Sep 02, 2022 10:53 IST
संजय राउत की मांग पर शरद पवार का जवाब
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र में किसी एक नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की बात को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि संजय राउत ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को विपक्षी गठबंधन एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की मांग की है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ममता बनर्जी खिलाफ मानहानि का मामला
दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "मैं ममता बनर्जी, जो कि मुख्यमंत्री हैं, उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करूंगा."
Sep 02, 2022 10:53 IST
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 177 रनों का लक्ष्य
T20 WC फाइनल: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 177 रनों का लक्ष्य दिया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 176/7 का स्कोर बनाया. इस दौरान सबसे शानदार पारी विराट कोहली ने खेली. विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 76 रन बनाए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तालाब में डूबने से स्कूल के दो बच्चों की मौत
केरल के कन्नूर जिले के एचूर में शनिवार को स्कूल के दो छात्र अपने घर के पास स्थित तालाब में डूब गए. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान आदिल बिन मोहम्मद (12) और मोहम्मद मिसबुल आमिर (12) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे वे दोनों तालाब में डूब गए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया
दिल्ली: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पीएम नरेंद्र मोदी के आवास से पीएम के साथ बैठक खत्म करने के बाद रवाना हुए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 बंद: शनिवार को 20 से अधिक उड़ानें रद्द
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से संचालित होने वाली इंडिगो की 20 से अधिक उड़ानें शनिवार को रद्द कर दी गईं, क्योंकि एक दिन पहले छत गिरने की घटना के बाद टर्मिनल को बंद कर दिया गया था. एक सूत्र ने कहा कि इंडिगो की 23 उड़ानें और स्पाइसजेट की 2 उड़ानें, जो टी-1 से संचालित होने वाली थीं, शनिवार को रद्द कर दी गईं. इंडिगो की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
-------------
Sep 02, 2022 10:53 IST
बेंगलुरू की अदालत ने पूर्व सांसद प्रज्वल को आठ जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा
जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कर्नाटक की एक अदालत ने आठ जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म करने का आरोप है. चार दिन की विशेष जांच टीम (SIT) की हिरासत आज समाप्त होने के बाद प्रज्वल को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोलीबारी, कोई हताहत नहीं
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात कृष्णा घाटी सेक्टर में एक अग्रिम भारतीय चौकी पर सीमा पार से गोलीबारी हुई, जिसके बाद नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. कहा जा रहा है कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. गोलीबारी कुछ देर तक जारी रही. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकवादियों की घुसपैठ न हो यह सुनिश्चित करने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया. एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े एक सीबीआई केस में अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सीएम केजरीवाल को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया, यह बीजेपी सरकार की साजिश- गोपाल राय
दिल्ली: पर्यावरण मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "हमारे मंत्रियों और सीएम को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया है यह बीजेपी सरकार की साजिश है. उसका तथ्य भी सामने आ गए हैं. ट्रायल कोर्ट ने सीएम को जमानत दे दी. ट्रायल कोर्ट ने साफ कहा कि सीएम के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. ईडी ऑर्डर कॉपी लिए बिना ही हाई कोर्ट चली गई. बिना सुनवाई के जमानत पर रोक लगा दी गई... यह दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को नष्ट करने का अभियान है... हमें उम्मीद है कि कोर्ट से जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे...''
Sep 02, 2022 10:53 IST
रामदास आठवले ने नीट परीक्षा को लेकर जयराम रमेश के दिया जवाब
मुंबई: कांग्रेस नेता जयराम रमेश के नीट परीक्षा वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "नीट परीक्षा पेपर लीक मामले पर पूरी तरह से जांच हो रही है इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मामले के संबंध में धर्मेंद्र प्रधान ने पूरा निर्णय ले लिया है, जांच बैठाई है. दोषी जो मिले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 2-3 लोग महाराष्ट्र से भी गिरफ्तार हुए हैं. इसमें चाहे किसी का भी हाथ हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी..धर्मेंद्र प्रधान ने नीट परीक्षा को दोबारा कराने का ऐलान किया है. सरकार के तरफ से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं."
Sep 02, 2022 10:53 IST
टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच के लिए स्टेडियम पहुंच रहे दर्शक
बारबाडोस: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच के लिए दर्शक स्टेडियम पहुंच रहे हैं. क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सीएम केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दिल्ली की अदालत ने एक्साइज़ पॉलिसी मामले से जुड़े एक सीबीआई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
हम वीरों के सपोत हैं हमें डरने की आवश्यकता नहीं- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन
रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "ये झारखंड सिर्फ झारखंड नहीं है ये वीरों की धरती है. हम वीरों के सपोत हैं हमें डरने की आवश्यकता नहीं है डराने वाले बहुत आएंगे लेकिन वह क्षणभर का तकलीफ होगा अगर हम उस तकलीफ को सह लिए तो निश्चित रूप से मंजिल झारखंडियों के कदम चूमेगी."
Sep 02, 2022 10:53 IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल गांधी से की मुलाकात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
एक छात्र के हत्यारे को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
यूपी के बलिया की एक अदालत ने एक छात्र की हत्या के मामले में शनिवार को एक आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले में खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्बर गांव में 30 अगस्त 2023 की रात टाउन डिग्री कॉलेज के बीकॉम द्वितीय वर्ष के 19 वर्षीय छात्र बादल पटेल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के समय पटेल अपने घर के बाहर सो रहा था. इस मामले में बादल के चाचा पप्पू पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली रही है. इससे पहले मानसून शहर में दस्तक दे चुका है. शहर के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. भीषण गर्मी के बाद दिल्लीवासियों को बारिश ने राहत का मौका दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में भूस्खलन के कारण सड़क संपर्क टूटा
अरुणाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद कई जिलों में सड़क संपर्क टूट गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण पश्चिम सियांग जिले के आलो से शि-योमी जिले में मेचुखा तक की एक प्रमुख सड़क रोइंग और पेने गांव के बीच क्षतिग्रस्त हो गई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद क्या बोले राज्यसभा सांसद संजय झा?
जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा को पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद संजय झा ने कहा, "बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे दी है. मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. उन्होंने 20 साल में बिहार में बड़ा बदलाव लाया है. इनके काम को, बात को लेकर अन्य जगह भी जाना उद्देश्य रहेगा."
Sep 02, 2022 10:53 IST
नारायण सिंह कुशवाहा के बयान पर जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया
नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि पत्नियां अपने पतियों को घर में बैठाओ और शराब पिलाओ। संदेश क्या है? संदेश ये है कि ये सरकार प्रदेश को नशा युक्त रखना चाहती है- जीतू पटवारी