Sep 02, 2022 10:53 IST
BJP में गए चंडीगढ़ के 2 पार्षद AAP में लौटे
चंडीगढ़ के दो पार्षदों की 9 मार्च को आम आदमी पार्टी (AAP) में घर वापसी हो गई है. मेयर चुनाव से कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल की पार्टी छोड़कर ये पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे. पूनम देवी और नेहा मुसावत उन तीन पार्षदों में से थीं, जो पिछले महीने भाजपा में शामिल हुए थे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इस्तीफे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि गोयल ने 9 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दिया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तमिलनाडु में 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस तमिलनाडु में 9 और पुडुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सीटों पर डीएमके और गठबंधन दलों के उम्मीदवारों का समर्थन किया जाएगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी
पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी बन गए हैं. उन्होंने दूसरी बार ये पद संभाला है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
6 साल बाद NDA में TDP की घरवापसी, खुद चंद्रबाबू नायडू ने किया कंफर्म
6 साल बाद TDP एक बार फिर NDA का हिस्सा बन गई है. इस गठबंधन की जानकारी खुद TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू ने बताया है कि, 'बीजेपी, टीडीपी और जन सेना के बीच चुनाव में गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
मुंबई की निगाह 42वें खिताब पर, विदर्भ से मिलेगी कड़ी चुनौती
अजिंक्य रहाणे जैसे कुशल कप्तान के नेतृत्व में मुंबई की टीम रविवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ की कड़ी चुनौती से पार पाकर अपना 42वां खिताब जीतने की कोशिश करेगी. रहाणे की अगुवाई में भारत ने तीन सत्र पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीती थी. वह अभी राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं और घरेलू स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन इससे उनके कप्तानी कौशल को कम करके नहीं आंका जा सकता है। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अभी तक 13.4 की औसत से केवल 134 रन बनाए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मनीष सिसौदिया अगले साल हमारी सरकार का 11वां बजट इसी विधानसभा में पेश करेंगे- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज जब हम बजट पर चर्चा कर रहे हैं तो मुझे अपने छोटे भाई मनीष सिसौदिया की याद आ रही है। यह हमारी सरकार का 10वां बजट है। पिछले 9 बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए हैं और मुझे उम्मीद है कि वे अगले साल हमारी सरकार का 11वां बजट इसी विधानसभा में पेश करेंगे...''
Sep 02, 2022 10:53 IST
TDP और BJP के बीच डील पक्की, जानें किस पार्टी को मिलेंगी किनती सीटें?
आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए TDP और BJP के बीच डील पक्की हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच बनी सहमती के बाद बीजेपी राज्य में 25 में से आठ लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं, बची हुई 17 सीटों पर टीडीपी चुनाव लड़गीं. इतना ही नहीं बीजेपी अपने खाते की सीटों में से जनसेना पार्टी को भी कुछ सीटें देगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए पीएसी और चुनाव समिति गठित की
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपनी उत्तर प्रदेश ईकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति(पीएसी) और प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया. पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएसी और प्रदेश निर्वाचन समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
हिमाचल कांग्रेस के बागी विधायक पहुंचे ऋषिकेश, क्या बिगाड़ेंगे पार्टी का खेल?
हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक बस सुरक्षाकर्मियों को लेकर उत्तराखंड के ऋषिकेश में ताज होटल पहुंची. हिमाचल प्रदेश के 6 बागी कांग्रेस विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों समेत कुल 11 विधायक यहां पहुंचे हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भोपाल के मंत्रालय भवन में आग का 'तांडव', मचा हाहाकार
भोपाल के मंत्रालय भवन में आग का 'तांडव', मचा हाहाकार... आग लगने से हड़कंप मच गया. खबर है कि ये आग मंत्रालय भवन की चौथी मंजिल में लगी है. आग की खबर मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
इंडिया के लोग हमें माफ कर दें, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति का आया बयान
भारत और मालदीव के रिश्तों में बढ़े तनाव के बीच शुक्रवार 8 मार्च को एक बड़ी खबर सामने आई. दिल्ली पहुंचे मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने पिछले साल मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद हुई प्रतिक्रियायों पर चिंता व्यक्त की है. मोहम्मद नशीद ने भारत के हालिया बहिष्कार आह्वान के नतीजों पर चिंता व्यक्त करते हुए मालदीव के लोगों की तरफ से माफी भी मांगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को झटका, सुरेश पचौरी बीजेरी में हुए शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला जारी है. इस बीच अब खबर है कि पार्टी के नेता सुरेश पचौरी बीजेरी में शामिल हो गए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
गाजा में राहत शिविर पर गिरा राहत पहुंचाने वाला पैराशूट, पांच लोगों की मौत
गाजा में मानवीय सहायता गिराने वाले पैराशूट के विफल हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक पैराशूट द्वारा ले जाया गया एक पैलेट नागरिकों के एक समूह पर गिर गया. ये लोग गाजा शहर के एक शिविर में खाने के लिए कतार में खड़े थे. घटना के बाद, गाजा सरकार ने ऐसी सहयता पहुंचाने की निंदा की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने की हाथी की सवारी
असम के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी शनिवार सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी पर निकले. इस दौरान उन्होंनेने की हाथी की सवारी की. इसकी सीधी तस्वीर भी सामने आ चुकी है. तस्वीरों में पीएम मोदी हाथी की सवारी करते नजर आ रहे हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बरेली में सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की
बरेली जिले के सिरौली थाने में तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार को सरकारी राइफल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि सिपाही के साथ तैनात रहे उसके साथियों से भी पूछताछ कर घटना का पता लगाने की कोशिश की गई है, लेकिन देर रात तक घटना की असली वजह सामने नहीं आई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कर्नाटक: ब्लास्ट की घटना के 8 दिन बाद रामेश्वरम कैफे फिर से खुला
बेंगलुरु, कर्नाटक: ब्लास्ट की घटना के 8 दिन बाद रामेश्वरम कैफे फिर से खुला. ब्लास्ट 1 मार्च को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड क्षेत्र में द रामेश्वरम कैफे में हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
इमरान खान समर्थित उम्मीदवार अचकजई ने पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव स्थगित करने की मांग की
पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान समर्थित प्रत्याशी महमूद खान अचकजई ने इस आधार पर यह चुनाव स्थगित करने की मांग की कि निर्वाचक मंडल अधूरा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मानहानि मामले में ट्रंप ने 8.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हर्जाने के लिए बांड भरा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेखिका ई. जीन कैरोल द्वारा दर्ज कराये गये मानहानि के मुकदमे की सुनवाई के दौरान जूरी द्वारा लगाये गये 8.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर के जुर्माने के लिए बांड भर दिया है। ट्रंप की वकील ने यह जानकारी दी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
नोएडा में 351 किलोग्राम गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
त्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले से दो कथित तस्करों को 351 किलोग्राम गांजा बरामद होने के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. अपर पुलिस उपायुक्त बताया कि थाना कासना पुलिस व स्वापक रोधी कार्यबल, मेरठ की एक संयुक्त कार्रवाई के तहत हरीश कुमार उर्फ अंकुर और हिमांशु उर्फ कमल को गिरफ्तार किया गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बिहार के मुख्यमंत्री ने लंदन में साइंस म्यूजियम का दौरा किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ब्रिटेन के लंदन स्थित साइंस म्यूजियम का दौरा किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
उत्तराखंड की महिला को गुरुग्राम में बाउंसर ने पीटा
हरियाणा के गुरुग्राम में एक क्लब के कुछ बाउंसर ने उत्तराखंड की एक महिला को कथित रूप से पीट दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोप है कि बाउंसर ने उसका गला दबाने की कोशिश की और बिना कारण उसे क्लब से बाहर कर दिया. बुधवार शाम को हुई घटना क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मंगलुरु के लॉज से व्यक्ति का शव मिला
कर्नाटक में मंगलुरु के एक लॉज के कमरे से एक शख्स का शव फंदे से लटका मिला है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शिमोगा के तीर्थहल्ली के रहने वाले 27 वर्षीय ‘मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव’ अभिषेक के तौर पर हुई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कब्र से निकाला गया नाबालिग का शव, पांच आरोपी गिरफ्तार
झारखंड के पलामू जिले में करीब तीन दिन पहले कथित तौर पर पिता द्वारा हत्या कर दफनाई गई 16 वर्षीय लड़की का शव कब्र खोदकर शुक्रवार को निकाला गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि लड़की का पिता फिलहाल फरार है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
गुजरात में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में गिरा स्लैब, कई फंसे
गुजरात के मोरबी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का एक स्लैब गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस दौरान कई लोग अंदर फंसे हैं. जिन्हें निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर भी सामने आ चुकी है.