Sep 02, 2022 10:53 IST
पंजाब चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट के मुताबिक फतेह सिंह बाजवा को बटाला सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि विजय सांपला को फगवाड़ा से. बता दें विजय सांपला (Vijay Sampla)पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रहे हैं.
बता दें, पंजाब में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा की अध्यक्षता वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अमृतसर ईस्ट सीट पर मुकाबला हुआ दिलचस्प, सिद्धू के खिलाफ मजीठिया मैदान में
शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब की अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) विधानसभा सीट से टिकट दिया है. बिक्रम मजीठिया पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को चुनौती देंगे. अमृतसर ईस्ट के अलावा बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) मजीठा विधानसभा सीट से भी चुनाव मैदान में हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Punjab Election 2022 : सुप्रीम कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर 31 जनवरी तक लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने 31 जनवरी तक मजीठिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से सोमवार तक कोई कठोर कदम नहीं उठाने को कहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में शामिल हुए उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय
उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने पर किशोर उपाध्याय ने कहा, ''उत्तराखंड की रक्षा, देश की रक्षा तभी संभव है जब उत्तराखंड खुशहाल रहेगा, सुखी रहेगा. उस भावना को लेकर लंबे समय से मेरी चर्चा हुई वनाधिकारों को लेकर. मुझे विश्वास है कि मेरी भावनाओं को संरक्षण इन साथियों से और प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलेगा
Sep 02, 2022 10:53 IST
UP Election 2022: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू बोले-आरपीएन सिंह मेरे भाजपा में जाने की फैला रहे
Sep 02, 2022 10:53 IST
UP Election 2022: जयंत चौधरी ने गलत रास्ता चुना- प्रवेश सिंह वर्मा
बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी ने गलत रास्ता चुना है. यहां समाज के लोग उनसे बात करेंगे और उनको समझाएंगे. हमारा दरवाज़ा उनके लिए खुला है. हम तो चाहते थे कि वो हमारे घर में आए लेकिन उन्होंने दूसरा घर चुना है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Goa Election 2022: बीजेपी ने गोवा के लिए छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को छह उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के वास्ते राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पहले ही 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
UP Election 2022: जाट वोटर्स को मनाने में जुटी बीजेपी, शाह ने 100 नेताओं से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पश्चिमी यूपी की महत्ता को समझते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को 100 जाट नेताओं से मुलाकात की. बुधवार को रिपब्लिक डे परेड के बाद अमित शाह, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के यहां पहुंचे..