Jul 01, 2024 14:16 IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने बोले
संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा, ''मैं राहुल गांधी के बयान की घोर भर्त्सना करता हूं, उनके माध्यम से पूरे हिंदू समाज लज्जित हुआ है... लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी कुंचित मानसिकता का प्रतीक है...उन्हें नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए...कांग्रेस पार्टी को इस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।"
Jul 01, 2024 13:42 IST
शांभवी चौधरी ने उठाई विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठाई
एलजेपीआर सांसद शांभवी चौधरी ने संसद में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई. शांभवी ने कहा कि हम प्रधानमंत्रीजी से अपील करना चाहेंगे कि इसके लिए नीति आयोग में कुछ बदलाव करने हों तो वो भी करें जिससे बिहार को आगे आने का मौका मिले.
Jul 01, 2024 13:39 IST
संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी बोले
संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वे अपरिपक्व हैं और संसद में उनका भाषण झूठ का पुलिंदे है। जिस तरह से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताने की चेष्टा की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है...विपक्ष के नेता के पद की एक गरिमा होती है वे उस गरिमा के विपरीत आचरण कर रहे हैं...''
Jul 01, 2024 13:39 IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ बोले
लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बोले उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उनका बयान बचकाने से उभर नहीं पाया है...हिन्दू भारत का मूल समाज है। भारत की आत्मा है। हिन्दू जाति या सांप्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है। राहुल गांधी के इस बयान ने हिन्दुओं पर टिप्पणी की हैं वो सत्य से परे, भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने वाला है। उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए...मैं राहुल गांधी के इस वक्तव्य की निंदा करता हूं"
Jul 01, 2024 12:12 IST
भाजपा संसाद कंगना रनौत,राहुल गांधी के बयान पर बोलीं
संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है, ''मैंने कहा, राहुल गांधी ने एक अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन अभिनय किया क्योंकि उन्होंने हमारे सभी देवी-देवताओं को कांग्रेस का ब्रांड एंबेसडर बना दिया.'' भगवान शिव का आशीर्वाद कांग्रेस के हाथ में है, ये उनके बयान हैं, ये उनका भाषण था, इसलिए हम पहले ही हंस रहे थे... मुझे लगता है कि उन्हें अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए...''
Jul 01, 2024 12:07 IST
राहुल गांधी के संबोधन पर अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बोलीं
राहुल गांधी के संबोधन पर अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "उन्हें जो ठीक लगा उन्होंने वो बोला...किसानों की मांग सरकार ने आज तक पूरी नहीं की। किसानों की जान गई, उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला। किसानों के मुद्दे पर मैं उनसे(राहुल गांधी) सहमत थी..."
Jul 01, 2024 11:44 IST
मानहानि मामले में मेधा पाटकर को पांच महीने की सजा सुनाई गई
साकेत कोर्ट ने मानहानि मामले में मेधा पाटकर को 5 महीने की सज़ा सुनाई. कोर्ट ने मेधा पाटकर पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया, जुर्माना की राशि वीके सक्सेना को देने का निर्देश दिया.
Jul 01, 2024 11:21 IST
राहुल गांधी के बयान पर प्रियंका गांधी ने दी सफाई
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने(राहुल गांधी) स्पष्ट बोला है, उन्होंने भाजपा के बारे में बोला है, भाजपा के नेताओं के बारे में बोला है।"
Jul 01, 2024 10:40 IST
NEET पेपर लीक पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "NEET के छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में सालों-साल लगा देते हैं। उनके परिवार उन्हें आर्थिक और भावनात्मक रूप से सहयोग करते हैं और सच्चाई यह है कि आज नीट के छात्र परीक्षा पर विश्वास नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह परीक्षा अमीर लोगों के लिए है, मेधावी लोगों के लिए नहीं। मैं कई NEET छात्रों से मिला हूं। उनमें से हर एक ने मुझसे कहा कि यह परीक्षा अमीर लोगों के लिए कोटा बनाने और सिस्टम में उनके लिए रास्ता बनाने के लिए बनाई गई है और गरीब छात्रों की मदद करने के लिए नहीं बनाई गई है...."
Jul 01, 2024 10:03 IST
दिल्ली में बरसात के जलजमाव पर बोले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा ने कहा, "दिल्ली में लगभग 696 पंप हैं जो बारिश के पानी को बाहर निकालने का काम करते हैं। उस दिन(28 जून) 400 पंप काम नहीं कर रहे थे... आज भी 300 से अधिक पंप काम करने की स्थिति में नहीं हैं... वे पंप इसलिए काम नहीं कर रहे थे क्योंकि उसमें डीज़ल नहीं था... दिल्ली सरकार के जितने मंत्री और विधायक हैं या तो वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं या फिर उनका काम चापलूसी करना और तिहाड़ जेल के चक्कर लगाना है। इन्हें दिल्ली की जनता से कोई लेना-देना नहीं है... दिल्ली सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए..."
Jul 01, 2024 09:57 IST
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संबोधन पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "चुनाव समाप्त हो गया परंतु कांग्रेस का हिंदुओं के प्रति नफरत फैलाने का काम और एजेंडा आज भी जारी है और अब तो लोकतंत्र के मंदिर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी स्वयं इस काम को कर रहे हैं... क्या किसी और धर्म के प्रति इस तरह की बातें की जाएंगी?... 99 सीटें क्या आ गईं इस प्रकार से हिंदुओं का अपमान किया जाएगा?..."
Jul 01, 2024 09:56 IST
भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
BJP ने महाराष्ट्र विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की पंकजा मुंडे को भी MLC चुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया
Jul 01, 2024 09:46 IST
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हमलावर
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है...अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है.... हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय ख़त्म करने की बात की है...लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं..."
Jul 01, 2024 09:38 IST
PM Modi का राहुल पर पलटवार ' संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए”'
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।”
Jul 01, 2024 09:07 IST
लोकसभा में सदन का माहौल गरम, पीएम मोदी ने राहुल गांधी को रोका
लोकसभा में सदन का माहौल गरम, पीएम मोदी ने राहुल गांधी को रोका
Jul 01, 2024 08:53 IST
संसद में राहुल गांधी ने दिखाई भगवान शिव की तस्वीर, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
संसद में राहुल गांधी ने दिखाई भगवान शिव की तस्वीर, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
Jul 01, 2024 08:42 IST
164 वर्षों के बाद भारत में आपराधिक कानूनों में इतना बड़ा बदलाव- एन. बीरेन सिंह
तीन नए आपराधिक कानूनों पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "राज्य सरकार और मणिपुर के लोगों की ओर से हम 164 वर्षों के बाद भारत में आपराधिक कानूनों में इतना बड़ा बदलाव लाने के लिए वास्तव में पीएम मोदी की सराहना करते हैं. मॉब लिंचिंग के खिलाफ कुछ अच्छे बिंदु हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण हैं. यह व्यापक रूप से है मणिपुर में लागू है क्योंकि ऐसी घटनाएं हमारे अपने राज्य सहित देश के कई हिस्सों में हो रही हैं..."
Jul 01, 2024 07:50 IST
असम के सीएम को पीएम मोदी ने किया फोन, ली बाढ़ की जानकारी
भारी बारिश के बाद असम में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को फोन कर राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. सीएम ने ट्वीट किया, "मैंने उन्हें समझाया कि अरुणाचल प्रदेश और हमारे ऊपरी असम जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण असम इस साल बाढ़ की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. मैंने उन्हें राज्य सरकार द्वारा किए गए राहत उपायों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने मुझे संकट की इस घड़ी में भारत सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.”
Jul 01, 2024 07:42 IST
ब्रह्मपुत्र नदी के जल स्तर में वृद्धि, डिब्रूगढ़ शहर में अत्यधिक जलभराव
डिब्रूगढ़ (असम): लगातार 6 दिनों की बारिश और ब्रह्मपुत्र नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद डिब्रूगढ़ शहर में अत्यधिक जलभराव देखा गया. उधर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित गुजरात और बिहार में भी भारी बारिश से कई शहरों में जलभराव कि स्थिति पैदा हो गई.
Jul 01, 2024 07:44 IST
तीन नए आपराधिक कानून पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान?
देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "इन्हें अंग्रेजों के जमाने का कानून चलेगा. लेकिन अपने देश में बने हुए कानून जो कि पूरी चर्चा के साथ बनाया गया है. इसमें कई प्रावधान जुड़े गए हैं."
Jul 01, 2024 07:46 IST
बीजेपी के निशाने पर टीएमसी सरकार, पिटाई का वीडियो वायरल होने पर साधा निशाना
बंगाल में महिला की पिटाई के मुद्दे पर बीजेपी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "बंगाल से लगातार महिला उत्पीड़न की वीडियो सामने आ रही हैं... ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को जंगल राज बना रखा है."
Jul 01, 2024 06:38 IST
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, "लोकतंत्र में अहंकारी नारों की जगह नहीं"
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अहम बयान दिया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकतंत्र में अहंकारी नारों की जगह नहीं है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "राष्ट्रपति संसद का सबसे अहम हिस्सा हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। इस साल राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण 31 जनवरी और दूसरा 27 जून को हुआ था. पहला अभिभाषण चुनावी और दूसरा उसकी कॉपी थी। राष्ट्रपति के अभिभाषण में न तो कोई विजन और न ही कोई दिशा था. उनके अभिभाषण में दलित, अल्पसंख्यक वर्ग और पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं था...."
Jul 01, 2024 06:34 IST
CBI की गिरफ्तारी को केजरीवाल ने हाई कोर्ट में दी चुनौती
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया. उन्होंने ट्रायल कोर्ट के 26 जून के आदेश को भी चुनौती दी है, जिसमें उन्हें 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर सीबीआई को भेजा गया था.
Jul 01, 2024 06:30 IST
राहुल गांधी की ओर से नीट पर चर्चा की मांग को लेकर राजनाथ सिंह ने दिया जवाब
राहुल गांधी की नीट पर चर्चा की मांग को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, "संसद की कार्यवाही कुछ नियमों और परंपराओं के आधार पर चलती है... मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि आप जिस भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं उस पर चर्चा करें लेकिन एक बार राष्ट्रपति से संबंधित जो धन्यवाद प्रस्ताव है उसको पारित करने के बाद ही करें."
Jul 01, 2024 06:19 IST
नए आपराधिक कानून से पूरे देशवासियों पर शिकंजा कसने की तैयारी - सांसद डिंपल यादव
तीन नए आपराधिक कानूनों पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "यह कानून बहुत गलत तरीके से संसद में पास किए गए हैं. इन कानूनों पर कोई चर्चा नहीं है... अगर कोई विदेशों में भी अपने अधिकारों को लेकर विरोध करता है तो उन पर भी ये कानून लागू होंगे. कहीं न कहीं यह कानून पूरे देशवासियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है."
Jul 01, 2024 06:07 IST
लोकसभा में टी20 विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को दी गई बधाई
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सदन ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने पर क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम इंडिया को बधाई दी.
Jul 01, 2024 06:00 IST
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की सदन में नीट पर चर्चा की मांग
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में नीट पर चर्चा की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने यह मांग करते हुए कहा है कि धन्यवाद प्रस्ताव के बाद एक दिन नीट परीक्षा पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए. बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी संदन में नीट पर चर्चा कर देश के छात्रों को साफ संदेश देने का मुद्दा उठाया था. हालांकि तब स्पीकर ओम बिड़ला ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमति नहीं दी थी.
Jul 01, 2024 05:49 IST
जांच एजेंसी के गलत इस्तेमाल के खिलाफ संसद भवन के गेट पर विपक्ष का प्रदर्शन
लोकसभा सत्र में सोमवार की कार्यवाही शुरू विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष का यह विरोध प्रदर्शन केंद्रीय जांच एजेंसी के गलत इस्तेमाल के खिलाफ था. इस दौरान विपक्षी सांसद संसद भवन के गेट पर एकट्ठा हुए और हाथों में प्लेकार्ड लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगए.
Jul 01, 2024 05:05 IST
डिप्टी स्पीकर बनेंगे अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद? AAP ने किया समर्थन
लोकसभा में स्पीकर के चुनाव के बाद अब डिप्टी स्पीकर पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. विपक्ष की ओर से अयोध्या से लोकसभा चुनाव जीत कर आए सपा सांसद अवधेश प्रसाद आगे किए जाने की बात कही जा रही है. कुछ विपक्षी पार्टियों की इस मांग का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन कर दिया है. इससे पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी गैर कांग्रेसी डिप्टी स्पीकर बनाए जाने की मांग की थी. हालांकि इस मुद्दे पर अभी विपक्ष की ओर से औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.
Jul 01, 2024 04:56 IST
ये कानून इस देश में पुलिस राज की स्थापना करेंगे- सांसद मनीष तिवारी
तीन नए आपराधिक कानूनों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "...ये कानून इस देश में पुलिस राज की स्थापना करेंगे. ये आज से दो सामानांतर फौजदारी की प्रणालियों को जन्म देंगे. 30 जून 2024 की रात 12 बजे तक जो फौजदारी के मुकदमे लिखे गए हैं और अदालतों के संज्ञान में हैं, उन पर पुराने कानूनों के तहत कार्रवाई होगी. जो मामले 30 जून के बाद दर्ज किए जाएंगे उसमें नए कानून के तहत कार्रवाई होगी. भारत की जो न्यायिक प्रणाली है उसमें 3.4 करोड़ मामले लंबित हैं जिसमें से अधिकतर फौजदारी के मुकदमे हैं इसलिए इससे एक बहुत बड़ा संकट आने वाला है... इन कानूनों को संसद के समक्ष दोबारा रख कर एक संयुक्त संसदीय समिति के सामने भेजने के बाद फिर क्रियान्वयन के लिए भेजा जाना चाहिए..."
Jul 01, 2024 04:26 IST
महंगाई की मार के बीच राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 30 रूपये की कटौती
सोमवार से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट आई है और ये 31 रुपये तक सस्ता हो गया है. महीने की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती का फैसला किया. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती, जानें आपके शहर में क्या है रेट
Jul 01, 2024 04:09 IST
भरतीया न्याय संहिता के तहत दिल्ली में दर्ज हुई पहली FIR, स्ट्रीट वेंडर के खिलाफ हुई कार्रवाई
देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद दिल्ली में भरतीया न्याय संहिता के तहत पहली FIR दर्ज की गई है. इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा स्ट्रीट वेंडर के खिलाफ हुई कार्रवाई की गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के कमला मार्केट थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023 के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे तंबाकू की बिक्री करने पर रेहड़ी-पटरी वाले शख्स के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है.
Jul 01, 2024 04:09 IST
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को गार्ड ऑफ ऑनर मिला
दिल्ली सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को गार्ड ऑफ ऑनर मिला. उन्होंने कल 30 जून को जनरल मनोज पांडे से सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.
Jul 01, 2024 02:55 IST
सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर दिए निर्देश, किन चीजों पर लगाया बैन?
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया.
Jul 01, 2024 02:54 IST
NEET पेपर लीक मामले में CBI की पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार बदल रहे बयान
NEET पेपर लीक मामले में हर गुजरते दिन के साथ नया मोड़ जुड़ता जा रहा है. रविवार को CBI ने जब 13 आरोपियों से 3 घंटे तक पूछताछ की तो सामने आया कि आरोप लगातार अपना बयान बदल रहे थे. बता दें कि रविवार को CBI ने पटना की बेऊर जेल में 13 आरोपियों से तकरीबन 3 घंटे तक पूछताछ की. खबर है कि आमने-सामने बैठाकर हुई इस पूछताछ में आरोपी बार-बार बयान बदलते रहे.
Jul 01, 2024 02:35 IST
पश्चिमी तुर्किये में एक टैंक में विस्फोट से पांच लोगों की मौत, 63 घायल
तुर्किये के पश्चिमी शहर इजमीर में रविवार को एक रेस्तरां में एक टैंक में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह दुर्घटना कैद हुई. विस्फोट से सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास की इमारतों को भी मामूली क्षति पहुंची है.
Jul 01, 2024 02:28 IST
होटल में बंद हैं भारतीय खिलाड़ी? वतन वापसी के लिए BCCI भेजेगा चार्टर्ड प्लेन!
T20 वर्ल्ड कप जीतने के भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बारबाडोस के होटल में बंद हैं. दरअसल, यहां चक्रवाती तूफान हरिकेन बेरिल की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. जिसकी वजह से बारबाडोस कर्फ्यू जैसे हालात पैदा होने की खबर है. यही वजह है कि बारबाडोस एयरपोर्ट भी एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचना था. ऐसे में अब ये खिलाड़ी एयरपोर्ट शुरू होते ही सीधे अपने वतन लौटेंगे.
Jul 01, 2024 02:08 IST
देशभर में आज से लागू हो रहा है नया आपराधिक कानून
देशभर में आज से नया आपराधिक कानून लागू हो रहा है. इसे साल 2023 में संसद से पास किया गया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन के जरिए 1 जुलाई 2024 से इस कानून को लागू करने के निर्देश दिया था.