Jul 24, 2022 13:58 IST
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई भाषण, युवा पीढ़ी से की ये अपील
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर वे देश को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं युवा पीढ़ी से यह अनुरोध करूंगा कि अपने गांव या नगर तथा अपने विद्यालयों तथा शिक्षकों से जुड़े रहने की इस परंपरा को आगे बढ़ाते रहें.
Jul 24, 2022 13:35 IST
IND vs WI 2nd ODI: वेस्टइंडीज का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, आवेश खान का डेब्यू
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए आवेश खान वनडे डेब्यू कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की जगह उन्हें दूसरे वनडे में मौका मिला है.
Jul 24, 2022 13:19 IST
निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार सुबह 10.15 बजे शपथ लेंगी
द्रौपदी मुर्मू भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार (25 जुलाई) को शपथ लेंगी. संसद के सेंट्रल हॉल में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया उन्हें सुबह 10.15 बजे शपथ दिलाएंगे. गृह मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
Jul 24, 2022 11:56 IST
ISC 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, cisce.org पर देख सकेंगे रिजल्ट
रविवार को ज इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए है. वह CISCE ISC कक्षा 12 वीं की आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org पर देख सकते हैं.
Jul 24, 2022 08:05 IST
गुजरात में बारिश से बुरा हाल, मेहसाणा में सड़कें बनी सैलाब, रेड अलर्ट पर राज्य
गुजरात में बारिश से बुरा हाल हो गया है. मेहसाणा में सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गयी है. मौसम विभाग ने पहले ही गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया था और लोगों को घरों में ही रहने की अपील की थी.

Jul 24, 2022 08:05 IST
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, भूपेश बघेल को बनाया सीनियर ऑब्जर्बर
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का सीनियर ऑब्जर्बर नियुक्त किया है उन्होने हिमाचल के कांग्रेस नेताओं के साथ आज बैठक की और रणनीति पर चर्चा की

Jul 24, 2022 08:05 IST
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आज दिल्ली में, आलाकमान को काम की रिपोर्ट पेश
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में केन्द्रीय नेताओं के साथ अहम बैठक है.मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में किए गए काम की जानकारी के साथ साथ केंद्रीय योजनाओं के बारे में सवाल-जवाब हो सकता है. इस दौरान सभी मुख्यमंत्री अपनी शासन रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखेंगे.

Jul 24, 2022 08:05 IST
कारगिल विजय दिवस की तैयारियां जोरों पर, 26 जुलाई को कारगिल विजय पर कई कार्यक्रम आयोजित
कारगिल विजय दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं, 26 जुलाई को कारगिल विजय पर द्रास सेक्टर में कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.

Jul 24, 2022 06:49 IST
दिल्ली में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक,31 साल के व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, केरल में आए 3 केस
दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. इस मरीज की कोई विदेश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इससे पहले केरल में मंकीपॉक्स के तीन मरीज मिल चुके हैं. ये तीनों ही मरीज यूएई से लौटे थे और वहीं पर ये किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे. केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था. मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि खुद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने की थी. वह यूएई से लौटा था. देश में ये चौथा मामला है जो दिल्ली में आया है. अब मरीज के संपर्क में आए लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि दुनियाभर में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.

Jul 24, 2022 05:58 IST
राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. आज राष्ट्रपत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का आज अंतिम दिन है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी.

Jul 24, 2022 05:43 IST
मंकीपॉक्स से दुनिया को खतरा, WHO ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी का किया ऐलान,आम लोग रहें सतर्क
दुनियाभर में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया है. WHO ने मामले में हो रहे इजाफे को देखते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है.अब तक 75 से ज्यादा देशों में अपना पाव पसार चुका है मंकीपॉक्स.भारत में तीन मामले सामने आए हैं ये सभी केरल के हैं. इसको देखते हुए बंदरगाहों और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है.

Jul 24, 2022 04:56 IST
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई. हरियाणा के खिलाड़ी नीरज को हरियाणा के सीएम खट्टर ने बधाई देतु हुए उन्हें देश और हरियाणा की शान कहा

Jul 24, 2022 04:47 IST
सिल्वर मेडल जीतने के बाद बोले नीरज चोपड़ा-देश के लिए मेडल जीतना खुशी की बात
वर्ल्ड चैंपियशिप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना उनके लिए गर्व की बात है. पीटर्स ने अच्छा खेला. ये मुकाबला काफी कड़ा रहा, आगे और अच्छा करने की कोशिश करुंगा,उन्होने कहा कि हवा के चलते थोड़ी परेशानी हुई लेकिन आत्मविश्वास को बनाए रखा.

Jul 24, 2022 04:35 IST
कानपुर में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के लिए परीक्षा शुरू
Kanpur Agniveer Exam 2022: रविवार को कानपुर के 17 केंद्रों पर अग्निवीर भर्ती परीक्षा, एग्जाम सेंटर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था. बड़ी संख्या में युवा पहुंचे

Jul 24, 2022 03:32 IST
चंडीगढ़ पुलिस ने तीन अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किये साथ ही तीन नशा त
चंडीगढ़ पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किए हैं। इन आरोपितों से कुल 121 ग्राम हेरोइन, 5 ग्राम अन्य नशीला पाउडर और 1240 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड हासिल की है।

Jul 24, 2022 03:27 IST
पूरा हुआ सुनहरा सफर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, राष्ट्र को करेंगे संबोधित
Ram Nath Kovind Address Nation: बयान में कहा गया है कि संबोधन का हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारण किए जाने के बाद दूरदर्शन के सभी रिजनल चैनलों द्वारा इसे क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा.

Jul 24, 2022 05:37 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जम्मू कश्मीर का दौरा, 2000 शहीदों के परिवारवालों को किया सम्मानित
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू दौरे पर हैं. उन्होने पुलिस स्टेडियम गुलशन ग्राउंड में एक कार्यक्रम में दो हजार शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया. बारिश के मौसम को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गयी थी. शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उन्होने कहा कि देश आज इन्हें सलाम करता है.
