Sep 02, 2022 10:53 IST
सपा का किला बचाने मुलायम, अखिलेश और शिवपाल साथ निकले
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए प्रचार के लिए अखिलेश यादव के सामने चुनौती बेहद बड़ी है. अखिलेश यादव, अपने गढ़ और सपा का किला बचाने के लिए जब इटावा में प्रचार के लिए निकले तो उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल को भी साथ ले लिया. रथ में एक तरफ मुलायम सिंह यादव बैठे थे तो दूसरी ओर अखिलेश यादव. चाचा शिवपाल भी अखिलेश के रथ में सवार थे. तीनों नेता अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए नजर आए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है: CM Yogi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कहा कि कैराना, रामपुर और मऊ में उनके प्रत्याशी कौन हैं? सपा बैक डोर से उन्हीं माफियाओं को टिकट दे रही है और प्रदेश को दंगा, आतंक और भय की ओर ले जाना चाहती है. सीएम योगी ने कहा कि आप परेशान न हों प्रदेश में BJP की सरकार ही आ रही है. मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है. उन्होंने एक बार फिर दावा किया है कि सूबे में बीजेपी (BJP) की सरकार वापस आ रही है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
करहल में बेटे के लिए मुलायम सिंह ने मांगे वोट, कहा- मेरी भावना का मान रखना
उत्तर प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए वोट की अपील करने के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) करीब तीन साल बाद चुनावी मैदान में उतरे.
उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है. मैं विश्वास दिलाता हूं, आपको निराश नहीं करेंगे. मुलायम सिंह यादव ने अपील करते हुए कहा कि मेरी भावना का मान रखना और करहल से अखिलेश यादव को भारी मतों से जिताना.
Sep 02, 2022 10:53 IST
करहल में खिला दो कमल, पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा हो जाएगा साफ- अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने करहल में गुरुवार को एक जनसभा में कहा कि यहां पर कमल खिला दो तो पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐसा कहा था कि नामांकन के बाद मैं चुनाव प्रचार करने यहां नहीं आऊंगा. लेकिन मैं देख रहा था, इतनी उम्र होने के बावजूद मुलायम सिंह यादव को उन्होंने चुनाव प्रचार में उतार दिया.
उन्होंने कहा कि करहल के लोगों से मैं ये कहना चाहता हूं कि आप चाहते हो न कि यूपी में बीजेपी की 300 सीटों वाली सरकार बने. तो 300 सीटों का काम एक ही सीट कर सकती है. करहल में कमल खिला दो तो पूरे यूपी में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पंजाब के अबोहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, कांग्रेस को लिया निशाने पर
पंजाब के अबोहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली: पीएम ने कहा कि इतिहास गवाह है, कांग्रेस ने हमेशा किसानों को धोखा दिया है. स्वामिनाथन कमीशन की लंबे वक्त से लंबित कई मांगें रही जिन्हें पार्टी ने पूरा नहीं किया. वे झूठ पर झूठ बोलते रहे. केंद्र में जब हमारी सरकार बनी, हमने उन सिफारिशों को लागू किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पूर्व PM मनमोहन ने जारी किया वीडियो, कांग्रेस को वोट देने की अपील
यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में हो रहे चुनाव ( 5 State Elections in India ) के बीच अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Former PM Manmohan Singh ) ने पंजाब की जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है. Manmohan Singh ने एक वीडियो जारी कर पार्टी के लिए वोट की मांग की और कहा कि पंजाब में कांग्रेस ही किसानों ही खुशहाली ला सकती है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
गुरदासपुर में अरविंद केजरीवाल का रोड शो
पंजाब चुनाव 2022 : AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने गुरदासपुर के Fatehgarh Churian में रोड शो किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अमृतसर मेयर के बाद कुछ पार्षद भी कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल
पंजाब के अमतृसर से कांग्रेस पार्षद प्रियंका शर्मा, मंदीप आहूजा, गुरजीत कौर ने मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की. एक दिन पहले अमृतसर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने AAP जॉइन की थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भगवंत मान पियक्कड़ और अनपढ़ व्यक्ति हैं: चरणजीत सिंह चन्नी
बठिंडा में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि भगवंत मान (AAP के पंजाब CM कैंडिडेट) पियक्कड़ हैं और अनपढ़ व्यक्ति हैं. उन्होंने 12वीं क्लास 3 साल में पास की. हम पंजाब की कमान किसी ऐसे इंसान को कैसे सौंप सकते हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM मोदी बोले, उत्तर प्रदेश में बीजेपी होने का मतलब दंगाराज, माफियाराज से मुक्ति
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने प्रदेश में बीजेपी सरकार होने का फायदा समझाया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के होने का मतलब है, दंगाराज, माफियाराज और गुंडाराज पर नकेल और सभी त्योहारों को मनाने की आजादी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का मतलब है, बेटियों और औरतों की मनचलों से सुरक्षा. केंद्र सरकार की नीतियों का तेजी से लागू होना.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बाहरी लोग अफवाह फैला सकते हैं, सचेत कर रहा हूं- अखिलेश
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को कन्नौज के तिरवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में शतक बनाया है. कन्नौज का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि सातवें चरण तक उनके बूथों पर भूतों के अलावा कोई न जाए.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम आपको सचेत कर रहे हैं, बाहरी लोग अफवाह फैला सकते हैं. मैंने सुना है कि कन्नौज में बहुत कम लोग वर्दी छोड़कर आए हैं. इस डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है. वे (बीजेपी) लखीमपुर में अपने बुलडोजर क्यों नहीं चला रहे हैं?'
Sep 02, 2022 10:53 IST
नरेंद्र मोदी जैसे मेहमान को सीएम चन्नी ने की रोकने की कोशिश: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को फिरोजपुर में सभी विरोधी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में अगर कोई मेहमान आता है और वह भी नरेंद्र मोदी जैसा तो उनका स्वागत करने की जगह पंजाब के मुख्यमंत्री ने उनका रास्ता रोकने का काम किया, अकाली दल, आम आदमी पार्टी भी चुप रही.
Sep 02, 2022 10:53 IST
केजरीवाल ने कहा था, खालिस्तान का PM बनूंगा: कुमार विश्वास
पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं. उससे ठीक चार दिन पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी और अलगाववादियों का समर्थक होने की बात कही है. कुमार विश्वास ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि केजरीवाल ने एक बार कहा था कि वे या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बूटा मंडी पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
रविदास जयंती के मौके पर राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब में पार्टी सीएम फेस भगवंत मान बुधवार को जालंधर में बूटा मंडी पहुंचे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
वाराणसी के रविदास मंदिर में प्रियंका-राहुल ने बांटा लंगर
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे वाराणसी के रविदास मंदिर में लोगों को लंगर बांटते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बुधवार की है. इस दौरान उन्होंने बाद में वहीं बैठकर लंगर भी खाया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमृतसर में निकाला रोड शो
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को अमृतसर में रोड शो निकाला.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साधा निशाना
फरीदकोट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री के बारे में विचार करता हूं तो मुझे लगता है की ये ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनका नियंत्रण अपनी सरकार पर ही नहीं है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री की हालत, बिना सैनिकों वाले सेनापति के जैसी है. ऐसा लगता है जैसे इनको किसी का समर्थन प्राप्त नहीं है. कांग्रेस आपस में ही लड़ रही है. गांव बसा नहीं लुटेरे सक्रिय हो गए. यह हालत है कांग्रेस की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अखिलेश की सरकार में कट्टे और छर्रे बनते थे.. औरेया में गरजे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिबियापुर औरेया (Dibiyapur Auraiya) में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार (Yogi Aadityanath) की पांच साल की उपब्धियां गिनाईं और समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार पर हमला बोला. अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में यूपी में कट्टे और छर्रे बनते थे, लेकिन योगी सरकार में गोले बनते हैं जो पाकिस्तान पर चलने वाले हैं. शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव मोदी जी और योगी को मजबूत करने का चुनाव है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
SAD-BSP Manifesto: अकाली दल-बीएसपी ने जारी किया घोषणापत्र
शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए हैं. सुखबीर सिंह बादल ने कहा- अगर हमारी सरकार बनती है तो बुढापा पेंशन 1500 से बढ़ाकर 3100 करेंगे.
5 लाख मकान 5 साल में बनाएंगे.
10 लाख की मेडिकल इंश्योरेंस पूरे परिवार की होगी.
शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल का सिस्टम ठीक किया जाएगा
कांशीराम, बाबासाहेब के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाएंगे
माहोली में फिल्म सिटी बनाएंगे.