Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली: सिविल लाइन में बिल्डर की हत्या के आरोप में एक नाबालिग पकड़ा गया
दिल्ली के सुरक्षित समझे जाने वाले सिविल लाइंस में बिल्डर की हत्या के आरोप में एक नाबालिग पकड़ा गया है.सिविल लाइंस में जिस जिस कोठी में वारदात को अंजाम दिया गया, वहां से नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी का ऑफिस कुछ दूरी पर है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास एक किलोमीटर के दायरे में है, जबकि एलजी हाउस तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कल लाउडस्पीकर पर अजान हुई तो पढ़ेंगे Hanuman Chalisa, राज ठाकरे का ऐलान
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए ऐलान किया है कि अगर कल यानि 4 मई को लाउडस्पीकर पर अजान हुई तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाएं. उन्होंने सभी हिन्दुओं से इसमें सहयोग की अपील की है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
डेनमार्क के कोपेनहेगन में PM मोदी का भारतीयों को संबोधन
PM मोदी ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा- पिछले साल, जब अंतर्राष्ट्रीय यात्रा संभव हुई, प्रधानमंत्री Mette Frederiksen सरकार की पहले प्रमुख थे, जिनका हमें भारत में स्वागत करने का अवसर मिला. यह भारत-डेनमार्क संबंधों की मजबूी को दर्शाता है. डेनिश पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन की यहां उपस्थिति भारत के लोगों के लिए उनके प्यार और सम्मान का प्रमाण है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
डेनमार्क के कोपेनहेगन में PM मोदी और डेनिश PM का कार्यक्रम
डेनमार्क की PM ने कहा- आज हमारे संबंध बेहद मजबूत हैं. डेनमार्क में रहने वाले और डेनमार्क में काम करने वाले सभी भारतीयों को धन्यवाद, जिन्होंने डेनिश समाज में वास्तविक सकारात्मक योगदान दिया है. आप सभी का धन्यवाद !. आज यहां आपके साथ आकर बहुत खुशी हो रही है. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
गुजरात: खेड़ब्रह्मा से कांग्रेस विधायक अश्विन कोतवाल ( Ashwin Kotwal ) बीजेपी में शामिल हुए
खेड़ब्रह्मा से कांग्रेस विधायक अश्विन कोतवाल गांधीनगर में बीजेपी में शामिल हुए ( Ashwin Kotwal joins BJP ). गुजरात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर जॉइन की बीजेपी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Uttarakhand: पैतृक गांव में मां से मिलने पैदल चले CM योगी, गुरू को यादकर हो गए भावुक
अपने गांव और गांववालों का स्नेह, मां की ममता और वही जमीन जिसपर खेल कूदकर वह बड़े हुए... योगी को बरसों बाद जब ये सब फिर से मिला तो वह अपने आंसुओं को रोक नहीं सके... (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
मस्जिदों में Loudspeakers पर Mumbai Police ने दी जानकारी
मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) ने बताया कि उसने 803 मस्जिदों में लाउडस्पीकर ( loudspeakers ) लगाने की अनुमति दी है. 1144 मस्जिदें लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति चाहती थी और इनके आवेदन भी मिले थे. साइलेंट जोन में स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दक्षिण दिल्ली BJP ज़िला कार्यालय का उद्घाटन
ओखला में दक्षिण दिल्ली BJP ज़िला कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा- मुझे आज खुशी है कि 521 कार्यालयों में काम चल रहा है और 200 से अधिक कार्यालय बनकर तैयार हो गए हैं. यहां दिल्ली में भी 14 कार्यालय बनने हैं और ये 10वां कार्यालय बन कर तैयार हो चुका है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस ने दिवंगत पीटी थॉमस की पत्नी उमा थॉमस को दिया टिकट
कांग्रेस ने दिवंगत पीटी थॉमस की पत्नी उमा थॉमस को केरल विधानसभा के आगामी उपचुनाव के लिए Thrikkakara constituency से पार्टी उम्मीदवार के रूप में उतारा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अहमदाबाद पहुंचे Jignesh Mevani ने केंद्र-असम सरकार पर हमला बोला
अहमदाबाद पहुंचे जिग्नेश मेवानी ( Jignesh Mevani ) ने कहा- असम सरकार-पुलिस की कार्रवाई शर्मनाक है. मुझे 9 दिन की जेल हुई, पीड़ित किया गया लेकिन मैंने शिकायत नहीं की. असम की न्यायपालिका ने मेरे खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को बेबुनियाद बताया. यह कार्रवाई दिल्ली में उनके राजनीतिक आकाओं के इशारे पर की गई. अगर उना (दलितों के खिलाफ) में दर्ज मामलों को वापस नहीं लिया जाता है और मुंद्रा पोर्ट पर मिले ड्रग्स के मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है, तो 1 जून को गुजरात बंद होगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
MNS चीफ Raj Thackeray के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
Loudspeaker row: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ( Maharashtra Navnirman Sena chief Raj Thackeray ) के मुंबई स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Hizb-ul-Mujahideen आतंकियों के खिलाफ आरोप-पत्र
राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने हिज्बुल मुजाहिदीन-Hizb-ul-Mujahideen (एचएम) के आतंकवादियों आसिफ शब्बीर नाइक, शब्बीर हुसैन नाइक और सफदर हुसैन के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jodhpur Violence: जोधपुर में नहीं थम रहा तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू
राजस्थान के जोधपुर(Jodhpur) में ईद(Eid) के मौके पर देर रात झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ तनाव (Tension) खत्म नहीं होने का नाम नहीं ले रहा है. जोधपुर के डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. (देखें पूरी खबर)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Modi Europe Visit: PM मोदी डेनमार्क पहुंचे, एयरपोर्ट पर लेने पहुंची प्रधानमंत्री Mette Frederiksen
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को डेनमार्क पहुंचे. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन ( Danish PM Mette Frederiksen ) ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की. (देखें पूरी खबर)
Sep 02, 2022 10:53 IST
भारत में कारोबार करके मुनाफा कमा रही हैं डेनिश कंपनियां: PM Modi
नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने कहा- आपके खूबसूरत देश में मेरी ये पहली यात्रा है और अक्टूबर में मुझे आपका स्वागत करने का मौका मिला. इन दोनों यात्राओं से हमारे संबंधों में निकटता आई है. हमारे दोनों देश लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे मूल्यों को तो साझा करते ही हैं, साथ में हम दोनों की कई पूरक ताकत भी हैं. भारत में कई क्षेत्रों में 200 से ज्यादा डेनिश कंपनियां काम कर रही हैं. इन कंपनियों को भारत में कारोबार करने में आसानी और आर्थिक सुधारों से फायदा हो रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भारत और डेनमार्क के बीच अहम समझौते
भारत और डेनमार्क ने कोपेनहेगन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनिश प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ( PM Modi & Danish PM Mette Frederiksen ) की उपस्थिति में MoU का आदान-प्रदान किया. पीएम मोदी और डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Danish PM Mette Frederiksen के निजी आवास पर गए पीएम नरेंद्र मोदी
डेनिश पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन ( Danish PM Mette Frederiksen ) के निजी आवास पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ). उन्होंने अपनी पिछली भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्वारा उपहार में मिली पट्टचित्र पेंटिंग भी दिखाई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jodhpur Clash: जोधपुर झड़प पर बीजेपी हमलावर
जोधपुर झड़प पर केंद्रीय मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र एस शेखावत ( Union minister and Jodhpur MP Gajendra S Shekhawat ) ने कहा- सुबह की नमाज के वक्त क्या हुआ कि इसके तुरंत बाद कारों में तोड़फोड़ की गई, घरों पर पथराव किया गया, जोधपुर में महिलाओं का अपमान किया गया. पुलिस ने इसे रोकने के लिए समय रहते कोई कदम नहीं उठाया. राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है. उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन को चेतावनी दी है, अगर इस घटना में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो हम जोधपुर के जालोरी गेट ( Jalori Gate in Jodhpur ) पर भारी विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Forest Fire in India: क्यों भयानक होती जा रही हैं जंगलों की आग? जानें 'रक्तफूल' का सच्चा किस्सा!
भारत में जंगल की आग ( Forest fire in India ) ऐसी है, जैसे जंगल में नाचने वाला मोर... ये 'रक्तफूल' ऐसा है जिसकी कहानी अनंत है और इसका दर्द भी अनंत है... (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Unemployment Rate: अप्रैल में और ज्यादा बढ़ी बेरोजगारी, हरियाणा है टॉप पर
Unemployment Rate: अप्रैल के महीने में बोरोजगारी दर में बढ़ोतरी हुई है. मार्च में बेरोजगारी दर 7.60 फीसदी पर थी. जो कि अप्रैल में बढ़कर 7.83 फीसदी पर पहुंच गई थी. वहीं शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ी है, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी घटी है. (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Home, Car Loan EMI: अक्षय तृतीया पर खरीदें घर या कार! इस बैंक ने सस्ता कर दिया है लोन
Home, Car Loan EMI: इस अक्षय तृतीया पर आप लोन के जरिए घर या कार ले सकते हैं. BoB ने होम और कार लोन पर ब्याज दरों को घटा दिया है. जिसके बाद आब आप पर EMI का बोझ भी कम पड़ेगा. साथ ही बैंक प्रोसेसिंग फीस पर भी बढ़िया डिस्काउंट दे रहा है. (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM Modi in Berlin: 'वो कौन सा पंजा था जो एक रुपए में 85 पैसे घिस लेता था' पीएम मोदी का कांग्रेस पर त
PM Modi in Berlin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और कांग्रेस का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए पूछा कि वो कौन सा पंजा था, जो एक रुपये में 85 पैसे घिस लेता था? (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jodhpur Violence: ईद पर जोधपुर में फिर से बवाल...जानिए क्या है फसाद की वजह ?
राजस्थान के जोधपुर में सोमवार को शुरु हुआ विवाद मंगलवार सुबह भी विवाद नहीं थमा...आधी रात को दो समुदायों में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर हुए हंगामे को पुलिस ने भारी जद्दोजहद के बाद शांत तो किया था लेकिन सुबह फिर से जालोरी गेट पर ही पथराव हुआ. (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Rahul Gandhi Viral Video : नेपाल के पब में दिखे राहुल गांधी, BJP ने घेरा
नेपाल (Nepal) के पांच दिनों की निजी यात्रा पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक वायरल वीडियो पर विवाद हो गया है. वीडियो में वे एक महिला के साथ काठमांडू के एक पब में नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने इसी को लेकर उन्हें घेरा है. (देखें पूरा वीडियो)
Sep 02, 2022 10:53 IST
Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin ने राज्य के लोगों से अपील की
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ( Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin ) ने राज्य के लोगों से श्रीलंका के लोगों को भेजी जाने वाली मानवीय राहत सामग्री में योगदान करने की अपील की. बता दें श्रीलंका एक आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यहां कोई अल्टीमेटम काम नहीं करताः Shiv Sena leader Sanjay Raut
शिवसेना नेता संजय राउत ( Shiv Sena leader Sanjay Raut ) से जब MNS प्रमुख राज ठाकरे के लाउडस्पीकर पर अल्टीमेटम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा- यहां उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) की सरकार है. क्या अल्टीमेटम? यह यहां काम नहीं करता है. महाराष्ट्र में अल्टीमेटम राजनीति नहीं चलेगी. यहां केवल ठाकरे सरकार का शब्द काम करेगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नमाज अदा की
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM chief Asaduddin Owaisi ) ने Eid-Ul-Fitr के अवसर पर हैदराबाद के तदबन ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लोगों को बधाई दी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Eid: पंजाब के हुसैनीवाला में BSF और पाक रेंजर्स ने एक-दूसरे को मिठाइयां दीं
पंजाब के हुसैनीवाला ( Hussainiwala in Punjab ) में जॉइंट चेक पोस्ट पर #EidUlFitr के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स ने एक-दूसरे को मिठाइयां दीं. स्वीट एक्सचेंज सेरेमनी के दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मध्य प्रदेश में खरगोन की DC अनुग्रह पी ( Khargone DC Anugrah P ) का बयान
मध्य प्रदेश में खरगोन की DC अनुग्रह पी ( Khargone DC Anugrah P ) ने कहा- शहर में शांति है. कल हम शांति समिति के साथ बैठक करेंगे और उसी के अनुसार, हम तय करेंगे कि प्रतिबंधात्मक आदेश में क्या बदलाव किए जाने हैं. हमने लोगों से घर में ही त्योहार मनाने की अपील की और लोगों ने उसका पालन किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM Modi European Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क के कोपेनहेगन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में डेनमार्क के कोपेनहेगन ( Prime Minister Narendra Modi arrives in Copenhagen, Denmark ) पहुंचे. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन ( PM Mette Frederiksen ) ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jodhpur Clashes: कई थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू
Jodhpur Clashes: जोधपुर के 10 थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू. 4 मई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाया गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jodhpur clash: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष की टिप्पणी
जोधपुर संघर्ष पर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ( Rajasthan BJP chief Satish Poonia on Jodhpur clash ) ने कहा- तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से राज्य में शांति, कानून-व्यवस्था की स्थिति गड़बड़ा चुकी है. करौली की घटना से साफ था कि इस तरह की घटनाएं सरकारी संरक्षण में होती हैं. इस तरह की घटना सिर्फ कांग्रेस के शासन के दौरान ही क्यों होती है?
Sep 02, 2022 10:53 IST
European Countries Official Tour: जर्मनी से डेनमार्क के लिए निकले PM नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ), जर्मनी के बर्लिन से डेनमार्क के कोपेनहेगन शहर के लिए निकले. यह PM मोदी का यूरोपीय दौरे का दूसरा चरण है. वह 3 यूरोपीय देशों के दौरे ( visit to the three European nations ) पर हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jodhpur Clash: 3 लोग हिरासत में
Jodhpur Clash: राजस्थान पुलिस ने जोधपुर झड़प के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jodhpur Clash: जोधपुर झड़प पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शांति की अपील की
जोधपुर झड़प पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ( Rajasthan CM Ashok Gehlot on Jodhpur clashes ) ने कहा- मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहता हूं. इस प्रकार का तनाव जोधपुर के लोगों के लिए ठीक नहीं है. मैंने पुलिस को असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. सभी को समझना चाहिए कि हमें भाईचारा बनाए रखना है. बता दें- 3 मई को ही सीएम गहलोत का जन्मदिन भी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के वायरल वीडियो पर कांग्रेस की सफाई
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के वायरल वीडियो पर कांग्रेस की सफाई. प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ( Randeep Surjewala ) ने कहा- राहुल गांधी पड़ोसी देश नेपाल में एक पत्रकार दोस्त के विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए थे. परिवार और दोस्तों का विवाह समारोहों में शामिल होना हमारी संस्कृति और सभ्यता का मामला है. शादी समारोह में शामिल होना अब इस देश में अपराध नहीं है. हो सकता है कि आज के बाद बीजेपी तय करे कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध.
Sep 02, 2022 10:53 IST
India-China LAC: पैंगोंग झील पर नया पुल बना रहा है चीन, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल
India-China LAC: कई दौर की वार्ता और समझौतों के बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है...ताजा मामला भी पूर्वी लद्दाख से ही जुड़ा है... ओपन सोर्स सैटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ है कि चीन पैंगोंग लेक पर एक पुल का निर्माण करने में जुटा है. 'इंटेल लैब' के मुताबिक, चीन ये पुल इसलिए तैयार कर रहा है ताकि उसके सैनिक झील के उत्तर और दक्षिण इलाकों में आसानी से आ सकें.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Eid ul-Fitr 2022: ईद का चांद दिखा, देश भर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार
दिल्ली समेत देश भर में आज चांद दिखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का त्योहार मना रहे हैं. आज रमजान के पवित्र महीने का आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है. पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
IPL 2022 : कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, लगातार 5 हार के बाद पहली जीत
नीतीश राणा के 48 और रिंकू सिंह के 42 रनों की मदद से कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया. कोलकाता की लगातार 5 हार के बाद ये पहली जीत है. राजस्थान ने पहले खेलते हुए 153 रनों का टारगेट रखा था. कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Chaina पैंगोंग झील पर नए पुल के पास कर रहा है सड़क निर्माण, सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने
चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC ) के पास पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट पर बने नए पुल के आसपास संभावित सड़क नेटवर्क पर काम शुरू कर दिया है. इसे लेकर सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के पास उपलब्ध फोटो में कम रिज़ॉल्यूशन के चलते ये स्पष्ट रूप से पता नहीं चलता कि नए निर्माण की स्थिति क्या है?
Sep 02, 2022 10:53 IST
गुजरात कांग्रेस के नेता Hardik Patel के ट्विटर बायो से 'कांग्रेस' हुई गायब !
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अब अपने ट्विटर हैंडल के बायो से कांग्रेस का जिक्र हटा दिया है। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारे में हार्दिक पटेल को लेकर चर्चाओं का दौर फिर शुरू हो गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, पूछा- वो कौन सा पंजा था जो 1 रुपये में से 85 पैसे घिस लेता था
तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी के बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा- वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसा घिस लेता था? बीते सात-आठ साल में भारत ने डीबीटी के द्वारा हमने 22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा भेजे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Jodhpur Violance : जोधपुर में आधी रात को दो समुदायों में भारी बवाल, झड़प में SHO समेत कई घायल
राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में ईद (Eid al-Fitr 2022 ) और अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) त्योहार से ठीक पहले सोमवार रात को दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए. इस दौरान आधी रात को जमकर पत्थरबाजी हुई. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस झड़प के दौरान थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी और 4 पत्रकार घायल हो गए. बाद में यहां की इंटरनेट सेवाएं भी बंद करनी पड़ीं. रात 1 बजे से जोधपुर में सभी इंटरनेट सेवाएं बंद है.