Sep 02, 2022 10:53 IST
'दिल पर पत्थर रखकर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया', महाराष्ट्र BJP चीफ का बड़ा बयान
महाराष्ट्र BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) के एक बयान ने सभी को हिला डाला है. दरअसल, मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाटिल ने कहा है कि हमने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को भारी मन से CM बनाया. हालांकि फडणवीस ने इस बात को नकारा है. पढ़ें पूरी खबर
Sep 02, 2022 10:53 IST
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) राष्ट्र को संबोधित करेंगे
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 24 जुलाई को पद छोड़ने की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राष्ट्रपति चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतने के लिए द्रौपदी मुर्मू को बधाई: जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा- मैं राष्ट्रपति चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतने के लिए द्रौपदी मुर्मू को बधाई देता हूं. यह देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है. मैं भारत के राष्ट्रपति के लिए एक आदिवासी महिला को नामित करने के लिए पीएम मोदी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को SSKM अस्पताल लाया गया
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (West Bengal cabinet minister and former Education Minister Partha Chatterjee) को मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के SSKM अस्पताल लाया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बलूचिस्तान में गृहयुद्ध चल रहा है: Baloch activist Naela Quadri Baloch
दिल्ली में बलूच कार्यकर्ता और प्रोफेसर नायला कादरी बलूच (Baloch activist and professor Naela Quadri Baloch) ने कहा- बलूचिस्तान में गृहयुद्ध चल रहा है. आजादी के लिए संघर्ष जारी है. छोटी लड़कियां और लड़के संघर्ष कर रहे हैं. आतंक का गढ़ कहे जाने वाले पाकिस्तान को खत्म करने के लिए मैं भारत से बलूचिस्तान से हाथ मिलाने का आग्रह करूंगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
न्यायपालिका के फैसले के बाद कार्रवाई करेंगे: TMC
SSC भर्ती घोटाले में ED द्वारा पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर TMC नेता फिरहाद हकीम ने कहा- हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. टीएमसी या सरकार में किसी भी गलती या अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगी. न्यायपालिका के फैसले के बाद टीएमसी कार्रवाई करेगी. आज के हालात में ऐसा लग रहा है कि ED को बीजेपी चला रही है. अगर ED के बयान से पहले सुवेंदु अधिकारी कह रहे हैं कि भविष्य में बहुत कुछ मिलने वाला है. इसका मतलब है कि ईडी राजनीतिक रूप से बीजेपी से प्रभावित है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Vice-Presidential Elections: अरविंद केजरीवाल से मिलीं मार्गेट अल्वा
दिल्ली: विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा (Opposition's Vice-Presidential candidate Margaret Alv) ने AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का विदाई समारोह
राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को विदाई दी. कोविंद ने कहा- 5 साल पहले, मैंने यहां सेंट्रल हॉल में भारत के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. मेरे दिल में सभी सांसदों के लिए खास जगह. (स्रोत: संसद टीवी)
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस के आरोपों पर बोलीं स्मृति ईरानी- बेटी के चरित्र का हनन किया गया
कांग्रेस पार्टी द्वारा स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी पर अवैध बार चलाने के आरोप को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह कांग्रेस नेतृत्व, अर्थात् गांधी परिवार की सरपरस्ती में किया गया है क्योंकि मैंने प्रेस कांफ्रेंस कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भारतीय खजाने की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर सवाल किया था. उन्होंने कहा कि न सिर्फ बेटी के चरित्र का हनन किया गया है बल्कि मेरी राजनीतिक छवि को भी नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि मेरी 18 साल की बेटी, एक कॉलेज की छात्रा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
उन्होंने तलाक दिया, हमने कबूल कर लिया: ओमप्रकाश राजभर
समाजवादी पार्टी के पत्र पर ओमप्रकाश राजभर (SBSP chief OP Rajbhar) ने कहा- आज उन्होंने (एसपी) तलाक दे दिया है और हमने उसे स्वीकार कर लिया है. अगला कदम बीएसपी है. जब मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलता हूं तो यह उनके लिए बुरा होता है लेकिन अखिलेश यादव सीएम से मिलते हैं तो अच्छा है. 2024 तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. हम दलितों और पिछड़ों के लिए लड़ते हैं और आगे भी करते रहेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Shamshera Movie Review: कमजोर स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स के चलते नाकाम रही फिल्म 'शमशेरा'
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के जमाने की एक काल्पनिक शहर काजा की कहानी पर आधारित है. (देखें रिव्यू)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Commonwealth Games 2022: इस बार किन खिलाड़ियों से है भारत को पदक की आस?
गोल्डकोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत 26 गोल्ड सहित 66 पदक जीतकर पदक तालिका में तीसरे नंबर पर था. इस बार भी भारत को कई खिलाड़ियों से पदक मिलने की उम्मीद है. (देखें वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
West Bengal SSC Scam: कौन हैं शिक्षा घोटाले में गिरफ्तार सीएम ममता के करीबी मंत्री पार्थ चटर्जी ?
TMC के कद्दावर नेता और ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी 5 बार एमएलए रहे हैं इतना ही नहीं टीएमसी के सत्ता में आने से पहले वो विपक्ष के नेता भी थे. पार्थ बनर्जी सीएम ममता बनर्जी के काफी करीबी माने जाते हैं. (देखें वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
मेरा बेटा कहां से लड़ेगा, इसका फैसला PM मोदी, अमित शाह और JP नड्डा करेंगे: येदियुरप्पा
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कहा- कल मैंने कहा था कि मेरा बेटा शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेगा लेकिन अंतिम फैसला पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे. उनका निर्णय अंतिम होगा. मैं मांग नहीं कर सकता, सिर्फ सुझाव दे सकता हूं. हम राज्य में फिर से सरकार बनाएंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Athirappilly Water Falls का सुंदर नजारा
केरल के त्रिशूर में Athirappilly Water Falls देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Partha Chatterjee को कोर्ट में पेश किया गया
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (West Bengal cabinet minister and former Education Minister of the state Partha Chatterjee) को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. मंत्री को ईडी ने SSC भर्ती घोटाले के सिलसिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
West Bengal: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी में SC मोर्चा के नेता के घर किया लंच
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी SC मोर्चा के नेता के घर दोपहर का भोजन किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
World Athletics Championships: भारत की अंजू रानी थ्रो फेंकते हुए
World Athletics Championships: भारत की अंजू रानी जैवलिन थ्रो के फाइनल में
Sep 02, 2022 10:53 IST
Leh: तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा की प्रार्थना
Leh: तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा ने Imam Bargha में प्रार्थना की. (PTI Photo)
Sep 02, 2022 10:53 IST
West Bengal SSC Scam: केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का बंगाल सरकार पर हमला
21 करोड़ कैश अर्पिता के घर से मिलने के मामले मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि ये आज बंगाल की स्थिति है.ये गंभीर मामला है. राज्य सरकार बंगाल के युवाओं को कहां ले जा रहे हैं ये राज्य सरकार का भ्रष्टाचार है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Deepesh Bhan death :टीवी एक्टर दीपेश भान का निधन, 'भाबी जी घर पर हैं' में मलखान का रोल हुआ लोकप्रिय
टीवी एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) की मौत का कारण अभी तो पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है लेकिन जब वह सुबह क्रिकेट खेल रहे थे, तभी वह अचानक से गिर गए। फौरन उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया
Sep 02, 2022 10:53 IST
Delhi Gangrape: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, रेलवे के 4 कर्मचारियों पर आरोप
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला से गैंगरेप का आरोप रेलवे के ही चार कर्मचारियों पर लगा है, विद्युत विभाग में काम करते हैं. दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पूरी खबर यहां पढ़ें...
Sep 02, 2022 10:53 IST
Arunachal Pradesh: अरुणाचल में 13 जुलाई को लापता हुए 19 में से सात मजदूरों को बचाया गया, रेस्क्यू
अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे ज़िले से 13 जुलाई को लापता हुए 19 कंस्ट्रक्शन मजदूरों में से सात को खोज लिया गया है. रेस्क्यू टीम ने इन सभी मजदूरों को निकाल लिया है. इन्हें मेडिकल असिस्टेंस भी दिया गया है. अरुणाचल के कुरुंग कुमे जिले में हुई इस दुर्घटना के बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स को राहत और बचाव के काम में लगाया गया है. लापता हुए सभी मजदूर अरुणाचल प्रदेश से असम जंगल के रास्ते अपने घर लौट रहे थे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
UP Road Accident: हाथरस में ट्रक ने राह चलते 7 कांवड़िए को कुचला, 6 की मौत,1 की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां ट्रक ने राह चलते 7 कांवड़ियों को कुचल दिया. घटना में 5 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. घटना आज सुबह के करीब 2:15 बजे की है, जब कांवड़ यात्रा के 7 श्रद्धालु ट्रक की चपेट में आ गए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
West Bengal SSC Scam: ED ने ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को किया गिरफ्तार,करीबी अर्पिता हिरासत में
पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले की जांच अब मंत्रियों तक पहुंच गई है. इस केस में पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ED की टीम जांच कर रही है. अब पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका मेडिकल कराया गया है. दो डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया.पार्थ चटर्जी के अलावा मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में हैं उनसे ED पूछताछ कर रही है.