Sep 02, 2022 10:53 IST
मोदी सरकार ने राज्यों को चुकाया बकाया जीएसटी, जारी किए 86,912 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने 31 मई 2022 तक राज्यों कों GST मुआवजे की बाकी राशि का भुगतान कर दिया है. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि राज्य सरकारों को 86,912 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. बता दें कि इस साल जून से केंद्र राज्यों को टैक्स कलेक्शन में किसी भी प्रकार की कमी की भरपाई के लिए मुआवजा देना बंद कर देगा. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच 5 सालों के लिए समझौता हुआ था. इसमें जीएसटी क्षतिपूर्ति राज्यों और केंद्र सरकार के बीच समझौते का हिस्सा था. ये समझौता साल 2017 में जीएसटी के लागू होने से पहले हुआ था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
GDP Data: 2021-22 में 8.7% रही GDP, 9.2 फीसदी रहने का था अनुमान
बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के जीडीपी आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. सांख्यिकी मंत्रालय ने मंगलवार को ज आंकड़ें जारी किए. आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-मार्च की अवधि में जीडीपी में 4.1 फीसदी की वृद्धि हुई. बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था में 5.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी. 2021-22 में जीडीपी 8.7% रही जबकि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने जीडीपी 9.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Sidhu Moose Wala Funeral : रोते-बिलखते पिता ने किया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार
पंजाब के जानेमाने गायक-अभिनेता और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर संपन्न हो गया. इस दौरान हजारों नम आखों ने उन्हें अलविदा कहा. उनकी चिता में उनके पिता ने अग्नि दी. इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर में निकाली गई. ट्रैक्टर में उनके पार्थिव शरीर के साथ माता-पिता भी मौजूद थे. अंतिम यात्रा के दौरान सिद्धू के पिता बेहद भावुक नज़र आए इस दौरान इन्होंने अपनी पगड़ी तक उतार दी. अंमित संस्कार से पहले सिद्धू मूसेवाला को लाल रंग की पगड़ी भी पहनाई गई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दो से ज्यादा कैंडिडेट हुए तो राज्यसभा चुनाव के लिए होगी वोटिंग: हरियाणा के CM खट्टर
हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटें खाली हैं. सीएम मनोहर लाल खट्टर ( CM ML Khattar ) ने कहा- हमने कृष्ण पंवार का नाम दिया है और कांग्रेस ने अजय माकन का नाम दिया है. अगर सिर्फ 2 नाम हैं, तो उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा और कोई वोटिंग नहीं होगी लेकिन अगर किसी और ने नामांकन दाखिल किया तो वोटिंग होगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi ) अपने वकील के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi ) अपने वकील के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा. निचली अदालत ने उसकी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को उसकी हिरासत न देने का निर्देश देने की मांग को लेकर उसने याचिका डाली थी. उसे फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
हिमाचल प्रदेश के शिमला में PM नरेंद्र मोदी की रैली
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बोले पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi )- पहले अटकी लटकी भटकी योजनाओं, भाई-भतीजावाद, घोटालों के बारे में बात होती थी लेकिन आज सरकारी योजनाओं से फायदे के बारे में बात होती है ... आज भारत के स्टार्ट-अप के बारे में विश्व स्तर पर बात की जा रही है. यहां तक कि विश्व बैंक भी भारत की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करता है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
हार्दिक पटेल ( Hardik Patel ) 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे
हार्दिक पटेल ( Hardik Patel ) 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे. हार्दिक ने समाचार एजेंसी ANI से इसकी पुष्टि की. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jammu and Kashmir National Panthers Party के संस्थापक भीम सिंह का निधन
जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ( Jammu and Kashmir National Panthers Party ) के संस्थापक और वरिष्ठ नेता भीम सिंह ( senior leader Bhim Singh ) का जम्मू में निधन. प्रोफेसर भीम सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक. पीएम ने ट्वीट किया, "वह बेहद शिक्षित और विद्वान थे. मैं उनके साथ हुई बातचीत को हमेशा याद रखूंगा. उनके निधन से बेहद दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना."
Sep 02, 2022 10:53 IST
Himachal Pradesh: शिमला के रिज मैदान में लोगों का हुजूम उमड़ा
Himachal Pradesh: शिमला के रिज मैदान में लोगों का हुजूम उमड़ा, यहां केंद्र की बीजेपी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jammu-Kashmir: आतंकियों ने महिला टीचर को बनाया निशाना
Jammu-Kashmir: कुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा इलाके में एक महिला टीचर पर आतंकियों ने फायरिंग की है. इस आतंकी घटना में, टीचर की मौत हो गई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Uttar Pradesh: बरेली के फतेहगंज में एंबुलेंस-कैंटर वाहन की टक्कर में 7 की मौत
Uttar Pradesh: बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र में एंबुलेंस और कैंटर वाहन की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई. दिल्ली से एंबुलेंस आ रही थी. इसमें एक ही परिवार के सदस्य थे. एक सदस्य बीमार थे और वे एम्स से लौट रहे थे. टक्कर एक ट्रक से हुई. हादसे में ड्राइवर समेत एंबुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Maharashtra: मुंबई के माहिम में एक 2 दिन का शिशु कूड़ेदान में मिला
Maharashtra: मुंबई के माहिम इलाके में एक 2 दिन का शिशु कूड़ेदान में मिला. जांच में पता चला कि माहिम के कपड़ा बाजार क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने शिशु को कूड़ेदान में फेंक दिया था. माहिम थाने में आईपीसी की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Maharashtra: रायगढ़ में 6 बच्चों सहित कुएं में कूदी महिला, खुद बची-बच्चों की मौत
Maharshtra में रायगढ़ जिले के महाड में बीती रात एक महिला ने अपने 6 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. महिला जिंदा बाहर निकलने में कामयाब रही लेकिन उसके सभी बच्चों की मौत हो गई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Delhi: अंडरपास के पास डूबकर एक शख्स की मौत
दिल्ली में बदरपुर और पुल प्रह्लादपुर ( Pul Prahladpur ) के बीच अंडरपास के पास सोमवार को इलाके में जलभराव की वजह से एक शख्स डूब गया. शख्स प्रह्लादपुर पुल से बदरपुर की ओर जा रहा था. धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
COVID19: भारत में पिछले 24 घंटों में 2,338 नए मामले सामने आए
COVID19: भारत में पिछले 24 घंटों में 2,338 नए मामले सामने आए, 2,134 मरीज बीमारी से ठीक हुए और 19 लोगों की मौत हुई. कुल सक्रिय मामले 17,883 हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.64% है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM Narendra Modi का आज शिमला के रिज मैदान में कार्यक्रम
पीएम मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) भारत सरकार के 9 मंत्रालयों और विभागों में फैली लगभग 16 योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. यह आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हिस्सा है. शिमला के रिज मैदान में रैली से पहले मौजूद एक महिला ने कहा- हमें खुशी है कि पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. हम अपने सीएम जयराम ठाकुर और पीएम मोदी की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं. हम पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. शिमला के रिज मैदान ( Ridge Maidan in Shimla ) में लोगों ने कहा, 'इस रैली में शामिल होने के लिए हमने पूरी रात यात्रा की है.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
Nepal plane crash: सभी 22 शव दुर्घटनास्थल से बरामद
Nepal plane crash: सभी 22 शव दुर्घटनास्थल से बरामद हुए हैं. ब्लैक बॉक्स भी बरामद. बचाव अधिकारी ने बताया कि ब्लैक बॉक्स को बेस स्टेशन लाया जा रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Odisha: ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव
Odisha: ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग जारी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मनसा सिविल अस्पताल से बाहर लाया गया Sidhu Moose Wala का पार्थिव शरीर
पंजाब: मनसा सिविल अस्पताल से बाहर लाया गया Sidhu Moose Wala का पार्थिव शरीर. पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया गया. 29 मई को मानसा जिले में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पंजाब में Sidhu Moose Wala का परिवार मानसा सिविल अस्पताल पहुंचा
पंजाब में Sidhu Moose Wala का परिवार मानसा सिविल अस्पताल पहुंचा. यहीं पर मूसे वाला का शव रखा गया है. 29 मई को मानसा जिले में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या... अनुभवहीन सरकार की वजह से या कुछ और है वजह?
Punjabi singer Sidhu Moose Wala shot dead: पुलिस का कहना है कि मूसेवाला की हत्या विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिए किया गया. (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Rajya Sabha Election: BJP ने अपने मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का काटा टिकट, जा सकता है मंत्री पद
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए BJP ने UP से दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस सूची में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) का नाम नहीं है. पार्टी ने यूपी से मिथिलेश कुमार, के लक्ष्मण को उम्मीदवार घोषित किया है. (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Petrol Diesel Crisis: 24 राज्यों में हो सकती है पेट्रोल डीजल की किल्लत!, जानें वजह
31 मई 2022 यानि मंगलवार से पेट्रोल पंप के मालिकों ने ऑयल डिपो से पेट्रोल डीजल नहीं खरीदने का फैसला किया है. पेट्रोल पंप के मालिकों की मांग है कि पेट्रोल डीजल बेचने पर कमीशन बढ़ाया जाए. इसके बाद देशभर के 24 राज्यों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है. (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Sidhu Moose Wala Murder Case: AN-94 राइफल से मूसेवाला पर दागी गोलियां...AK-47 से कहीं ज्यादा है खतरन
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को मारने के लिए जिस बंदूक का नाम आ रहा है, वो एएन-94 (AN-94) है. यह ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल एके-47 से भी ज्यादा पावरफुल मानी जाती है. इससे दो गोलियां एक साथ निकलती हैं. (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Gyanvapi Video leak: मुस्लिम पक्ष ने बताया, क्यों ज्ञानवापी के अंदर का वीडियो किया गया लीक?
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi) के सर्वे रिपोर्ट का वीडियो कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के कुछ देर बाद ही लीक (Video leak) हो गया और टीवी पर चलने लगा. हिंदूपक्ष ने इसे साजिश बताते हुए सीलबंद लिफाफे मंगलवार को कोर्ट को सौंपने की बात कही है. (देखें वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Morning News Brief: आज सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, ज्ञानवापी पर क्या बोली BJP? देखें TOP 10
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jammu-Kashmir: पुलवामा में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पुलवामा ( Pulwama ) में आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए मॉडल ट्राइबल ट्रांजिट रेजिडेंशियल स्कूल, गर्ल हॉस्टल और 18 अन्य परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखी. उन्होंने 5 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 51 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं सामाजिक न्याय और समानता की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Meerut: जश्न में फायरिंग का मामला सामने आया
Uttar Pradesh के मेरठ में बारात के दौरान जश्न में फायरिंग का मामला. एसपी ग्रामीण केशव कुमार ( Meerut SP Rural Keshav Kumar ) ने कहा कि इसपर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी. मेरठ के मवाना का है मामला.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Char Dham Yatra: केदारनाथ मंदिर के पास चला स्वच्छता अभियान
उत्तराखंड में PM मोदी ने 'चार धाम यात्रा' ( Char Dham Yatra ) के दौरान वहां फेंके जा रहे कचरे पर चिंता जताई, जिसके बाद, सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के साथ पर्यटकों ने केदारनाथ धाम के पास स्वच्छता अभियान चलाया. रूद्रप्रयाग के DM मयूर दीक्षित ने कहा- कचरा प्रबंधन की स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Uttar Pradesh: नोएडा की प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में नोएडा के सेक्टर 7 में मंगलवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. फायर ब्रिगेड अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की कुल 5 गाड़ियां भेजी गईं.