Sep 02, 2022 10:53 IST
इंडिगो विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की खबर है. एक यात्री ने बम होने का दावा किया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राष्ट्रपति चुनाव: द्रौपदी मुर्मू को 64 फीसदी वोट मिले
राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को 64 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं यशवंत सिन्हा को 36 फीसदी मत मिले. द्रौपदी मुर्मू को केरल से उनको सबसे कम वोट मिले. दूसरी तरफ यशवंत सिन्हा को आंध्र प्रदेश, नागालैंड और सिक्कम से वोट नहीं मिला.राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती कुल चार राउंड में हुई. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4754 वोट पड़े थे. गिनती के वक्त 4701 वोट वैध और 53 अमान्य पाये गए. कुल वोटों की वैल्यू 528491 थी. इसमें से द्रौपदी मुर्मू को कुल 2824 वोट मिले. इनकी वैल्यू 676803 थी. वहीं यशवंत सिन्हा को I877 वोट मिले. जिनकी वैल्यू 380177 रही.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Asia Cup 2022: यूएई में खेला जाएगा एशिया कप, गांगुली ने किया ऐलान
एशिया कप 2022 का आयोजन अब यूएई में किया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद इस बात की जानकारी दी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
KL Rahul Covid Positive: केएल राहुल हुए कोरोना संक्रमित, टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार (22 जुलाई 2022) से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की आगामी टी20 श्रृंखला के लिए उनका चयन किया गया था और उनकी वापसी की उम्मीदें थीं. केएल राहुल के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्पति बनने की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में द्रौपदी मुर्मू के घर पहुंच चुके हैं. उन्होंने मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी. मोदी ने मुर्मू की जीत पर ट्वीट भी किएय उन्होंने लिखा कि भारत ने इतिहास रच दिया है. जिस वक्त भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब भारत की बेटी जो कि अदिवासी समुदाय से आती हैं उनको राष्ट्रपति चुना गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Presidential election: देश को मिली पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति
एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. तीसरे राउंड की गिनती में ही उन्होंने राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 50 फीसदी वोट पा लिये हैं. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बड़े अंतर से हरा दिया है. अभी एक राउंड वोटों की गिनती बची है, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता है. द्रौपदी मुर्मू देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बीजेपी का दावा- विपक्ष के 17 सांसदों ने किया क्रॉस वोट
बीजेपी सूत्रों ने कहा है कि उनका अनुमान था कि 523 सांसदों ने मुर्मू को वोट किया है. लेकिन मुर्मू को पहले चरण में 540 वोट मिले हैं. ऐसे में बीजेपी का दावा है कि विपक्ष के 17 सांसदों ने उनके फेवर में वोट किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Presidential election Result: दूसरे राउंड की गिनती पूरी, द्रौपदी मुर्मू को बढ़त
राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गई है. 10 राज्यों के वोटों की गिनती दूसरे राउंड में हुई. इस राउंड में मुर्मू को 1138 में से 809 वोट मिले. वहीं यशवंत सिन्हा को 329 वोट मिले. कुल वोटों की बात करें तो 1349 वोट मिले हैं. वहीं यशवंत सिन्हा को अबतक 537 वोट मिले हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
केजरीवाल नहीं जा पाएंगे सिंगापुर, एलजी ने नहीं दी मंजूरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंगापुर नहीं जा पाएंगे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल को सिंगापुर दौरे के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. एलजी ऑफिस ने कहा है कि यह मेयरों का सम्मेलन है. केजरीवाल को एक अगस्त को सिंगापुर में कार्यक्रम में शामिल होना था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ज्ञानवापी केस: अक्टूबर के पहले हफ्ते में अगली सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में अब सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में सुनवाई करेगा. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि अभी उस मामले में निचली अदालत में सुनवाई चल रही है, इसलिए इस पर हम अभी सुनवाई नहीं करेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सोनिया गांधी से ED की आज की पूछताछ खत्म
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म हो गई है. उनसे नेशनल हेराल्ड केस में करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई. सोनिया से पूछताछ को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ईडी के खिलाफ संसद से सड़क पर प्रदर्शन किया. सोनिया को 25 जुलाई को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रायसीना हिल्स की रेस में द्रौपदी मुर्मू आगे, पहले राउंड में मिले 540 वोट
राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों के वोटों की गिनती पूरी हो गई है. सांसदों के कुल पड़े 748 वोट में मुर्मू को 540 वोट मिले हैं. जबकि यशवंत सिन्हा को 208 वोट मिले हैं. 15 सांसदों को वोट इनवैलिड हो गए हैं. मुर्मू को मिले सांसदों के वोट की कुल वैल्यू 3,78,000 है. जबकि सिन्हा को मिले वोट की वैल्यू 1,45,600 है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Dairy Products Price hike: सरकार पर अखिलेश का तंज, अब 'दूधो नहाओ' जैसे मुहावरों पर भी GST लगेगा?
डेयरी प्रोडक्टों के मंहगे होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट किया कि जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले बीजेपी सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है. उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या कि अब क्या दूधो नहाओ जैसे मुहावरों पर भी GST लगेगा?
Sep 02, 2022 10:53 IST
National Herald case: कांग्रेस का आक्रोश...कहीं सड़क जाम, कहीं आगजनी, कहीं नारेबाजी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन उग्र हो गया. बेंगलुरू में नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार में आग लगा दी. दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर 3 ट्रेनें रोकी गईं. दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सोनिया गांधी के खिलाफ ED एक्शन के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन तेज
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, अजय माकन, अशोक गहलोत और अन्य को हिरासत में लिया गया. तो नागपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Presidential Election Result: देश को मिलेगा नया राष्ट्रपति, वोटों की गिनती जारी
आज देश का नया राष्ट्रपति चुना जाएगा. 18 जुलाई राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती जारी है और शाम तक नतीजे आने की संभावना है. संसद भवन में मतों की गिनती की जा रही है. माना जा रहा है कि आंकड़े पक्ष में होने के चलते एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
National Herald case: सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ संसद से सड़क तक प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की की खबर है. वहीं दिल्ली, पटना, राजस्थान समेत कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
National Herald case: ED दफ्तर में सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, बातचीत की हो रही पूरी रिकॉर्डिंग
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED ने पूछताछ शुरू कर दी है. ED ने सबसे पहले सोनिया गांधी से उनकी सेहत के बारे में पूछा. सोनिया गांधी से असिस्टेंड डायरेक्टर के स्तर के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ की पूरी रिकॉर्डिंग हो रही है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Sri lanka: रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ
रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है. बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव में 134 वोट हासिल कर रानिल विक्रमसिंघे देश के नए राष्ट्रपति बन गए. त्रिकोणीय मुकाबले में रानिल विक्रमसिंघे ने दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमारा को शिकस्त दे जीत दर्ज की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Cloud burst: डोडा और बारामुला में बादल फटने से 13 भवन बहे, जम्मू-श्रीनगर हाईवे छह घंटे ठप
बुधवार को जम्मू में भारी बारिश के बीच डोडा और बारामुला जिले में बादल फटने से कई इमारतें ढह गईं. डोडा में सैलाब प्रभावित इलाके में राहत कार्य चलाया जा रहा है. एसडीएम ने बताया कि प्रभावित लोगों को रेडक्रॉस की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की गई है. वहीं भारी बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे छह घंटे तक बंद रहा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
INS Vikramaditya Fire: समुद्र में ट्रायल के दौरान एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग
भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. बुधवार को कर्नाटक के कारवार बंदरगाह के करीब अरब सागर में ट्रायल के दौरान विक्रमादित्य में आग लग गई. हालांकि, आग को जल्द बुझा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पिछले तीन सालों में विक्रमादित्य पर ये तीसरी आग की घटना है और अब इस मामले में जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पंजाब CM भगवंत मान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती, पेट दर्द की शिकायत के बाद हुए एडमिट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. खबरों के मुताबिक, पेट दर्द की शिकायत के बाद बुधवार देर रात सीएम को अस्पताल लाया गया था. कहा जा रहा है कि भगवंत मान की बुधवार को कुछ जांच हुई थीं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है और वो अभी अस्पताल में कुछ और दिन रह सकते हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Gyanvapi Masjid Case: काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद पर SC में सुनवाई आज
काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्ज़िद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. यह मामला जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, सूर्य कांत और पी एस नरसिम्हा की विशेष बेंच के पास सुनवाई के लिए लगा है. मुख्य मामले के साथ मस्ज़िद परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा की अनुमति मांगने वाली नई याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में पूरे मामले की आखिरी सुनवाई 20 मई को हुई थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Nagaland Firing Case: सेना के 31 जवानों को राहत, नागालैंड की कोर्ट में चल रहे हत्या के मुकदमे पर SC
नागालैंड के मॉन जिला अदालत में सेना के 31 जवानों के खिलाफ चल रहे हत्या के मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. 21 पैरा स्पेशल फोर्स के इन जवानों के खिलाफ नागालैंड पुलिस ने 6 लोगों की हत्या का आरोप लगाते हुए चार्जशीट दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नागालैंड में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट, 1958 लागू है. ऐसे में बिना केंद्र सरकार की सहमति के सैन्य बलों के लोगों के खिलाफ न मुकदमा दर्ज किया जा सकता है, न कोई दूसरी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.