Sep 02, 2022 10:53 IST
IND vs ENG: वनडे सीरीज के आगाज से पहले चोटिल हुए विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं. भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले मैच में ब्रेक दे सकता है ताकि वह अगले दो मैचों के लिये उपलब्ध रहें.
Sep 02, 2022 10:53 IST
श्नीलंका संकट: नए राष्ट्रपति के लिए 20 जुलाई को होगा चुनाव
श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच नए राष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. श्रीलंकाई मीडिया ने स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई तक नामांकन किए जा सकेंगे. इसके बाद 20 जुलाई को इस पद के लिए वोटिंग होगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मोहम्मद जुबैर को राहत नहीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को कोर्ट ने एक बार फिर झटका दिया. लखीमपुर कोर्ट ने जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जुबैर के खिलाफ यहां 2021 में केस दर्ज हुआ था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली: PM मोदी ने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचे अशोक स्तंभ का किया अनावरण
पीएम मोदी ने सोमवार को नए संसद भवने के छत पर लगे 20 फीट ऊंचे अशोक स्तंभ का अनावरण किया. इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला भी मौजूद रहे. पीएम ने संसद भवन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Delhi News: दिल्लीवालों को झटका, महंगी हुई बिजली, भरना होगा ज्यादा बिल
राजधानी दिल्ली में बिजली अब महंगी हो गई है. दिल्लीवालों के लिए बिजली 2-6 फीसदी महंगी हो गई. बढ़ी हुई दरें 11 जून से लागू मानी जाएंगी. बिजली वितरण कंपनियों ने कोयले और गैस जैसे इंधन के महंगे होने को इस बढ़ोतरी के पीछे वजह बताई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भगोड़े विजय माल्या को अवमानना मामले में 4 महीने की जेल, SC ने 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 महीने की सजा सुनाई है. कोर्ट ने माल्या पर 2000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना न चुकाने पर 2 महीने की अतिरिक्त सजा होगी. साथ ही कोर्ट ने विजय माल्या को विदेश में ट्रांसफर किए गए 40 मिलियन डॉलर भी 4 हफ्ते में चुकाने के आदेश दिए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
शिंदे गुट को मिली राहत, बागी विधायकों की योग्यता पर सुनवाई टली
सोमवार को शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. 16 बागी विधायकों की योग्यता पर होने वाली सुनवाई टल गई है, और अब सुनवाई के लिए SC में बेंच गठित होगी. तब तक कोर्ट ने स्पीकर को विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने का निर्देश दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Srilanka Crisis: प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में मिले नोटों के बंडल, नोट गिनते लोगों का वीडिय
श्रीलंका में जारी संकट के बीच राष्ट्रपति आवास पर कब्जा जमाए प्रदर्शनकारियों को वहां से नोटों का बंडल मिला है. बताया जा रहा है कि लगभग 39 लाख रुपए यानी 1.78 करोड़ श्रीलंकाई रुपये मिले. इन नोटों को गिनते हुए लोगों का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने पूरा पैसा सेना के हवाले कर दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Medha Patkar: एक्टिविस्ट मेधा पाटकर के खिलाफ मध्य प्रदेश में FIR
मध्य प्रदेश की बड़वानी जिले में सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. मेधा पाटकर और उनके एनजीओ पर आदिवासी बच्चों की शिक्षा तथा अन्य सामाजिक कार्यों के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Amarnath : मलबे में बचे लोगों का पता लगाने के लगाए गए रडार, अमरनाथ यात्रा आज से फिर शुरू
अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने की घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. सेना ने मलबे में बचे लोगों का पता लगाने के लिए रडार लगाए हैं. इस बीच अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आज से अमरनाथ यात्रा पहलगाम के नुनवान आधार शिविर से फिर से शुरू होगी. बालटाल और नूनवान दोनों तरफ से हेलिकॉप्टर उपलब्ध होंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
महाराष्ट्र में बारिश ने बरपाया कहर, 76 की मौत...कई और राज्यों में येलो अलर्ट
महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक हुई मौतों की संख्या 76 पहुंच गई है. उधर, मौसम विभाग ने गुजरात, केरल समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Viral Video: इंसानियत को शर्मसार करती तस्वीर, घंटो भाई का शव लेकर सड़क किनारे बैठा रहा मासूम
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आई है. यहां एक आठ साल का मासूम घंटों अपने 2 साल के भाई के शव को गोद में लेकर जिला अस्पताल के बाहर करीब डेढ़ घंटे तक बैठा रहा. इसी बीच ये मासूम सफेद कपड़े से ढंके अपने भाई के शव पर आस पास आ रही मक्खियों को हटाता रहा और उधर पिता के शव को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस के लिए अधिकारियों के चक्कर काटता रहा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
IND vs ENG: बेकार गई सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी, तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने 17 रनों से मारी बाजी
सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड ने भारतीय टीम को तीसरे टी-20 मुकाबले में 17 रनों से हराया. मेजबान टीम से 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी.