Live Updates in Hindi:National Herald Case: राहुल गांधी से ED की पूछताछ खत्म

Live Updates in Hindi:National Herald Case: राहुल गांधी से ED की पूछताछ खत्म

13 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से चल रही पूछताछ 8.30 घंटों के लंबे सवाल-जवाब के बाद खत्म हो गई. बता दें कि राहुल की इस पेशी का कांग्रेस ने जोरदार तरीके से विरोध भी किया और केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस में 2.5 गुना उछाल

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी बनी हुई और पिछले दस दिनों की बात करें तो एक्टिव केस में करीब ढाई गुना का उछाल आया है. सोमवार को राज्य में 1885 कोविड के नए केस सामने आए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

मई में देश में खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट

देश में खुदरा महंगाई मई महीने में थोड़ी गिरावट के साथ 7.04 फीसदी पर रही है. जो अप्रैल 2022 में 7.79 फीसदी रही थी.

Sep 02, 2022 10:53 IST

National Herald Case: ED ऑफिस में राहुल गांधी से पूछताछ खत्म, करीब 3 घंटे तक चली कार्रवाई

नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ईडी (ED) के कार्यालय से निकलकर तुगलक लेन स्थित अपने आवास पहुंच गए हैं. करीब तीन घंटे तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की गई. इसमें बैंक एकाउंट समेत कई चीजों पर सवाल किए गए. एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दोपहर के भोजन के लिए ईडी कार्यालय से निकले है, वे पूछताछ के लिए फिर आएंगे. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

कांग्रेस के भारी प्रदर्शन के बीच हिरासत में सुरजेवाला-गहलोत, तुगलक थाने पहुंचीं प्रियंका

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हिरासत की खबर के बाद प्रियंका गांधी खुद तुगलक रोड थाने पहुंचीं.

कांग्रेस के भारी प्रदर्शन के बीच हिरासत में सुरजेवाला-गहलोत, तुगलक थाने पहुंचीं प्रियंका
Sep 02, 2022 10:53 IST

लोकतंत्र के लिए नहीं, बल्कि 2,000 करोड़ की संपत्ति को बचाने की कोशिश: स्मृति इरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने मिलकर नेशनल हेराल्ड की स्थापना की थी और कांग्रेस ने उसे चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति को ही कब्जा लिया. स्मृति इरानी ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह प्रदर्शन देश के लोकतंत्र को बचाने का प्रयास नहीं है बल्कि 2,000 करोड़ रुपये की गांधी परिवार की संपत्ति को बचाने की एक कोशिश है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

हिरासत में कांग्रेस के कई बड़े नेता

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें तुगलक रोड थाने में ले जाया गया रहा है. हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक दीपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को भी हिरासत में लेकर फतेहपुर पुलिस स्टेशन से जाया गया है.

हिरासत में कांग्रेस के कई बड़े नेता
Sep 02, 2022 10:53 IST

शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालने में क्या गलत है? - अशोक गहलोत

कांग्रेस नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, सत्तारूढ़ सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालने में क्या गलत है? 

Sep 02, 2022 10:53 IST

ED दफ्तर के लिए निकले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में मौजूद

राहुल गांधी ईडी कार्यालय के लिए पैदल निकल चुके हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद हैं. 

ED दफ्तर के लिए निकले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में मौजूद
Sep 02, 2022 10:53 IST

कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, प्रियंका भी मौजूद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी घर से निकल चुके हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं. खबर है कि वह पहले कांग्रेस मुख्यालय में बैठक करेंगे. ईडी में पेशी से पहले प्रियंका गांधी राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं. उधर, कांग्रेस दफ्तर में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं. कार्यकर्ता 'मैं भी राहुल', झुकेंगे नहीं, जैसे नारे भी लगा रहे हैं. 

कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, प्रियंका भी मौजूद
Sep 02, 2022 10:53 IST

मोदी सरकार कांग्रेस से डर गई: रणदीप सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की तैनाती से पता चलता है कि मोदी सरकार कांग्रेस से डर गई है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

राहुल की पेशी से पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता राहुल गांधी के समर्थन में तख्तियां लिए विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

राहुल की पेशी से पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
Sep 02, 2022 10:53 IST

BJP सरकार 'रावण', राहुल गांधी हमारे 'राम', सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेता

कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि BJP सरकार रावण की भूमिका निभा रही है. राहुल गांधी हमारे राम हैं और हम उनके प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी ईडी कार्यालय से नहीं निकलते, हम अपना विरोध जारी रखेंगे.

BJP सरकार 'रावण', राहुल गांधी हमारे 'राम', सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेता
Sep 02, 2022 10:53 IST

हिरासत में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत, ड्रग्स लेने का आरोप

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई को बेंगलुरु में पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है. पुलिस के छापे के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया. आजतक की खबर के मुताबिक श्रद्धा कपूर के भाई समेत कुल 6 लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजेटिव पाये गए हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

ईडी के सामने पेशी से पहले घर के बाहर लगे पोस्टर्स- ‘ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं...’

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी की आज पूछताछ के लिए ED के सामने पेश होना है. लेकिन, इससे पहले जहां एक तरफ राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई है तो वहीं ईडी ऑफिस के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच, राहुल के घर के सामने एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में राहुल की तस्वीर के साथ लिखा है- सत्य झुकेगा नहीं.

ईडी के सामने पेशी से पहले घर के बाहर लगे पोस्टर्स- ‘ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं...’
Sep 02, 2022 10:53 IST

राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

ईडी के सामन आज राहुल की पेशी है जबकि सोनिया की पेशी 23 जून को है. इस बीच धरना प्रदर्शन के चलते कांग्रेस के मुख्यालय के सामने से पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. वे ईडी के सामने पेशी से पहले राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.

राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा
Sep 02, 2022 10:53 IST

मूसेवाला हत्याकांड में शूटर संतोष जाधव गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक्शन तेज हो गया है. केकड़ा और महाकाल के बाद अब पुलिस ने बिश्नोई गैंग के शूटर संतोष जाधव को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. पुणे पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जाधव को रविवार देर रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. उसे 20 जून तक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

सीमा विवाद पर चीनी रक्षा मंत्री बोले- भारतीय सैनिकों ने की घुसपैठ

पूर्वी लद्दाख से सटी LAC पर चल रहे विवाद के लिए चीन ने भारत को कसूरवार ठहराया है. चीन के रक्षा मंत्री वाई फेंगे ने आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों के चीनी सीमा में घुसपैठ की वजह से LAC पर तनातनी शुरु हुई थी. उन्होनें कहा कि LAC पर शांति दोनों देशों के हित में है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

अयोध्या में कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा में पुलिस बल तैनात

यूपी के संवेदनशील जिलों में शुमार अयोध्या के फैजाबाद कोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है. यह धमकी किसी की साजिश है या शरारत, इसको लेकर जांच की जा रही है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ओवैसी बोले- अदालत को ताला लगा दो, CM तय करेगा कि मुलजिम कौन

प्रयागराज में हुए बवाल के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ़ जावेद पम्प के अवैध तीन मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाया गया. इस पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अदालत को ताला लगा दो. जजों को कह दो कि अदालत न आए. क्या जरुरत है अदालत की क्योंकि सीएम तय करेगा कि मुलजिम कौन है?

Sep 02, 2022 10:53 IST

प्रयागराज: जावेद की बेटी बोली- घर मां के नाम से, नाना ने किया था गिफ्ट

प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर रविवार को बुलडोजर चला. जावेद मोहम्मद की बेटी सुमैया ने कहा कि जो मकान प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गिराया वो मेरी मां को नाना ने गिफ्ट किया था. मेरे पिता की कमाई से ना तो जमीन खरीदी गई थी ना ही मकान बना था.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अप नेक्स्ट

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद 

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद 

Rajasthan : मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों दिया इस्तीफा? - जानिए 

Rajasthan : मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों दिया इस्तीफा? - जानिए 

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

Hemant Soren आज ही लेंगे झारखंड के CM पद की शपथ, बोले- 'लोकतंत्र विरोधी साज़िश का अंत'

Hemant Soren आज ही लेंगे झारखंड के CM पद की शपथ, बोले- 'लोकतंत्र विरोधी साज़िश का अंत'

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर, फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में बीजेपी नेता

Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर, फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में बीजेपी नेता

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.