Sep 02, 2022 10:53 IST
IND vs ENG: बेकार गई सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी, तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने 17 रनों से मारी बाजी
सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड ने भारतीय टीम को तीसरे टी-20 मुकाबले में 17 रनों से हराया. मेजबान टीम से 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Viral Video: इंसानियत को शर्मसार करती तस्वीर, घंटो भाई का शव लेकर सड़क किनारे बैठा रहा मासूम
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आई है. यहां एक आठ साल का मासूम घंटों अपने 2 साल के भाई के शव को गोद में लेकर जिला अस्पताल के बाहर करीब डेढ़ घंटे तक बैठा रहा. इसी बीच ये मासूम सफेद कपड़े से ढंके अपने भाई के शव पर आस पास आ रही मक्खियों को हटाता रहा और उधर पिता के शव को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस के लिए अधिकारियों के चक्कर काटता रहा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
महाराष्ट्र में बारिश ने बरपाया कहर, 76 की मौत...कई और राज्यों में येलो अलर्ट
महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक हुई मौतों की संख्या 76 पहुंच गई है. उधर, मौसम विभाग ने गुजरात, केरल समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Agnipath Scheme: रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति की बैठक आज, तीनों सेना प्रमुख रहेंगे मौजूद
अग्निपथ योजना को लेकर आज रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति की अहम बैठक है. अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख मौजूद रहेंगे. बैठक में इस पर हल निकालने को लेकर चर्चा संभव है कि स्कीम को लेकर कैसे लोगों का डर दूर किया जा सके.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Amarnath : मलबे में बचे लोगों का पता लगाने के लगाए गए रडार, अमरनाथ यात्रा आज से फिर शुरू
अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने की घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. सेना ने मलबे में बचे लोगों का पता लगाने के लिए रडार लगाए हैं. इस बीच अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आज से अमरनाथ यात्रा पहलगाम के नुनवान आधार शिविर से फिर से शुरू होगी. बालटाल और नूनवान दोनों तरफ से हेलिकॉप्टर उपलब्ध होंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Medha Patkar: एक्टिविस्ट मेधा पाटकर के खिलाफ मध्य प्रदेश में FIR
मध्य प्रदेश की बड़वानी जिले में सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. मेधा पाटकर और उनके एनजीओ पर आदिवासी बच्चों की शिक्षा तथा अन्य सामाजिक कार्यों के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Srilanka Crisis: प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में मिले नोटों के बंडल, नोट गिनते लोगों का वीडिय
श्रीलंका में जारी संकट के बीच राष्ट्रपति आवास पर कब्जा जमाए प्रदर्शनकारियों को वहां से नोटों का बंडल मिला है. बताया जा रहा है कि लगभग 39 लाख रुपए यानी 1.78 करोड़ श्रीलंकाई रुपये मिले. इन नोटों को गिनते हुए लोगों का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने पूरा पैसा सेना के हवाले कर दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Goa Congress: गोवा में कांग्रेस के 5 विधायक 'लापता', पार्टी ने मुकुल वासनिक को भेजा
महाराष्ट्र के बाद अब कांग्रेस को गोवा में भी बड़ा झटका लग सकता है. माइकल लोबो सहित पांच विधायक लापता हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सभी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बीच कांग्रेस ने माइकल लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया है और पार्टी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
आज शिंदे सरकार की ‘सुप्रीम’ परीक्षा, 16 विधायकों के निलंबन पर SC में सुनवाई
महाराष्ट्र के 16 बागी विधायकों के निलंबन के लिए दायर शिवसेना की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसके अलावा शिवसेना नेता सुभाष देसाई की ओर से दायर उस याचिका पर भी सुनवाई होनी है जिसमें एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने का निमंत्रण देने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी गई है. दोनों ही मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हैं.