Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में कोरोना का केस एक बार फिर 100 से नीचे
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID 19 के 95 नए मामले सामने आए. इस दौरान 96 लोग ठीक हुए और एक मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय मामले 514 हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
AAP ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को गुजरात का सह-प्रभारी नियुक्त किया
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पार्टी ने राघव चड्ढा को गुजरात का सह-प्रभारी नियुक्त किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड: पुलिस ने लड़के को शिमला से किया अरेस्ट
चंडीगढ़ विश्वविद्याल के एमएमएस कांड के मामले में आरोपी छात्रा के बाद अब एक युवक को शिमला से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी छात्रा ने ही इस लड़के की तस्वीर मोबाइल में दिखाई थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
MMS कांड पर मचा बवाल, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2 दिन की छुट्टी की घोषित
मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद बवाल थमता नहीं थम रहा है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2 दिन की छुट्टी घोषित की है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
चीन में यात्रियों से भरी बस पलटी, 27 लोगों की मौत
चीन के गुइझोऊ प्रांत में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां एक यात्री बस के पलट जाने से 27 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की जज बदलने की मांग
ED ने सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष एक आवेदन दायर किया है. इसमें इस मामले को किसी अन्य न्यायाधीश को ट्रांसफर करने की मांग की गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को दी चुनौती, BJP जब्त कराएगी जमानत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है. इसे लेकर उनकी सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके सुशील मोदी ने हमला बोला है. सुशील मोदी ने नीतीश को देश की किसी भी सीट से चुनाव मैदान में उतरने की चुनौती दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ताइवान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, किसे के हताहत होने की खबर नहीं
ताइवान पूर्वी काउंटी ताइतुंग 7.2 तीव्रता के भूकंप से कांप उठा. खबर के मुताबिक शनिवार को आए भूकंप के झटके के बाद अगले दिन रविवार सुबह तक 47 झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अब तक किसी के हताहत होने या गंभीर नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि तेज झटके के चलते दीवार गिरने, बिजली गुल होने और पानी के पाइप फटने जैसी घटनाएं सामने आई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, शमी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कोरोना से संक्रमित होने के चलते तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम से बाहर हो गए हैं. शमी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला पहला टी20- 20 सितंबर को मोहाली, दूसरा टी20- 23 सितंबर को नागपुर और तीसरा टी20- 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- आप को कुचलने की हो रही कोशिश
आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को शायद यह पता नहीं है कि हमारे नेता कट्टर ईमानदार हैं. केजरीवाल ने यहां तक कहा कि बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस चलाया, लेकिन हमारे एक भी विधायक नहीं टूटे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मदरसों के सर्वे के पक्ष में दारुल उलूम देवबंद
मदरसों के सर्वे को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मदरसों के सर्वे से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि सर्वे कराना सरकार का हक है. उन्होंने कहा कि सरकार जमीन पर बने मदरसों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मौलाना मदनी मदरसों के सर्वे में सहयोग करने की अपील की है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राजस्थान कांग्रेस ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया
राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी पहल की है. प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का एक प्रस्ताव पारित किया है. इसके अलावा पार्टी आलाकमान को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और AICC के सदस्यों को नियुक्त करने के लिए भी अधिकृत किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के कथित MMS लीक होने के मामले ने कड़ा तूल
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड सामने आने के बाद छात्राओं ने देर रात जमकर हंगामा किया. आरोप है कि एक लड़की ने हॉस्टल की कई छात्राओं के नहाते वक्त वीडियो बनाया और उसे अपने दोस्त के जरिए वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. खबर है कि आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की जानकारी साइबर क्राइम ब्रांच को दी गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से 11 दिन की अमेरिकी यात्रा पर
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से अपनी 11 दिवसीय अमेरिकी यात्रा की शुरुआत करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा समेत कई बहुपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा बाइडन प्रशासन के सीनियर अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक एस जयशंकर जी-4 समूह की एक मंत्रिस्तरीय बैठक की भी मेजबानी करेंगे, जिसमें भारत के अलावा ब्राजील, जापान और जर्मनी शामिल हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मिस्र की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे रवाना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से मिस्र की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वो मिस्र के रक्षा मंत्री जनरल मोहम्मद अहमद जाकी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके अलावा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए एक सहमति पत्र पर भी दस्तखत भी किए जाएंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर रविवार को नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम रन का आयोजन किया गया है. इस दौड़ को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रन में हिस्सा लेने वालों को एक टी-शर्ट दिया जाएगा. साथ ही दिल्ली बीजेपी की ओर से प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

Sep 02, 2022 10:53 IST
'भारत जोड़ो यात्रा' के 11वें दिन राहुल गांधी ने केरल के अलाप्पुझा से निकाली पदयात्रा
राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के 11वें दिन केरल के अलाप्पुझा के हरिपद से पदयात्रा शुरू की. इस दौरान पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोग नजर आए. पदयात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Sep 02, 2022 10:53 IST
महारानी एलिजाबेथ II के अंतिम संस्कार दुनियाभर से करीब 2000 मेहमान शामिल होंगे
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लंदन पहुंच गई हैं. वे भारत सरकार की ओर से क्वीन एलिजाबेथ II के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गई हैं. क्वीन एलिजाबेथ II के अंतिम संस्कार में दुनियाभर से करीब 2000 मेहमान शामिल होंगे. महारानी के अंतिम संस्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी एलबेनिस, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एडर्न प्रमुख हैं.
