Feb 21, 2022 17:11 IST
बीजेपी की बदली भाषा, हारने लगी तो खिसिया गई...आतंकी कनेक्शन पर अखिलेश का पलटवार
अहमदाबाद ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकवादी के पिता को समाजवादी पार्टी का नेता बताकर भारतीय जनता पार्टी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरने में जुटी हुई है. वहीं अखिलेश यादव ने इस मामले पर जवाब देते हुए कहा, 'जनता ने जिनकी खड़ी कर दिया खटिया, उनके बयान हो गए हैं घटिया.' अखिलेश ने यह भी कहा कि चुनाव में हार देखकर आरोप लगाए जा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, ''ये जो तस्वीर दिखाते फिर रहे हैं हमारी, वे लोग हैं जो चुनाव हार चुके हैं.पहलवान कौन खिसियाता है जो हारने लगता है. आप बाबा जी की शक्ल देखिए 12 बज गए कि नहीं. अब तो गोरखपुर वाले गाना गाने लगे हैं. जब से पैदल पैदल हुए हैं, पहले कहते थे कि यहां से लड़ेंगे, वहां से लड़ेंगे. जनता ने कहां भेज दिया इन्हें. जनता ने अपने घर भेज दिया या नहीं. सुनने में आया है कि 11 तारीख का टिकट भी कटवा लिया है.''
Feb 21, 2022 13:49 IST
5 साल में बीजेपी ने क्या दिया? हरदोई में प्रियंका गांधी ने पूछा सवाल
उत्तर प्रदेश के हरदोई में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरते हुए पूछा, पिछले 5 वर्षों में भाजपा सरकार ने क्या लाभ दिया है? वे धर्म, पाकिस्तान और आतंकवाद के बारे में बात करते हैं, लेकिन बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के आतंक के बारे में बात नहीं करेंगे. लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं और वे हमारे दिमाग को धर्म और पाकिस्तान की ओर मोड़ते हैं.
Feb 21, 2022 12:34 IST
‘बेटा सो जा नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा…’ यूपी में केजरीवाल ने साधा भ्रष्टाचारियों पर निशाना
केजरीवाल ने कहा, ‘आतंकवादी दो तरह के होते हैं, एक वो जो जनता को डराता है और दूसरा वो जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. मैं वो आतंकवादी हूं जो भ्रष्टाचारियों को डराता हूं. शोले पिक्चर का एक डायलॉग है न, जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है बेटा सो जा नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा.’
Feb 21, 2022 11:46 IST
अखिलेश पहनते हैं जाति और धर्म वाला चश्मा: शाह
सोमवार को सीतापुर पहुंचे अमित शाह ने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा, मैं चश्मा पहन रहा हूं, स्पष्ट रूप से देख सकता हूं, अखिलेश बाबू भी धर्म और जाति के चश्मे पहनते हैं. अमित शाह ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में चुनाव के तीन फेज समाप्त हो गए हैं, चौथा फेज 23 फरवरी को है. पहले तीन फेज के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है, कांग्रेस पार्टी दिखाई नहीं पड़ रही है.''
Feb 21, 2022 10:51 IST
सपा-बसपा के शासन में आतंकवाद और दंगा का केंद्र माना जाता था यूपी- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने सीतापुर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के तीन फेज समाप्त हो गए हैं, चौथा फेज 23 फरवरी को है. पहले तीन फेज के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है, कांग्रेस पार्टी दिखाई नहीं पड़ रही है. केवल और केवल भाजपा और कमल निशान का झंडा बुलंद है. विपक्ष के नेता आपके पास आएंगे. जाति की, धर्म की, अगड़े की, पिछड़े की बात करेंगे, लेकिन आपको इन सबसे ऊपर उठकर, मन में भारत माता की तस्वीर को याद करके, कमल के निशान पर वोट करना है. सपा-बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश आतंकवाद और दंगा का केंद्र माना जाता था. सपा-बसपा को सिर्फ अपनी जाति दिखाई पड़ती थी. केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी की सबका साथ, सबका विकास की राजनीति ही उत्तर प्रदेश का भला कर सकती है.

Feb 21, 2022 10:46 IST
कोरोना काल का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
कोरोना काल का जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा कि लोगों को ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की किल्लत का सामना करना पड़ा था. उस कालखंड में लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया. आगे कहा गया कि लॉकडाउन की वजह से लोग परेशान हुए, मीलों पैदल चलकर अपने घर पहुंचने की पीड़ा झेली, मगर मोदी-योगी सरकार ने एक गैर-जिम्मेदार सरकार का परिचय देते हुए लोगों की तकलीफों के बावजूद मुंह मोड़े रखा और आंख भी बंद कर लीं.

Feb 21, 2022 06:20 IST
UP Election 2022: मौलाना कल्बे जवाद ने भाजपा के लिए की अपील, बोले- जो दंगे-फसाद रोक सके, उसे दें वोट
वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने जनता से उस पार्टी को वोट देने की अपील की है जो दंगा-फसाद रोकने में सक्षम हो. रविवार को वायरल हुए वीडियो में मौलाना जवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. योगी सरकार की तारीफ करते हुए मौलाना जवाद ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिया कौम की काफी मदद की है. ऐसे में हमें उन्हें वोट करना चाहिए, जिसने हमारी मदद की है.

Feb 21, 2022 05:35 IST
UP Election 2022: शिवपाल और डिंपल समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक, SP ने भेजी 30 लोगों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 30 लोगों की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बाकी बचे चरणों में चुनाव प्रचार के लिए शिवपाल सिंह यादव और डिंपल यादव को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. चुनाव आयोग को भेजी गई लिस्ट में 30 लोगों के नाम शामिल है. इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरन मय नंदा, रामगोपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं.

Feb 21, 2022 05:10 IST
UP Election 2022: सिराथू बन गई है वीआईपी सीट, हर घर में एक व्यक्ति को रोजगार देंगे: केशव प्रसाद मौर्
उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM और सिराथू विधानसभा से प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सिराथू की चर्चा सिराथू में ही नहीं अब पूरे प्रदेश में होने लगी है. सिराथू वीआईपी सीट मानी जा रही है. उन्होंने कहा कि सिराथू में हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा. केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा कि सरकारी बसों में 60 साल से ऊपर की महिलाओं का टिकट नहीं लगेगा.

Feb 21, 2022 05:05 IST
UP Assembly Election 2022: चौथे चरण के लिए आज रैलियों का रेला, अमित शाह, योगी,अखिलेश, मायावती और प्र
चौथे चरण के लिए बीजेपी ने राज्य में अपनी पूरी टीम उतार दी है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह चौथे चरण के मतदान के लिए आज 5 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ तीन जिलों हरदोई, रायबरेली, लखनऊ में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज हरदोई, रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी में जनसभा करेंगे तो बीएसपी अध्यक्ष मायावती का भी प्रयागराज के केपी इंटर कॉलेज ग्राउंड में रैली है.वहीं, कांग्रेस महासचिव और यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल का भी आज प्रदेश में चुनाव प्रचार है