Sep 02, 2022 10:53 IST
सोनिया गांधी को ED ने बुधवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया
नेशनल हेराल्ड(National Herald Case) अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार को एक बार फिर से ईडी ने पूछताछ की. एजेंसी ने सोनिया से करीब छह घंटे तक सवाल किए. उन्हें बुधवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
SSC teachers recruitment scam: ED ने टीएमसी के MLA माणिक भट्टाचार्य को किया तलब
पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में ईडी ने अब टीएमसी के MLA माणिक भट्टाचार्य को तलब कर लिया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था. साथ ही उनकी करीबी अर्पिता के घर से 21 करोड़ मिलने के बाद उन्हें भी अरेस्ट कर लिया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मॉनसून सत्र का सातवां दिन, सदन में विपक्ष का हंगामा,19 सांसद एक हफ्ते के लिए सस्पेंड
मॉनसून सत्र में महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के चलते 19 सांसदों को राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तीन घंटे की पूछताछ के बाद सोनिया गांधी लंच के लिए निकलीं
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी ने ED पूछताछ कर रही है.आज दूसरा दिन है जब ED ने सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया.सोनिया से अभी तक 3 घंटे पूछताछ हो चुकी है और वो लंच के लिए निकलीं हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
लखीमपुर हिंसा: जेल में ही रहेंगे आरोपी आशीष मिश्रा, हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड मामले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि रिकॉर्ड पर उपलब्ध तथ्यों को देखते हुए, आशीष मिश्रा को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता. आशीष पर उन पर तिकुनिया में चार किसानों को कुचल कर मारने का आरोप है. गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में पिछले साल 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ED दफ्तर में सोनिया गांधी से पूछताछ...विरोध में धरने पर बैठे राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से दूसरी बार ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं. विरोध में विजय चौक पर धरने पर बैठे राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है. राहुल गांधी को अकेले बस में ले जाया गया, उन्हें किंग्सवे कैंप पुलिस लाइंस ले जाया गया है. अजय माकन और सचिन पायलट भी हिरासत में लिए गए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ED की कार्रवाई को लेकर संबित पात्रा का विपक्ष पर हमला...कहा- जहां भ्रष्टाचार, वहां जांच
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में बीजेपी पार्टी की जीरो टॉलरेंस है. सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरीके का माहौल कांग्रेस बना रही है पूरा देश देख रहा है. विपक्ष के पास मुद्दों की कमी है. कांग्रेस नहीं चाहती कि उसके खिलाफ जांच हो.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Bihar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले चार दिनों से उन्हे बुखार था, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल वो आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोरगोहाईं का आरोप, कहा- 'मेरे साथ हो रहा है हैरेसमेंट
टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहाईं ने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सोमवार को मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. लवलीना बोरगोहाईं ने ट्वीट कर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बड़े अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है और इस वजह से राष्ट्रमंडल खेलों की उनकी तैयारी को नुकसान हो रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Recession: बड़े देशों पर पड़ेगी मंदी की मार! बाइडन बोले- हम मंदी के दौर में नहीं जा रहे
महंगाई के मोर्चे पर लगातार बढ़ रही चुनौती को लेकर दुनिया के ज्यादातर देश चिंतित हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दावा किया है कि अमेरिका में मंदी का दौर नहीं आने जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, "मेरे विचार में, हम अभी मंदी के दौर में नहीं जा रहे हैं, अमेरिका में बेरोजगारी दर अभी भी इतिहास में सबसे कम है. हम अभी भी खुद को निवेश करने वाले लोगों के साथ पाते हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Weather Today: दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार
आज दिल्ली-NCR समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में भी आज हल्की बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने वाला है. वहीं मध्य प्रदेश , राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने अनुमान है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Gujarat: शराबबंदी वाले गुजरात में काल बनी जहरीली शराब, 19 की मौत, कई पहुंचे अस्पताल
गुजरात के बोटाड में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. जबकि कईयों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी के अलावा गुजरात एटीएस ने भी अलग-अलग एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में 10 लोगो को डिटेन किया गया है और पूछताछ जारी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
SC ने लंबित आवेदनों पर यूपी सरकार को फटकार लगाई, कहा-हम एक साथ सबको दे देंगे जमानत
एक दशक से अधिक समय से जेल में बंद कैदियों की जमानत पर विचार करने में उत्तर प्रदेश की विफलता पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी दिखाई, सोमवार को कोर्ट ने कहा कि अगर आप लंबित आवेदनों पर विचार करने में विफल रहते हैं तो हम 'जमानत देने के एक साथ कई आदेश पारित कर देंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
UPA सरकार ने मोदी और शाह को एजेंसियों के जरिए कभी समन नहीं किया- कांग्रेस
मंगलवार को सोनिया गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाया. दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने गुजरात दंगों के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से हुई पूछताछ को लेकर कहा कि, सच यह है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने SIT का गठन किया था, जिसने नरेंद्र मोदी को तलब किया था. इसमें यूपीए की कोई भूमिका नहीं थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
'ममता के मंत्री' पार्थ चटर्जी और अर्पिता को राहत नहीं, 3 अगस्त तक ED कस्टडी में भेजा गया
टीचर भर्ती घोटाले में फंसे पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को सोमवार को PMLA कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद पार्थ और अर्पिता को 3 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है. ईडी का ये भी कहना है कि अर्पिता ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि कैश पार्थ चटर्जी का है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Kargil Vijay Diwas: युद्ध में पाकिस्तान से जीत और वीर जवानों की जांबाजी की निशानी
आज करगिल विजय दिवस के मौके पर देशभर में जांबाज शहीदों को याद किया जा रहा है, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान कर करगिल से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ा था. 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए और सैनिकों को करगिल से खदेड़ दिया था. दोनों देशों के बीच 1999 में लड़े गए युद्ध को जीतने की याद में हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. आज का दिन 'ऑपरेशन विजय' की सफलता का प्रतीक माना जाता है.