Sep 02, 2022 10:53 IST
ईदगाह मामले में मालिकाना हक को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू
कर्नाटक हाई कोर्ट हुबली के ईदगाह (Hubballi Eidgah) मैदान में गणेश उत्सव की पूजा को लेकर धारवाड़ नगर आयुक्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका सुनवाई कर रही है.प्रीम कोर्ट ने हुबली के ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव पूजा की इजाजत ना देते हुए मामले को लेकर हाईकोर्ट के पास भेज दिया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रायपुर के रिजॉर्ट में झारखंड के विधायकों से मिले CM भूपेश बघेल
झारखंड के महागबंधन के विधायकों से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के रिसॉर्ट पहुंचे, जहां विधायकों के साथ 45 मिनट की मीटिंग के बाद निकल गए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मध्यप्रदेश में दुमका जैसा 'कांड', सिरफिरे आशिक ने काटा लड़की का गला
मध्य प्रदेश में झारखंड के दुमका जैसा कांड सामने आया है. खंडवा में एक सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर चाकू लड़की का गला रेत दिया. उसने ये हैवानियत इसलिए की क्योंकि लड़की ने उसके शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Bengaluru Rain: बेंगलुरू में भारी बारिश से सड़कें बनी नदियां
बेंगलुरू में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद शहर में हुई तबाही के कई वीडियो सामने आए है. रिहायशी इलाकों की सड़कों में कई फीट तक पानी जमा हो गया है. उसमें गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही है, लोगों को पानी से वाहन निकालने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में खाई में कार गिरने से 7 की मौत
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा में एक कार के खाई मे गिरने से 7 लोगों की मौत की खबर है. यहां पर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ईदगाह में गणेश चतुर्थी की पूजा नहीं होगी
सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु के चमाराजपेट मैदान में गणेश चतुर्थी पूजा की अनुमति नहीं दी है. कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने जगह को अपनी संपत्ति बताते हुए कहा था कि वहां सालों से ईद की नमाज़ हो रही है. इसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ज़मीन में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए मामला वापस कर्नाटक हाईकोर्ट भेज दिया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
झारखंड राजनीतिक संकट: यूपीए के विधायक रांची से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे
झारखंड में चल रहे सियासी संकट ेके बीच यूपीए के विधायक रायपुर पहुंच चुके हैं. ऑपरेशन लोटस के खतरे के बीच इन्हें छत्तीसगढ़ लाया गया है, जहां कांग्रेस की सरकार है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत
गुजरात दंगे मामले में गिरफ्तार हुईं सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. उन्हें मंगलवार को कोर्ट द्वारा जमानत नहीं दी गई है. अब गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
झारखंड में सियासी हलचल तेज, सीएम समेत रायपुर के लिए रवाना हो रहे हैं यूपीए के विधायक
झारखंड में सियासी हलचल तेज हो चुकी है. यहां सरकार बचाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन सहित यूपीए के विधायक रायपुर के लिए रवाना हो रहे हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
KRK को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, विवादित ट्वीट मामले में हुई थी गिरफ्तारी
विवादित ट्वीट मामले में गिरफ्तार हुए एक्टर KRK यानी कमाल आर खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे दिया गया है. एयरपोर्ट से मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jharkhand: अंकिता केस में HC ने लिया संज्ञान, गृह सचिव और DGP तलब
झारखंड में दुमका के अंकिता केस में अब हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है.अदालत ने राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को तलब किया है. साथ ही कोर्ट ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का भी आदेश दिया है. बता दें कि इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है और अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Gautam Adani: गौतम अडानी के नाम नया रिकॉर्ड, बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी ने फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है. इसके साथ ही गौतम अडानी ऐसा करनेवाले वो पहले एशियाई शख्स बन गए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
CM kejriwal को अन्ना हजारे की चिट्ठी, लिखा- सत्ता के नशे में आप भटक गए हैं रास्ता
आप की नई आबकारी नीति को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच अब सीएम केजरीवाल के गुरू कहे जाने वाले अन्ना हजारे ने उन्हें चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा की नई आबकारी नीति जनता के हित में नहीं है और ये शराब पीने को बढ़ावा देने जैसा है. ऐसा लगता है जैसे शराब का नशा होता है, वैसे ही आप सत्ता के नशे में डूब गए हैं. अन्ना हजारे ने अपने आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि आपकी कथनी और करनी में फर्क है. आप रास्ता भटक गए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Babri Case: SC ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़े सभी मामले बंद करने का दिया फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने 1992 के बाबरी ढांचा विध्वंस से जुड़े सभी मामलों को बंद कर दिया है. साथ ही अदालत ने इससे जुड़ी दाखिल अवमानना याचिका को भी बंद कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता असलम भूरे अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसके अलावा 2019 में आए फैसले के चलते भी अब इस मामले को बनाए रखना जरूरी नहीं है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
J&K के 64 कांग्रेसी नेताओं ने छोड़ी पार्टी! गुलाम नबी के समर्थन में की इस्तीफे की घोषणा
गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. खबरों के मुताबिक, गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के 64 नेताओं ने एकसाथ इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM Modi ने की कैप्टन अमरिंदर से मुलाकात, पंजाब से जुड़े मुद्दों पर हुई बात
मंगलवार को पीएम मोदी ने पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. अमरिंदर सिंह ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि पीएम मोदी से पंजाब से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, और देश की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Coal scam: TMC नेता और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को ED ने फिर किया तलब
TMC नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी कोयला घोटाले मामले में एक बार फिर ED ने समन भेजा है. खबर है कि जांच एजेंसी ने 2 सितंबर को अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Delhi: शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के घर के बाद बैंक लॉकर की तलाशी जारी
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाद अब उनके बैंक लॉकर की तलाशी ली जा रही है. इसके लिए CBI टीम गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की PNB ब्रांच पहुंची है. ब्रांच में सिसोदिया और उनकी पत्नी भी मौजूद हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
KRK Arrested: एक्टर कमाल आर खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विवादित ट्वीट का मामला
एक्टर KRK यानी कमाल आर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि विवादित ट्वीट के मामले में मुंबई की मलाड पुलिस ने KRK को एयरपोर्ट से डिटेन किया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
NEET PG 2022 की काउंसलिंग स्थगित, MCC ने जारी किया नोटिस
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने नीट पीजी 2022 की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है. इसके लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, नेशनल मेडिकल कमीशन के दिशा निर्देशों के बाद नीट पीजी काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है. काउंसलिंग प्रक्रिया अब राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की ओर से आयोजित की जाएगी. NMC इसके लिए नया LOP जारी करेगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Sonali Phogat मामले की होगी CBI जांच! हरियाणा सरकार ने गोवा के सीएम को लिखी चिट्ठी
हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की CBI जांच कराने का अनुरोध किया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी दी. सीएम मनोहर लाल खट्टर के फोगाट के परिवार के सदस्यों को आश्वासन देने के बाद यह कदम उठाया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Shashi Tharoor: शशि थरूर बनेंगे नए कांग्रेस अध्यक्ष, जल्द ले सकते हैं फैसला
कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुर से सांसद शशि थरूर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर ने अभी अपना मन नहीं बनाया है, लेकिन वह जल्द ही इस पर फैसला ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने अपने एक लेख के जरिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
BJP Vs AAP: दिल्ली विधानसभा में बीजेपी-आप आमने-सामने
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर घोटाले के आरोप लगाए हैं. इसके विरोध में आप विधायक विधानसभा में धरने पर बैठे हैं. विधायकों का ये धरना रात भर जारी रहा. उधर बीजेपी भी अपने मुद्दों के साथ प्रदर्शन करने में जुट गई है.