Sep 02, 2022 10:53 IST
तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री तुरंत बनाया जाना चाहिए- प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की बागडोर तुरंत तेजस्वी यादव को दिये जाने की वकालत की है. उन्होने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और आरजेडी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रशांत किशोर का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया है कि अगला चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लडेंगे इसलिए मेरा सुझाव है कि बिहार में तुरंत तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए ताकि वो अपना कौशल बुद्धि क्षमता का इस्तेमाल कर सके
Sep 02, 2022 10:53 IST
22 जनवरी को राममय नजर आएंगे वृंदावन में बांके बिहारी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वृंदावन में बांकेबिहारी को भगवान राम के स्वरूप में सजाया जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सोमवार को वृन्दावन में ठा. बांकेबिहारी का श्रृंगार भगवान राम के स्वरूप में किया जाएगा. यह जानकारी ठाकुर बांकेबिहारी की सेवा से जुड़ी गोपी गोस्वामी ने दी है.
उन्होंने बताया कि ठाकुर बांकेबिहारी इस दिन प्रभु श्रीराम के स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे. उन्होंने बताया कि इस दिन ठा. बांकेबिहारी का स्वर्ण-रजत श्रृंगार कर उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के स्वरूप में सजाया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सदस्य भी परिसर स्थित भगवान केशवदेव के विग्रह का भगवान श्रीराम के रूप में श्रृंगार करने के संबंध में निर्णय ले चुके हैं. इस बारे में संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया था कि उस दिन भागवत भवन में विराजित श्रीकृष्ण एवं राधारानी की युगल प्रतिमा को भगवान राम एवं माता सीता के स्वरूप में सजाया जाएगा, जबकि अब तक ऐसा केवल रामनवमी के दिन ही किया जाता रहा है
Sep 02, 2022 10:53 IST
रामजी के ससुराल मिथिला से आया सोने की पादुका, तीर धनुष और मुकुट
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर खास न्योता लेकर आए हैं. पूर्व राजपरिवार के सदस्य कपिलेश्वर सिंह कहते हैं, "भगवान राम का ससुराल मिथिला है. हम मिथिला से स्वर्ण मुकुट, धनुष और चरण पादुका लाए हैं. उनका कहना है कि हर तरफ लोग बस भगवान की भक्ति में रमे हुए हैं. लोग भजन कीर्तन कर रहे हैं. यहां तक कि फ्लाइट में भी श्रीराम की भक्ति में यात्री लीन दिखे. उनका कहना है कि हर तरफ सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'गरुड़' की तैनाती
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले पुलिस ने 'गरुड़ ड्रोन' का टेस्ट किया. ये आसमान से जमीन पर नजर रखेगा
Sep 02, 2022 10:53 IST
रामलला की वायरल तस्वीरों पर राम मंदिर के मुख्य पुजारी नाराज
भगवान राम की मूर्ति पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान राम की मूर्ति की आंखें दिखाई नहीं जा सकतीं। जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें देखी जा सकें, वह असली मूर्ति नहीं है। अगर आंखें देखी जा सकती हैं तो आंखें किसने दिखाईं और मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
Sep 02, 2022 10:53 IST
पीएम मोदी को श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पुजारियों ने राम मंदिर ले जाने के लिए उपहार दिया
पीएम मोदी को श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पुजारियों ने राम मंदिर ले जाने के लिए उपहार दिया है
Sep 02, 2022 10:53 IST
पीएम मोदी का दक्षिण मिशन जारी, रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की
Sep 02, 2022 10:53 IST
अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
असम के तेजपुर में अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्रकृति से बढ़कर कुछ भी नहीं है. नरेंद्र मोदी सरकार प्रकृति की पूजा करने वाले धर्मों, विशेषकर पूर्वोत्तर के धर्मों की सुरक्षा और उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. हम उनकी सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे. बोडो आंदोलन का अपना इतिहास रहा है. अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए बोडो लोगों ने व्यापक संघर्ष किया. पिछले 3 वर्षों में बोडोलैंड में हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई. यह अब विकास की राह पर है."
Sep 02, 2022 10:53 IST
अयोध्या में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था? आईजी प्रवीण कुमार ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, 'हम सभी तैयारियां कर रहे हैं...रिहर्सल भी की जा रही है. सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बना रहे हैं. ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है. मेहमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. हमने सभी लोगों से अपील की है कि 23 जनवरी के बाद दर्शन करने के लिए आए.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं शामिल होंगी उमा भारती?
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य और दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान देशभर से कई दिग्गज 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच रहे हैं. लेकिन बीजेपी नेता उमा भारती प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम नगरी नहीं पहुंचेंगी. दरअसल उन्होने कहा कि है पिछले कई दिनों से उन्हें बुखार है. यही वजह है वह प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या नहीं पहुंचेंगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM Modi ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री मोदी श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
शोएब मलिक ने एक्टर सना जावेद से रचाई दूसरी शादी, सानिया मिर्जा से कर हुई थी पहली शादी
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्टर सना जावेद से शादी कर ली है. उन्हें इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी है. बता दें कि उनकी पहली शादी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ हुई थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अखिलेश यादव की लखनऊ में अहम बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर होगी गंभीर चर्चा
लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ में अहम बैठक बुलाई है. खबर है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. उधर, दिल्ली में कांग्रेस के साथ सपा की बैठकें जारी हैं. हालांकि अभी तक दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पटरी से उतरी कन्नूर-अलाप्पुझा एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस, टल गया बड़ा हादसा
केरल के कन्नूर यार्ड में शंटिंग प्रक्रिया के दौरान कन्नूर-अलाप्पुझा एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन को आज सुबह 5:10 बजे कन्नूर से रवाना होना था, लेकिन पटरी से उतरने के कारण यह सुबह 6:43 बजे रवाना हुई. पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया. इस दौरान कहा जा रहा है कि कोई बड़ी घटना हो सकती थी जो टल गई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ईडी के सामने आज अपना बयान दर्ज करवाएंगे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने आज अपना बयान दर्ज करवाएंगे. इससे पहले रांची में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ईडी के आठ समन के बाद सीएम सोरेन ने एजेंसी को पत्र लिखकर अपने सरकारी आवास पर बयान दर्ज करवाने की बात कही थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बदला बाबर रोड का नाम
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से दो दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड नाम बदल दिया है. शरिवार को हिंदू सेना ने इस रोड पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर लगा दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से चीन में बच्चे सहित 13 लोगों की मौत: रिपोर्ट
चीन से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से चीन में बच्चे सहित 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार को मध्य चीन के हेनान प्रांत में हुआ.
Sep 02, 2022 10:53 IST
नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, यूपी के आगरा में 4 लोगों की मौत
यूपी के आगरा में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई. इस दौरान 4 लोगों की मौत की मौत हो गई. हालांकि 2 लोग जिंदा बच गए. आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय ने कहा, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल गाड़ी को रेस्क्यू किया. गाड़ी के अंदर 6 लोग सवार थे जिसमें 4 की मृत्यु हो गई और घायल 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में ठंड से बचने के लिए बेघर लोग ले रहे हैं रैन बसेरा का सहारा
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा का सितम जारी है. 20 जनवरी को सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
फूलों से सज रहा है अयोध्या मंदिर का द्वार
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले राम मंदिर के द्वार को फूलों से सजाया जा रहा है. उधर, राम नगरी में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में शामिल होने वालो वीवीआईपी लोगों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नगर है. ड्रोन से स्पेशल निगरानी की जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होने वाले हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रेलवे और हवाई सेवा पर घने कोहरे का असर
घने कोहरे के कारण 20 जनवरी को देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. उधर, कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में अभी पड़ेगी कड़ाके की ठंड, तापमान 9 डिग्री रहने की उम्मीद
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा का सितम जारी है. 20 जनवरी को सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. आज भी दिल्ली को कोहरे और गलन से राहत नहीं मिली. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये मंदिर बन रहा- हरभजन सिंह
दुबई: कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये मंदिर बन रहा है इसलिए हम सभी को जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा....अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से दिक्कत है, तो उन्हें जो करना है वो करे, क्योंकि मैं तो जरूर जाऊंगा.."
Sep 02, 2022 10:53 IST
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में भव्य अमृत महोत्सव लेजर शो
अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में शुक्रवार रात अमृत महोत्सव लेजर शो का आयोजन किया गया. इस भव्य लेजर शो में कई लोग पहुंचे थे. लेजर शो की मनमोहक तस्वीरें भी सामने आई हैं.