Sep 02, 2022 10:53 IST
SpiceJet के एक और विमान में आई खराबी, दिल्ली में हुई लैंडिंग
रविवार को पटना के बाद दिल्ली में भी स्पाइसजेट के एक विमान में तकनीकी खराबी के बाद सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है. यह विमान दिल्ली से जबलपुर जा रहा था. इस बात की जानकारी खुद स्पाइसजेट एयरलाइंस के आधिकारिक प्रवक्ता ने दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ा, लगतार पांचवे दिन 1000 से ज्यादा केस
दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1530 केस समाने आए हैं. इस दैरान तीन लोगों की मौत की भी खबर है. दिल्ली में अब कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 5542 हो गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हुई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वहाँ के नागरिकों से क्षमा चाहती हूँ, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
IND vs SA 5th T20I:: टॉस के बाद बेंगलुरु में शुरू हुई तेज बारिश, मैच शुरू होने में देरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच (India vs South Africa, 5th T20I) बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैय टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से पिच को कवर से ढक दिया गया है। बारिश के कारण खेल अभी शुरू नहीं हुआ है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अग्निवीरों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बवाल शुरू
अग्निपथ योजना को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय घिर गए हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि अगर उनको बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी रखना होगा तो वो अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अग्निवीरों के साथ कोई भेद-भाव नहीं होगा
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कहा,"अग्निवीरों' को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है. सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा."
Sep 02, 2022 10:53 IST
अग्निपथ स्कीम पर तीनों सेनाओं की सांझा कांफ्रेस
अग्निपथ स्कीम पर तीनों सेनाओं की तरफ से सांझा कांफ्रेस की जा रही है.सेना ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज सेना की औसत उम्र 32 साल है, इसे हम कम करके 26 साल पर करने की कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि 1989 में इस योजना पर विचार करना शुरू हो गया. और इसे लागू करने से पहले कई देशों में सेना में नियुक्तियों और वहां के एग्जिट प्लान का अध्ययन किया गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
UP में फिर बवाल, पुलिस टीम को घेर कर फूंक दिया वाहन
UP के चंदौली में रविवार सुबह प्राइवेट वाहन से गश्त कर रही पुलिस टीम को उपद्रवियों ने घेर लिया. इस दौरान पुलिस कर्मी भाग खड़े हुए. उपद्रवियों ने वाहन फूंक दिया।इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पटना: स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में लगी आग
बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में आग की खबर है. दिल्ली जा रही इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. फिलहाल सभी सुरक्षित हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
'अग्निपथ योजना वापस लो' प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'अग्निपथ' भर्ती योजना का विरोध किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक पूरी, 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित बैठक पूरी हो गई है. इस चर्चा में वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे मौजूद रहे. अब आज दोपहर 2 बजे तीनों सेनाएं साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अग्निपथ पर मंथन जारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दूसरी अहम बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अग्निपथ योजना को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसी क्रम में वो आज फिर तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्कीम का रिव्यू कर रहे हैं, ताकि देशभर में हो रहे विरोध (Protest In Country) को खत्म किया जा सके.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
देश में एक बार फिर लगातार दूसरे दिन करीब 13 हजार कोरोना मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 12,899 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राहुल गांधी का संदेश- देश के युवा परेशान, मेरे जन्मदिन पर न मनाएं जश्न
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है. राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक संदेश में कहा कि देश के युवा परेशान हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फिनलैंड में जीता गोल्ड मेडल
टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. फिनलैंड में चल रहे कुओर्ताने गेम्स में नीरज चोपड़ा ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीरज चोपड़ा ने यहां पर रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका और उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया. अभी पिछले दिनों ही नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
साल के अंत तक 20-25 शहरों-कस्बों में शुरू हो जाएंगी 5जी सेवा: सरकार
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस साल के अंत तक 20-25 शहरों और कस्बों में 5 जी सेवा की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि 5जी सेवा की शुरुआत के साथ ही भारत में डाटा कीमतें दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कम बनी रहेंगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राष्ट्रपति चुनाव: आज भाजपा की बड़ी बैठक
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर BJP आज बड़ी बैठक करने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. पार्टी ने नड्डा और राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति पद के लिए सभी राजनीतिक दलों की सहमति हासिल करने का जिम्मा सौंपा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
विरोध कर रहे छात्रों से बोले अनुराग ठाकुर- कोई सुझाव है तो चर्चा करें
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना के लिए एक बड़ा कदम है. केंद्रीय मंत्री ने इस योजना के नाम पर हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की निंदा भी की. उन्होंने कहा कि जो लोग अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं वे अपने चुने हुए प्रतिनिधि के साथ मिलकर शांतिपूर्वक विचार करें और सुझाव दें.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बिहार में 'अग्निपथ' पर बवाल जारी, रेलवे की 700 करोड़ की संपत्ति स्वाहा
अग्निपथ योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है. पिछले चार दिनों से चल रहे उपद्रव में रेल महकमे को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अब तक 700 करोड़ से अधिक की संपत्ति अग्निपथ की आग में स्वाहा हो गया. इन चार दिनों में 60 ट्रेन की बोगियों के साथ 11 इंजन को आग के हवाले किया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
4 राज्यों की सरकारों ने की PM मोदी से मांग, वापस ली जाए अग्निपथ योजना
देश के कई राज्यों ने भी अग्निपथ योजना का विरोध किया है. इसके साथ केंद्र सरकार से मांग की है कि इस योजना को वापस लिया जाए. इस क्रम में राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, पंजाब समेत दूसरे राज्य भी शामिल हैं. इन राज्यों का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नही हैं, इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
आज अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस जंतर–मंतर पर करेगी बड़ा प्रदर्शन
अग्निपथ के खिलाफ आज कांग्रेस दिल्ली के जंतर–मंतर पर बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. अग्निपथ योजना को दिशाहीन करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदर्शनकारी युवाओं से शांतिपूर्ण और अहिंसक रूप से आंदोलन करने की अपील की है. वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की.