Sep 02, 2022 10:53 IST
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ खत्म, 9 घंटे बाद निकले बाहर
नौकरी के बदले जमीन घोटाले को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की है. इसके बाद वो ईडी ऑफिस से बाहर आए
Sep 02, 2022 10:53 IST
मध्यप्रदेश में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई एसडीएम निशा नापित शर्मा
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के शाहपुरा में तैनात महिला सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट(SDM) निशा नापित शर्मा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं. उनकी बहन ने SDM के पति मनीष शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है
Sep 02, 2022 10:53 IST
राहुल गांधी के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी का आपत्तिजनक बयान
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भी आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल पर बीजेपी विधायक को फटकार लगाई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
एक हफ्ते में लागू होगा सीएए- केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने सोमवार को कहा कि संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) एक सप्ताह के भीतर देश में लागू कर दिया जाएगा. सीएए का उद्देश्य 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में बसे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित प्रताड़ना झेल चुके गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
आधी रात से घर पर मौजूद नहीं हैं सोरेन? ईडी लगा रही लोकेशन का पता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आधी रात से दिल्ली स्थित अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आधी रात तक वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर मौजूद थे. हालांकि जब सुबह ईडी की टीम उनके दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन में मौजूद घर पहुंची तो वह गायब मिले. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम को अभी तक हेमंत सोरेन की मौजूदा लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव, जानें- कब होगी वोटिंग?
चुनाव आयोग ने बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा की सभी 6 सीटों पर चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के नतीजों का ऐलान भी उसी दिन कर दिया जाएगा. याद रहे कि 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तेलंगाना: सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांचों लोगों की मौत
तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल है. हादसे के शिकार लोग जिस कार से यात्रा कर रहे थे उसमें तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश की यात्रा के बाद रविवार देर रात एक कार में अपने गांव लौट रहे थे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पेरिस में किसानों के प्रर्दशन को देखते हुए की गई सुरक्षाबलों की तैनाती
फ्रांस के गृह मंत्रालय ने नाराज किसानों की पेरिस की ओर बढ़ने की चेतावनी के मद्देनजर देश की राजधानी के चारों ओर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती का रविवार को आदेश दिया. इससे पहले फ्रांस में रविवार को दो जलवायु कार्यकर्ताओं ने लौवर संग्रहालय में ‘मोना लिसा’ की तस्वीर के आगे लगे शीशे पर सूप फेंका और एक स्थायी खाद्य प्रणाली की वकालत करते हुए नारे लगाए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
RSS और भाजपा की विचारधारा की वजह से देश में हिंसा और नफरत- राहुल गांधी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'देश में RSS और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है. भाई-भाई से लड़ रहा है, एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है, भाषाओं के बीच लड़ाई हो रही है... हम जानते थे कि ये मोहब्बत का देश है. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
परीक्ष पे चर्चा कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, कहा- दोस्त से नहीं खुद से करें अपनी प्रतिसप्रधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके दोस्त से आपको किस चीज की स्पर्धा है? मान लीजिए 100 नंबर का पेपर है. आपका दोस्त अगर 90 नंबर ले आया तो क्या आपके लिए 10 नंबर बचे? आपके लिए भी 100 नंबर हैं. आपको उससे स्पर्धा नहीं करनी है आपको खुद से स्पर्धा करनी है... उससे द्वेष करने की जरूरत नहीं है. असल में वो आपके लिए प्रेरणा बन सकता है. अगर यही मानसिकता रही तो आप अपने से तेज तरार व्यक्ति को दोस्त ही नहीं बनाएंगे..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
'नीतीश भूलने की बीमारी से जुझ रहे, देश और लोकतंत्र के लिए यह बहुत बड़ी बीमारी'
नीतीश कुमार के भाजपा के साथ गठबंधन पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, 'वे भूलने की बीमारी से जुझ रहे हैं. देश, राजनीति और लोकतंत्र के लिए ये बहुत बड़ी बीमारी है. ये बीमारी सिर्फ नीतीश कुमार को नहीं हुई है, ये प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी हुई है. ये दोनों नेता कहते थे कि चाहे कुछ हो जाए हम नीतीश कुमार को अपने साथ नहीं लेंगे. वे भी भूल गए'
Sep 02, 2022 10:53 IST
ED दफ्तर पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, एजेंसी करेगी पूछताछ
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पटना स्थित ED दफ्तर पहुंच चुके हैं. लालू यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं. एजेंसी ने उन्हें लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इस दौरान ED दफ्तर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. बता दें कि ईडी इस सिलसिले में मंगलवार को तेजस्वी यादव से भी पूछताछ करेगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने बिहार में प्रवेश किया
मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम और पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार में दाखिल हो चुकी है. इस दौरान बिहार के किशनगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया. मुस्लिम बहुल किशनगंज जिला कांग्रेस का गढ़ है और वर्तमान में यहां से कांग्रेस के सांसद हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली पुलिस के वजीराबाद स्थित मालखाने में आग लगने से 450 वाहन जलकर खाक
दिल्ली पुलिस के वजीराबाद स्थित 'मालखाना' (यार्ड) में सोमवार तड़के आग लगने से कम से कम 450 वाहन जलकर खाक हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 'मालखाना' वह स्थान है जहां जब्त किए गए वाहन रखे जाते हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
जॉर्डन में ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत का जवाब देगा अमेरिका: बाइडन
जॉर्डन में ईरान समर्थित समूह के ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत और कई सैनिकों के घायल होने से तिलमिलाए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि अमेरिका इसका 'जवाब' देगा. बाइडन ने कहा, 'पश्चिम एशिया में हमारे लिए पिछली रात मुश्किल थी. हमने अपने एक सैन्य अड्डे पर हुए हमले में तीन बहादुर सैनिकों को खो दिया. हम जवाब देंगे.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज बिहार में प्रवेश करेगी, राज्य में करीब दो साल बाद आएंगे राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत सोमवार को बिहार के सीमांचल किशनगंज जिले में पहुंचेंगे. मुस्लिम बहुल किशनगंज जिला कांग्रेस का गढ़ है. न्याय यात्रा ऐसे समय में राज्य में प्रवेश कर रही है जब कांग्रेस के पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन पहले फिर से पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस चले गए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
नवी मुंबई की महिला, अन्य से 2.97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
विभिन्न निवेश योजनाओं में ज्यादा मुनाफा का वादा कर नवी मुंबई की 42 वर्षीय महिला और अन्य लोगों से कथित तौर पर 2.97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 83.15 प्रति डॉलर पर
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 503.47 अंक उछलकर 71,204.14 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 178.55 अंक चढ़कर 21,531.15 अंक पर रहा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 503.47 अंक चढ़ा
रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.15 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि सकारात्मक घरेलू बाजारों ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा शेयरों की भारी बिकवाली के असर को सीमित किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव से आज होगी पूछताछ, ED ने किया तलब
बिहार में नीतीश कुमार के अलग होने के बाद सत्ता गंवा चुके लालू यादव से अब ईडी पटना में पूछताछ करेगी. एजेंसी ने उन्हें पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया है. उधर, एजेंसी तेजस्वी यादव से मंगलवार को इसी मामले में पूछताछ करेगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
जमीन घोटाले में घिरे हेमंत सोरेन, दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची ईडी की टीम
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, रांची के बाद अब ईडी की टीम सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है. इस दौरान सोरेन से जमीन घोटाला मामले में एजेंसी पूछताछ करेगी. बता दें कि उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुकातिबक एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बेटे की मौत का दर्द नहीं सह पाए मां-पिता…. पंखे से लटकर दी जान
ग्वालियर में दो दिन पहले बेटे ने हत्या की थी. जिसके अब मां पिता ने फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी. दोनों ने अपने कमरे में पंखे से लटकर अपनी जान दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे के अंदर प्रॉपर्टी डीलर और पत्नी का शव सीढ़ियों की रेलिंग से लटका हुआ था. इसके साथ ही फर्श पर काफी खून भी पसरा हुआ था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
नागपुर पुलिस ने आरएसएस मुख्यालय पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया
नागपुर पुलिस ने यहां स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय को संभावित खतरे का हवाला देते हुए 28 मार्च तक उसके ऊपर ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाने के साथ ही परिसर की तस्वीर लेने एवं वीडियो बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. आरएसएस का मुख्यालय शहर के महल इलाके में स्थित है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
नोएडा में बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत
नोएडा: कासना थाना क्षेत्र में रविवार को एक बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि सड़क हादसे की एक अन्य घटना में एक युवक घायल हो गया. बताया कि इब्राहिम नामक व्यक्ति ने रविवार रात को थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई. इब्राहिम ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार समीर रविवार शाम करीब पांच बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी भाटी गोल चक्कर के पास एक अज्ञात बस ने उसे टक्कर मार दी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तवे वाले बाबा की पाखंडी चेहरा बेनकाब, शादी का लालच देकर किया रेप!
महाराष्ट्र के अमरावती में गर्म तवे वाले बाबा का पाखंडी चेहरा बेनकाब हुआ है. दरअसल, बाबा पर मध्य प्रदेश की एक महिला ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद से ही आरोपी अपने आश्रम से फरार है. गर्म तवे पर बैठकर जनता को बेवकूफ बनाने वाला बाबा सुर्खियों में रह चुका है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में बारिश के बाद मौसम लेगा करवट, यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत में सर्दी से कब मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 31 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
IT इंजीनियर गर्लफ्रेंड की होटल में हत्या, लखनऊ से मिलने के लिए पुणे पहुंचा था प्रेमी
मुंबई से सटे पुणे में एक प्रेमी ने प्रेमिका ने गोली माकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपनी IT इंजीनियर गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए लड़ा लखनऊ से पुणे पहुंचा था. इस दौरान पुणे के एक होटल में लड़के ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हत्यारे प्रेमी को भी गिरफ्तर किया गया है. मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
नीतीश कुमार के पाला बदलते ही अब बिहार में स्पीकर को हटाने की कवायद तेज
जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने रविवार को एक बार फिर एनडीए का दाम थाम लिया है. उन्होनें रविवार को 9वीं बार राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही अब बिहार में विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने कवायद तेज हो गई है. इसके लिए बीजेपी नेता नन्दकिशोर यादव ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
नीतीश कुमार के पाला बदलने पर क्या बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य?
उत्तर प्रदेश: NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है. राजनीति में ये सब होता रहता है. नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था. जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
बेलथांगडी: पटाखा कंपनी में विस्फोट, 3 की मौत, कई घयाल
दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में एक पटाखा कंपनी में विस्फोट में 3 की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए है. मृतकों की पहचान वर्गीस, स्वामी और चेतन के रूप में हुई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कोहरे के कारण देशभर से चलकर दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट
उत्तर भारत सहित राजधानी दिल्ली में कोहरे का प्रकोप जारी है. इस बीच कोहरे के कारण देशभर से चलकर दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, परिचालन में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बिग बॉस 17 के विजेता बने मुनव्वर फारूकी, सलमान खान ने की घोषणा
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui )ने आखिरकार बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.सबसे ज्यादा वोट पाने वाले मुनव्वर को 50 लाख की प्राइज मनी, बिग बॉस 17 की थीम (दिल, दिमाग और दम) पर बेस्ड एक शानदार ट्रॉफी और एक चमचमाती Hyundai Creta कार दी गई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर हाई अलर्ट के बीच दिल्ली हवाई अड्डे की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति हवाई अड्डे की चारदीवारी फांदकर अंदर घुस आया.