम 6.30 से )
पुरूषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग : नमन कपिल, वी केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह ( शाम 6.52 से )
पुरूषों का सौ मीटर टाइम ट्रायल फाइनल : रोनाल्डो एल , डेविड बैकहम ( रात 9.37 से )
महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल : मीनाक्षी ( रात 9.37 से )
हॉकी
पुरूषों का पूल बी : भारत बनाम इंग्लैंड ( रात 8:30 से )
भारोत्तोलन
पुरूषों का 81 किलो : अजय सिंह ( दोपहर 2 बजे से )
महिलाओं का 71 किलो : हरजिंदर कौर ( रात 11 बजे से )
जूडो
पुरूषों का 66 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : जसलीन सिंह सैनी ( दोपहर 2:30 बजे से )
पुरूषों का 60 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : विजय कुमार यादव ( दोपहर 2:30 बजे से )
महिलाओं का 48 किलो क्वार्टर फाइनल : सुशीला देवी ( दोपहर 2:30 बजे से )
महिलाओं का 57 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : सुचिका टी ( दोपहर 2:30 बजे से )
स्क्वैश
महिला एकल क्वार्टर फाइनल : सुनयना कुरूविला ( दोपहर 4:30 बजे से )
महिला एकल क्वार्टर फाइनल : जोशना चिनप्पा ( शाम छह बजे से )
लॉन बॉल : महिला चार सेमीफाइनल ( 1 बजे से )