Sep 02, 2022 10:53 IST
'भारत में अल्पसंख्यक फल-फूल रहे हैं': पीएम मोदी ने भेदभाव के आरोपों को खारिज किया
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ धार्मिक भेदभाव को लेकर अहम बयान दिया है. पीएम मोदी ने न्यूजवीक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में भारत में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन के तहत धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव के आरोपों को खारिज कर दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने छोला बनाए चुनावी अभियान चलाया
रूड़की, हरिद्वार (उत्तराखंड): उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने चुनावी अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने छोले बनाए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ईडी ने कोर्ट से मांगा NBW, 18 अप्रैल को होगी सुनवाई
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ईडी ने कड़ा कदम उठाया है. दरअसल, एजेंसी ने कोर्ट से विधायक के खिलाफ NBW (गैर जमानती वारंट) की मांग की है. इस मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट 18 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM मोदी ने दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी और सभी लोगों के खुश और स्वस्थ रहने की कामना की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में कहा, ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं....कामना करता हूं कि यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए, सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें.... ईद मुबारक.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
ओडिशा के बालासोर में श्रद्धालुओं ने मनाया विश्व प्रसिद्ध चड़क मेला
ओडिशा के बालासोर में श्रद्धालुओं ने मनाया विश्व प्रसिद्ध चड़क मेला
Sep 02, 2022 10:53 IST
महाराष्ट्र की दो सीटों पर कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
महाराष्ट्र की दो सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने धुले सीट से शोभा दिनेश और जालना सीट से कल्याण काले को टिकट दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
संदेशखली मामले की जांच CBI से करवाए जाने के फैसले पर बीजेपी नेता ने जताई खुशी
कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा संदेशखली मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने पर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, " ये खुशी की बात है. संदेशखाली में पुलिस सिर्फ दर्शक थी - जब महिलाओं का अपहरण किया गया तो पुलिस ने देखा, जब शेख शाहजहाँ ने महिलाओं पर अत्याचार किया तो पुलिस ने ही देखा... मैं अदालत को धन्यवाद देती हूं और CBI जांच करे और जो शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए....''
Sep 02, 2022 10:53 IST
अभिषेक बनर्जी और पार्टी नेता कुणाल घोष टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के साथ कोलकाता के राजभवन पहुंचे
पश्चिम बंगाल: टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, पार्टी नेता कुणाल घोष टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के साथ कोलकाता के राजभवन पहुंचे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी, 'हर पल देश के नाम, हर पल आप के नाम'
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैंने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है वह तो ऐपेटाइज़र है, अभी थाली आनी बाकी है...मैं आपको गारंटी देता हूं-'हर पल देश के नाम, हर पल आप के नाम'..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
बंगाल के मुर्शिदाबाद में तनाव, दो गुटों के बीच चली गोलियां
पश्मि बंगाल के मुर्शिदाबाद में तनाव की खबर है. बताया जा रहा है कि यहां दो गुटों के बीच गोलियां चली है. चुनाव प्रचार के बीच मुर्शिदाबाद में हिंसा की खबर ने राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज कर दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में दिखा ईद का चांद, गुरुवार को पढ़ी जाएगी नमाज
राजधानी दिल्ली में ईद का चांद दिख गया है. इसके साथ ही गुरुवार को देशभर में पढ़ी ईद की नमाज जाएगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
शेख शाहजहाँ को बचाने वाली ममता बनर्जी को अब देना होगा जवाब
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "कोर्ट को मैं आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने संविधान के संरक्षण हेतु ये निर्णय लिया. शेख शाहजहाँ को बचाने वाली ममता बनर्जी को अब जनता के समक्ष जवाब देना होगा."
Sep 02, 2022 10:53 IST
तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर किया पलटवार, पूछे कई तीखे सवाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजद तेजस्वी यादव ने कहा, "ये लोग मुद्दे की बात नहीं करेंगे और बिहार की तरक्की की बात नहीं करेंगे...हम गृह मंत्री से पूछना चाहेंगे कि आप बिहार के लिए जितने भी वादे किए थे क्या वो पूरे हुए हैं? आप ये नहीं बता रहे हैं कि आपने कितनी नौकरियां दीं, अग्निवीर योजना आप क्यों लाए? महंगाई क्यों नहीं खत्म की?....वो बस धर्म की बात कर रहे हैं यही गृह मंत्री ने दो महीने पहले कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं तो कब कैसे दरवाजे खुल गए? इस पर जवाब नहीं दिया....ये सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को लड़ा रहे हैं.."
Sep 02, 2022 10:53 IST
बिहार में अमित शाह ने भरी हुंकार, 40 में से 40 सीटें जीतने का किया दावा
बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "2014 में, बिहार के लोगों ने हमें (भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को) 40 में से 31 सीटें दीं. 2019 में, उन्होंने हमें 40 में से 39 सीटें दीं। इस बार, मैं अनुरोध करता हूं आप एनडीए को सभी 40 सीटें जीतने में मदद करें..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
AAP को तोड़ना बीजेपी का मकसद, राज्यसभा सांसद ने संजय सिंह ने दिया बयान
दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आंनद के इस्तीफा के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. पार्टी के राज्यसभा सांसद ने संजय सिंह ने कहा कि के बीजेपी का मकसद AAP को तड़ना है. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी दिल्ली और पंजाब की सरकार को गिराना चाहती है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिया इस्तीफा
कथित शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री को एक और झटका लगा है. दरअसल, दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राज कुमार आंनद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे. बता दें कि बीते दिनों राजकुमार आनंद के घर ईडी का छापा पड़ा था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे में तीसरा झटका, तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट के बाद बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप कोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ वाली अर्जी पर अर्जेंट सुनवाई से इनकार किया है. सुप्रीम कोर्ट की तत्काल सुनवाई से इनकार करने के बाद अब केजरीवाल की अर्जी पर सोमवार को टॉप कोर्ट में सुनवाई होगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
BJP ने जारी की UP की एक और लिस्ट, गाजीपुर में अफजाल अंसारी का पारस नाथ से होगा मुकाबला
बीजेपी ने UP के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच पार्टी ने गाजीपुर में अफजाल अंसारी के सामने पारस नाथ को उतारा है. वहीं, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा का टिकट काट दिया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों के बचाव में उतरे गृहमंत्री अमित शाह
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "2022 में भूपतिनगर में एक बम धमाका हुआ था, जिसमें 3 लोग मारे गए थे. मुझे एक बात बताएं कि बम धमाका करने वालों को मजबूती से जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहिए या नहीं?... हाईकोर्ट ने इसकी जांच NIA को सौंपी और ममता दीदी NIA के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को बचाना चाहती हैं... पूरा देश विकास की राह पर आगे बढ़ गया है लेकिन हमारा बंगाल पिछड़ गया है..."
संदेशखाली पर उन्होंने कहा, ''ममता दीदी, आप एक महिला मुख्यमंत्री हैं... आप संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर भी राजनीति कर रही हैं. सालों तक आपकी नाक के नीचे महिलाओं पर अत्याचार होता रहा और तृणमूल कांग्रेस के गुंडे अत्याचार करते रहे.जब ED आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो ED पर पथराव हुआ... बंगाल की महिलाएं देख रही हैं कि आप संदेशखाली घटना के आरोपियों के साथ हैं...''