Sep 02, 2022 10:53 IST
तूफान में फंसे Spicejet की इमरजेंसी लैडिंग, 40 यात्री घायल
पश्चिम बंगाल के दु्र्गापुर में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा. स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले तूफान में फंस गया. तूफान में विमान के फंसने के बाद उसके केबिन का सामान गिरने लगा और इसकी वजह से विमान में सवार 40 यात्री घायल हो गए. इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में 24 घंटे में 1,485 नए मामले सामने आए, नहीं हुई कोई मौच
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 1,485 नए मामले सामने आए और 1,204 मरीज़ ठीक हुए. पिछले 24 घंटों में किसी की मृत्यु दर्ज़ नहीं हुई. इस दौरान पॉजिटिविटी दर 4.89 फीसदी रही. दिल्ली में कोरोना के 5,997 सक्रिय मामले हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पीएम मोदी ने कनाडा में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण..
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के मारखान में सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र (SMCC) में सरदार पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा न केवल हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को मज़बूती देगी बल्कि दोनों देशों के संबंधों की प्रतीक भी बनेगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली समेत इन हिस्सो में जल्द मिलेगी लू से राहत, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
ल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में लोगों को सोमवार को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में सोमवार (2 मई) से लू से राहत मिल सकती है. . मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी इलाकों में गर्म हवा के कम होने के आसार हैं. इससे कई इलाकों में पारा 3 से चार डिग्री तक गिर सकता
है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
महाराष्ट्र उत्सव 2022 में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल हुए
महाराष्ट्र उत्सव 2022 में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल हुए. उनके अलावा डिप्टी स्पीकर अजीत पवार, मंत्री आदित्य ठाकरे और अन्य मंत्री और 'महाराष्ट्र उत्सव 2022' में शामिल हुए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राज ठाकरे पर उद्धव ठाकरे का निशाना, बोले-'ऐसे भोंपूवाले खूब देखे हैं'
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे भोंपू (लाउडस्पीकर) वाले खूब देखे हैं. हमें हिंदुत्व का डंका बजाने की जरूरत नहीं है. हमारी तुलना हमारे काम से कीजिए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली: DCP ऑफिस से कुछ दूर कोठी में बिल्डर का मर्डर, पुलिस ने मामला किया दर्ज
दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस इलाके की एक आलीशान कोठी में मशहूर बिल्डर का मर्डर हुआ है. जिस कोठी में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, वहां से दिल्ली के डीसीपी का ऑफिस कुछ दूरी पर है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Khargone Violence: घर में ही पढ़ी जाएगी ईद की नमाज, 2 और 3 मई को शहर में रहेगा कर्फ्यू
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में ईद (Eid) की नमाज घर में पढ़ी जाएगी. यहां दो और तीन मई को पूरी तरह से कर्फ्यू (curfew) लगा रहेगा
Sep 02, 2022 10:53 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से यूरोप दौरे पर..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनवार से से यूरोप दौरे पर जाएंगे, वो जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा करेंगे..
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक चलेगी लू
दिल्ली में लू चलने की वजह से रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ध्वस्त हुए GST Collection के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार की झोली में आए 1.68 लाख करोड़
GST कानून लागू होने के बाद से अप्रैल 2022 में सरकार द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन किया है. वित्त वर्ष 2022-2023 की शुरुआत में जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. इस महीने सरकार के खजाने में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये आए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Unnao: युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप-हत्या की पुष्टि नहीं
उन्नाव के निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती की संदिग्ध मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. उन्नाव के एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना गिरफ्तार
पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने शनिवार बरजिंदर सिंह परवाना की पहचान मुख्य आरोपी और शुक्रवार की घटना के मास्टरमाइंड के रूप में की थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Noida: बृजेश हत्याकांड का CCTV वीडियो जारी, मारते दिख रहे बाउंसर
नोएडा में गार्डन गलेरिया मॉल में युवक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. इसमें बार के बाउंसर और स्टाफ बृजेश राय से झगड़ा करते देखे जा रहे हैं. बाउंसर और स्टाफ उस पर टूट पड़ते हैं और नीचे गिराकर मारपीट करने लगते हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
महाराष्ट्र दिवस: आज औरंगाबाद में गरजेंगे राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे आज शाम महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र में अब सभी लोगों की निगाह इस बात पर टिकी हैं कि आखिर राज ठाकरे औरंगाबाद की इस जनसभा में किन मुद्दों को उठाएंगे? बता दें कि राज ठाकरे शनिवार को ही पुणे से औरंगाबाद पहुंच गए थे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अप्रैल में गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, मई में और चढ़ेगा पारा
भारत के कई राज्यों में तापमान की मार जारी है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अप्रैल का तापमान साल 1900 के बाद से सबसे ज्यादा था और मई में भी उत्तर और पश्चिम भारत में तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक बयान में शनिवार को बताया कि मई के दौरान, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है
Sep 02, 2022 10:53 IST
ओपी राजभर ने कांवड़ यात्रा पर उठाए सवाल
सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर कहा है कि डीजे और रैलियों में भी लाउडस्पीकर पर बैन लगा दिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार मंहगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है. सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक को लेकर राजभर ने कांवड़ यात्रा पर भी सवाल उठा दिए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
महंगाई का एक और अटैक, कमर्शियल गैस सिलेंडर 2355 रुपये का हुआ
आम लोगों की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. तेल कंपनियों ने LPG गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की है. ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए हैं. दाम में बढ़ोत्तरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली में अब 2355.50 रुपये हो गया है.