Jun 27, 2022 18:26 IST
मोहम्मद जुबैर को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया
दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को दिल्ली के बुराड़ी में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया है. मजिस्ट्रेट ने जुबैर को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
Jun 27, 2022 16:15 IST
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 628 नए मामले, 3 लोगों की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 628 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 3 मरीजों की मौत हुई हैं और 1,011 मरीज ठीक हुए हैं. राजधानी में इस समय कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.06 प्रतिशत है और एक्टिव केसों की संख्या 4,553 है.
Jun 27, 2022 14:50 IST
Alt News के को-फाउंडर Mohammad Zubair को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जुबैर को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153 और 295A के तहत अरेस्ट किया है.उन पर सोशल मीडिया (twitter) के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगे हैं.
Jun 27, 2022 11:37 IST
संजय राउत बोले- 11 जुलाई के बाद शुरू होगी अयोग्यता की प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट भगवान है, लेकिन महाराष्ट्र में जनता की भावनाएं अलग हैं. 11 जुलाई के बाद बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की प्रक्रिया शुरू होगी.
Jun 27, 2022 10:28 IST
Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट को SC से राहत, 11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट की याचिका पर सभी पक्षों को नोटिस भेजा है. पांच दिन में नोटिस का जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी.
Jun 27, 2022 07:31 IST
राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन
राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा प्रत्याशी यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया था. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.

Jun 27, 2022 07:51 IST
शिवसेना नेता संजय राउत को ED का समन
ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को संजय समन भेजा है. राउत को कल पूछताछ के लिए बुलाया है. खबर है कि ईडी ने प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में तलब किया है.
Jun 27, 2022 06:08 IST
TRS ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को दिया समर्थन
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने की घोषणा की है. सिन्हा आज ही राष्ट्रपति पद के नामांकन दाखिल करने वाले हैं. टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के टी रामाराव भी सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Jun 27, 2022 06:04 IST
मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं. आलिया ने इंस्टा पर ये गुडन्यूज शेयर की है. आलिया भट्ट ने पोस्ट में बताया कि बहुत जल्द उनका बेबी आने वाला है. वे और रणबीर कपूर दो से तीन होने वाले हैं.

Jun 27, 2022 04:57 IST
रेलवे ने निरस्त की 176 ट्रेनें
रेलवे की ओर से आज बड़ी खबर आई है. रेल लाइनों के मेंटेनेंस व अन्य कारणों से रेलवे ने आज 176 ट्रेनों को निरस्त किया है. ऐसे में यात्रा करने से पहले सूची देख लें.

Jun 27, 2022 04:37 IST
असम बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट
असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) ने आज 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक साइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Jun 27, 2022 04:36 IST
दोपहर दो बजे होगी शिंदे गुट की बैठक
रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए दोपहर 2 बजे गुवाहाटी के होटल में बैठक बुलाई है.
Jun 27, 2022 03:39 IST
18 में से 16 सांसदों की उद्धव ठाकरे से अपील- 2024 का रखें ध्यान, पार्टी टूटने का होगा नुकसान
CM उद्धव ठाकरे ने रविवार को शिवसेना सांसदों के साथ बैठक की. इस दौरान कुछ ने पार्टी प्रमुख से 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीच का एक रास्ता निकलाने के लिए कहा. उन्होंने बागी विधायकों की मांगों पर विचार करने की भी बात कही. बैठक में शिवसेना के 18 लोकसभा सांसदों में से लगभग 16 ने भाग लिया.
Jun 27, 2022 03:37 IST
Covid in India: बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा केस, 21 लोगों की मौत
देश में कोरोना के केसों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही वायरस से 21 मरीजों की जान भी गई है.
Jun 27, 2022 03:35 IST
केंद्र की डफली पर नाच रहे बागी विधायक: सामना
सामना में शिवसेना ने बीजेपी पर होर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) का आरोप लगाया है. शिवसेना का कहना है कि विधायकों को खरीदा गया है. यही नहीं बागी विधायकों को रुपयों में बिकने वाले बैल (Bull) तक कह दिया है. महाराष्ट्र के सियासी लोकनाट्य में केंद्र की डफली, तंबूरे वाले कूद पड़े हैं और राज्य के ‘नचनिये’ विधायक उनकी ताल पर नाच रहे हैं.
Jun 27, 2022 03:19 IST
Jammu Kashmir: डोडा से सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन और कुछ गोलियां बरामद की गई हैं. सुरक्षा बलों के तलाश दल ने डोडा शहर के बाहरी इलाके से इसे पकड़ लिया.

Jun 27, 2022 03:10 IST
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कांग्रेस (Congress) आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. सेना में भर्ती (Army Recruitment) की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ आज कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. देशभर में हर विधानसभाओं में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में पार्टी के सांसद, विधायक और नेता भी शामिल होंगे.
Jun 27, 2022 03:08 IST
विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का नामांकन आज
विपक्ष से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ शरद पवार, राहुल गांधी, अशोक गहलोत और अखिलेश यादव जैसे नेता मौजूद रहेंगे.
Jun 27, 2022 03:07 IST
मेघालय के राज्यपाल बोले- सेना से वापसी के बाद शादी तक को तरसेंगे अग्निवीर
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 'अग्निपथ' स्कीम का विरोध करते हुए कहा कि सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए. मलिक ने कहा कि 6 महीने तक जवान ट्रेनिग लेगा, 6 महीने की छुट्टी और तीन साल की नौकरी करने के बाद जब वह घर लौट आएगा तो उसकी शादी भी नहीं होगी.
Jun 27, 2022 03:07 IST
द्रौपदी मुर्मू एक जुलाई से शुरू करेंगी अभियान
कि एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू एक जुलाई से जनजातीय आबादी वाले राज्य से चुनाव प्रचार शुरू कर सकती हैं.
Jun 27, 2022 03:06 IST
कैबिनेट मंत्री उदय सामंत भी पहुंचे गुवाहाटी
महाराष्ट्र के सियासी संकट को लेकर एक तरफ एमवीए के दल बैठकें कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गुवाहाटी में बागियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री उदय सामंत रविवार को गुवाहाटी पहुंचे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के असंतुष्ट खेमे में शामिल हो गए.
Jun 27, 2022 03:06 IST
महाराष्ट्र घमासान पर SC में सुनवाई आज, साल्वे और सिंघवी रखेंगे पक्ष
महाराष्ट्र का राजनीतिक संग्राम अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया है. शिवसेना के बागी शिंदे गुट की अर्जी पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट की तरफ से दिग्गज वकील हरीश साल्वे केस की पैरवी करेंगे. वहीं, शिवसेना की ओर से भी वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी दलीलें देंगे.