Jul 03, 2024 17:04 IST
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपोलो अस्पताल में भर्ती
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
Jul 03, 2024 17:14 IST
अग्निवीर अजय कुमार पर आर्मी का बयान- मृतक के परिवार को दिए गए 98.39 लाख रुपये
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि "... कुल देय राशि में से अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है'.
Jul 03, 2024 16:28 IST
NEET मामले में CBI ने की एक और गिरफ्तारी, धनबाद से आरोपी अमन सिंह अरेस्ट
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) पेपर लीक मामले में कथित सह-साजिशकर्ता अमन सिंह को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है.
Jul 03, 2024 16:25 IST
Rahul Gandhi का राजनाथ सिंह पर आरोप, रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला, देखें Video
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अग्निवीर’ की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद के भीतर झूठ बोला. उन्होंने कहा कि सिंह को संसद, देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए.
Jul 03, 2024 16:25 IST
इंफाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बाढ़ से प्रभावित आवासीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "ओलावृष्टि के बाद यह दूसरी बार बाढ़ आई है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... दो NDRF की टीमें पहले ही उपकरणों के साथ भेजी जा चुकी हैं। और यहां राज्य पुलिस बल और असम राइफल्स, सभी शामिल हैं। सरकार चौबीसों घंटे हर संभव मदद मुहैया कराने जा रही है और अब अंदरूनी गांवों से बचाव अभियान चल रहा है। मुझे लगता है कि अगर बारिश होती है तो हमें थोड़ा सावधान रहना होगा। हमें सावधान रहना होगा...."
Jul 03, 2024 12:37 IST
India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study
आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर के एक शोधपत्र में कहा गया है कि कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद भारत में गरीबी वित्त वर्ष 2011-12 के 21.2 प्रतिशत से घटकर 2022-24 में 8.5 प्रतिशत पर आ गई.
नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के एक शोधपत्र में भारत मानव विकास सर्वेक्षण (आईएचडीएस) की हाल ही में पूरी हुई तीसरी शृंखला के आंकड़ों के साथ पहली और दूसरी शृंखला के आंकड़ों का भी इस्तेमाल किया गया है। यह शोधपत्र 'बदलते समाज में सामाजिक सुरक्षा दायरा पर पुनर्विचार' पर केंद्रित है.
Jul 03, 2024 12:20 IST
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा: "आज बेलारूस के विदेश मंत्री मैक्सिम रायजेनकोव से मिलकर प्रसन्नता हुई। एससीओ के नए सदस्य के रूप में बेलारूस का स्वागत है। हमारे द्विपक्षीय संबंधों और इसके भविष्य की विकास संभावनाओं पर चर्चा हुई।"
Jul 03, 2024 11:59 IST
टीम इंडिया की जीत से सम्मान में कल शाम 5 बजे मरीन ड्राइव पर विजय परेड निकाली जाएगी
BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा: "कल शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की विश्व कप जीत के सम्मान में विजय परेड होगी।"
Jul 03, 2024 11:08 IST
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हाथरस भगदड़ घटना के पीड़ितों से मुलाकात की
हाथरस, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हाथरस भगदड़ घटना के पीड़ितों से मुलाकात की। कल हाथरस में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत और 28 लोग घाटल हो गए थे।
Jul 03, 2024 09:31 IST
हाथरस कांड पर CM योगी ने कही एक्शन की बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस भगदड़ पर कहा, "कुछ लोगों की प्रवृति होती है कि इस प्रकार की दुखद घटनाओं पर वे राजनीति ढूंढते हैं। ऐसे लोगों की फितरत है, चोरी भी और सीना जोरी भी। यह हर व्यक्ति जानता है कि उन सज्जन की फोटो किसके साथ है और उनके राजनीतिक संबंध किनके साथ जुड़े हुए हैं। आपने देखा होगा कि पिछले दिनों रैलियों के दौरान इस प्रकार की भगदड़ कहां मचती थी और कौन इसके पीछे था..."
Jul 03, 2024 09:21 IST
सोशल मीडिया मंच ‘कू’ होगा बंद, संस्थापकों ने ‘अलविदा’ कहा
सोशल मीडिया मंच ‘ट्विटर’ (अब एक्स) को एक समय टक्कर देने वाला घरेलू सोशल मीडिया मंच ‘कू’ अब बंद होने जा रहा है. इसके सह-संस्थापकों ने ‘कड़े फैसलों’ के बारे में जानकारी देते हुए एक भावुक ‘नोट’ लिखा और इसे ‘अलविदा’’ कह दिया है.
Jul 03, 2024 09:00 IST
जूनागढ़ जिले के घेड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति
गुजरात के जूनागढ़ जिले के घेड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भारी बारिश के बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. इस दौरान यहां लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
Jul 03, 2024 08:46 IST
तूफान के ठहरते ही बारबाडोस से रवाना हुई टीम इंडिया, गुरुवार सुबह पहुंचेगी दिल्ली
तूफान के ठहरते ही बारबाडोस से टीम इंडिया दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को सुबह दिल्ली पहुंचेगी.
Jul 03, 2024 08:55 IST
राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुआ. इससे पहले पीएम मोदी का भाषण शुरू होते ही राज्यसभा से विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गया. जिसपर पीएम मोदी और राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने आपत्ति भी जताई.
Jul 03, 2024 08:55 IST
सीएम योगी ने हाथरस हादसे को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. इससे पहले सीएम योगी मंगलवार को सत्संग के दौरान घायल हुए लोगों से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की.
Jul 03, 2024 08:15 IST
शिमला में बारिश से झूम उठे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बुधवार को बारिश देखने को मिली. इस दौरान यहां घूमने आए पर्यटक बारिश से खुश हो गए. बीते दिनों शिमला में गर्मी से परेशान यहां की जनता को भी राहत महसूस हो रहा है.
Jul 03, 2024 08:13 IST
विपक्ष के वॉकआउट पर क्या बोले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़?
आज वो सदन छोड़ के नहीं गए आज वो मर्यादा छोड़ के गए हैं आज उन्होंने मुझे पीठ नहीं दिखाई है, भारत के संविधान को पीठ दिखाई है. भारत के संविधान की इससे बड़ी अपमानित बात नहीं हो सकती, As House of elders हमे देश का मार्गदर्शन करना है.. मैं उनके आचरण की भर्त्सना करता हूँ.
Jul 03, 2024 08:10 IST
राज्यसभा से विपक्ष के वॉकआउट पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
राज्यसभा से विपक्ष के वॉकआउट पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम इसलिए बाहर आ गए क्योंकि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने सदन को कुछ गलत बातें बताईं. झूठ बोलना और सच्चाई से परे बातें कहना उनकी आदत है. मैंने उनसे सिर्फ यही पूछा था, जब वह संविधान के बारे में बोल रहे थे आज जो संविधान को बचाने के लिए ढिंढोरा पीट रहे हैं...तब मैंने कहा कि आपने संविधान नहीं बनाया, आप लोग इसके खिलाफ थे. मैं सिर्फ यह स्पष्ट कर रहा था कि कौन लोग संविधान के पक्ष में थे और कौन संविधान के खिलाफ थे... उन्होंने (आरएसएस) संविधान का विरोध किया है, उन्होंने बीआर अंबेडकर और पंडित नेहरू का पुतला जलाया ... वह बार-बार कहते हैं कि हमने बीआर अंबेडकर का अपमान किया, उन्होंने वहां (लोकसभा में) यह कहा था और वह आज भी यही कह रहे हैं... मैं बताना चाहता था कि बाबा साहब ने संविधान सभा में क्या कहा है और आरएसएस ने क्या कहा है और ऑर्गनाइजर में उनके लोग क्या बोले हैं वो सब बताना चाहता था..."
Jul 03, 2024 08:08 IST
केंद्र सरकार कहीं से भी महिलाओं को सुरक्षित नहीं- JMM सांसद महुआ माजी
हाथरस की घटना पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपुर्ण है, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दावा करने वाली केंद्र सरकार कहीं से भी महिलाओं को सुरक्षित नहीं रख पा रही है। धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं... जब संख्या से अधिक लोग वहां पहुंचे तो प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए था. बीजेपी सोचती है कि जनता को धर्म का अफीम पिलाकर चुनाव जीत जाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता है..."
Jul 03, 2024 08:05 IST
महिलाओं के साथ होते अत्याचार में विपक्ष का सेलेक्टिव रवैया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "देश का दुर्भाग्य है कि संवेदनशील मामलों में जब राजनीति होती है, तो देशवासियों को और खासकर महिलाओं को अकल्प पीड़ा होती है. ये जो महिलाओं के साथ होते अत्याचार में विपक्ष का सेलेक्टिव रवैया है, ये सेलेक्टिव रवैया चिंताजनक है. मैं किसी राज्य के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं और न ही कोई राजनीतिक स्कोर करने के लिए बोल रहा हूं. कुछ समय पहले, मैंने बंगाल से आई कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देखा. एक महिला को वहां सरेआम सड़क पर पीटा जा रहा है, वो बहन चीख रही है. वहां खड़े हुए लोग उसकी मदद के लिए नहीं आ रहे है, वीडियो बना रहे हैं. जो घटना संदेशखाली में हुई, जिसकी तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं, लेकिन बड़े बड़े दिग्गज जिनको मैं कल से सुन रहा हूं, पीड़ा उनके शब्दों में भी नहीं झलक रही है. इससे बड़ा शर्मिंदगी का चित्र क्या हो सकता है? जो लोग खुद को प्रगतिशील नारी नेता मानते हैं, वो भी मुंह पर ताले लगाकर बैठ गए हैं क्योंकि घटना का संबंध उनके राजनीतिक जीवन से जुड़े दल से या राज्य से है."
Jul 03, 2024 07:19 IST
हाथरस हादसे पर क्या बोले केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी
हाथरस के हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री और RLD सांसद जयंत चौधरी ने कहा, "यह दुखद घटना है. एक बड़ा आयोजन हुआ और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे... मुख्यमंत्री से बात हुई है, प्रशासन लगातार मॉनिटर कर रहे हैं... मैं सभी से सहयोग की अपील करता हूं ... सभी परिवारों के साथ हमारी संवेदना है और हम उनके साथ हैं."
Jul 03, 2024 07:18 IST
आने वाले 5 साल गरीबी के खिलाफ निर्णायक वर्ष- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " आने वाले पांच साल मूल्य सुविधाओं के संतृप्ति के लिए और गरीबी के खिलाफ लड़ाई के लिए हैं। आने वाले पांच वर्ष गरीब जब गरीबी के खिलाफ लड़ाई के लिए एक सामर्थ्य के साथ खड़ा हो जाता है और फिर वह सफलता को प्राप्त करता है इसलिए आने वाले 5 साल गरीबी के खिलाफ निर्णायक वर्ष है और यह देश गरीबी के खिलाफ विजयी होकर उभरेगा और यह बात मैं पिछले 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर कह रहा हूं। जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा तो इसका असर जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ेगा।"
Jul 03, 2024 06:31 IST
हाथरस दुर्घटना पर राज्यसभा शोक व्यक्त किया गया
दिल्ली: राज्यसभा में हाथरस दुर्घटना के दौरान हुए लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए मौन रखा गया. बता दें कि हाथरस में सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ की घटना में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 28 लोग घायल हैं.
Jul 03, 2024 06:07 IST
CM योगी हाथरस पहुंचे, घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस पहुंचे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पुलिस लाइन में हालातों का जायजा लिया और घायलों से भी मुलाकात की. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी. राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है. हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश.’’
Jul 03, 2024 06:04 IST
हाथरस हादसे को अखिलेश यादव ने बताया सरकार की लापरवाही
हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "यह बहुत दर्दनाक है... जिन परिवारों के सदस्यों की जान गई है उन्हें दुख सहने की शक्ति मिले. जो हादसा हुआ है यह सरकार की लापरवाही है. ऐसा नहीं है कि सरकार को इस कार्यक्रम की जानकारी न हो. जब कभी भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते हैं तो बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं. इस लापरवाही से जो जानें गईं है उसकी ज़िम्मेदार सरकार है."
Jul 03, 2024 05:44 IST
सीएम योगी हाथरस पहुंचे, भगदड़ की घटना में 121 लोगों की गई थी जान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे. मंगलवार को हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 28 लोग घायल हैं.
Jul 03, 2024 04:20 IST
हादसे के बाद सीएम योगी हाथरस के लिए रवाना
हादसे के बाद सीएम योगी हाथरस के लिए रवाना
Jul 03, 2024 03:16 IST
हाथरस में सत्संग में भगदड़ के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़ी, 121 की मौत, 28 घायल
उत्तर प्रदेश: राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई और 28 घायल हैं. उधर, भगदड़ घटना के बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत 'मुख्य सेवादार' कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है जहां भगदड़ हुई थी.
Jul 03, 2024 02:14 IST
शेख हसीना ने बांग्लादेश-भारत संबंधों को दक्षिण एशिया के लिए एक मिसाल बताया
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए एक मिसाल के रूप में देखा जा सकता है. हसीना ने यह टिप्पणी भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान की. एडमिरल त्रिपाठी ने 30 जून को बांग्लादेश की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करना और समुद्री क्षेत्र में सहयोग के नए रास्ते तलाशना है.
Jul 03, 2024 01:31 IST
हाथरस में घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड ले रहे तलाशी
उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड तलाशी ले रहे हैं. बता दें किया यहां मंगलवाड़ को भगदड़ मच गई थी जिसमें 116 लोगों की मौत हो गई थी.
Jul 03, 2024 01:29 IST
मणिपुर में एनआरसी लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे: राज्यपाल
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मंगलवार को कहा कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की गई है. बयान के मुताबिक, ''राज्यपाल ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि राज्य में एनआरसी को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.’’
Jul 03, 2024 01:27 IST
हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति कई राजदूतों ने संवेदना जताई
जर्मनी, फ्रांस और चीन समेत कई देशों के राजदूतों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हाथरस में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. उम्मीद है कि घायलों तक जल्द ही मदद पहुंचेगी.’’
Jul 03, 2024 01:27 IST
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की स्थिति
असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, 167 शिविर जलमग्न हो गए हैं. इस बीच यहां राहत और बचाव की तैयारी भी की जा रही है.
Jul 03, 2024 01:15 IST
हाथरस में भगदड़: बर्फ की सिल्लियों पर रखे गए हैं शव, परिजनों को पोस्टमार्टम का इंतजार
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को जानलेवा भगदड़ के बाद यहां सरकारी अस्पताल के अंदर बड़ा ही हृदयविदारक और मार्मिक मंजर देखने को मिला. अस्पताल के अंदर बर्फ की सिल्लियों पर शवों को रखा गया जबकि पीड़ितों के विलाप करते परिजन शवों को घर ले जाने के लिए रात में बूंदाबांदी के बीच बाहर इंतजार कर रहे थे.
Jul 03, 2024 01:09 IST
हाथरस में सत्संग करने वाले 'भोले बाबा' की तलाश जारी
मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में हाथरस सत्संग करने वाले 'भोले बाबा' की तलाश में तलाशी अभियान चल रहा है, जहां मंगलवार को भगदड़ मचने से 116 लोगों की जान चली गई और करीब 20 लोग घायल.