Sep 02, 2022 10:53 IST
सौरव गांगुली के घर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, साथ में किया डिनर
अमित शाह शुक्रवार को बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के घर पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री ने सौरव गांगुली के घर डिनर भी किया. जानकारी के मुताबिक अमित शाह के साथ सुवेंदु अधिकारी और कई अन्य बीजेपी नेता भी डिनर में शामिल हुए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली: तजिंदर पाल सिंह बग्गा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया
दिल्ली पुलिस तेजिंदर बग्गा को हरियाणा से लेकर दिल्ली पहुंच गई है. पुलिस बग्गा को मेडिकल के लिए दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल लेकर गई है. मेडिकल के बाद उन्हें गुरुग्राम मे जज के घर पेश किया जाएगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Tajinder Bagga को दिल्ली पुलिस कुरुक्षेत्र से वापस दिल्ली लाई
तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) को दिल्ली पुलिस कुरूक्षेत्र से दिल्ली वापस ले आई है. दिनभर चले बवाल के बाद हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया और पंजाब पुलिस खाली हाथ रह गई. वहीं, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से भी पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को निराशा हाथ लगी. हाईकोर्ट ने तेजिंदर बग्गा को हरियाणा की सीमा में ही रोके जाने की मांग ठुकरा दी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान हंगामा
यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान हंगामा हुआ है. खबर के मुताबिक मुस्लिम पक्ष ने विरोध जताया है और नारेबाजी की है. बता दें कि कोर्ट के आदेश पर ये सर्वे हो रहा है और मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है. ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Azam Khan Bail : आजम खान की जमानत में देरी से SC नाराज, कहा- ये न्याय प्रक्रिया का मजाक
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आजम खान की जमानत पर 5 महीने में भी कोई फैसला नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है...सर्वोच्च अदालत ने हाईकोर्ट से पूछा है कि आखिर 137 दिनों में इस पर फैसला क्यों नहीं हुआ... अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट इस मामले में जल्द फैसला नहीं देगा तो हम इसमें दखल देंगे क्योंकि ये न्यायिक प्रक्रिया का मजाक है. अदालत ने इस मामले में 11 मई को अगली सुनवाई करेगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Hanuman Chalisa Row : नवनीत-रवि राणा पर राज द्रोह का आरोप साबित नहीं होता- मुंबई सेशंस कोर्ट
हनुमान चालीसा विवाद को लेकर गिरफ्तार हुए राणा दंपति को आखिरकार गिरफ्तारी के 11 दिन बाद बुधवार को सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई. मुंबई सेशन्स कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा पर राज द्रोह का आरोप साबित नहीं होता है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Loudspeaker Row : इलाहाबाद HC ने कहा- अजान के लिए लाउडस्पीकर मौलिक अधिकार नहीं
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को उतारे जाने के फैसले पर हाई कोर्ट से भी मुहर लग गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि लाउडस्पीकर पर अजान मौलिक अधिकार नहीं है। इस अहम टिप्पणी के साथ कोर्ट ने बदायूं के एक मौलवी की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब योगी सरकार के आदेश पर यूपी में धार्मिक स्थलों से एक लाख से अधिक लाउस्पीकर उतारे गए हैं और इससे कहीं अधिक की आवाज को कम कर दिया गया है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
एशियाई खेल 2022 स्थगित
एशिया ओलंपिक परिषद ने शुक्रवार को कहा कि चीन के हांग्जो में 10 से 25 सितंबर 2022 तक होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया गया है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
चंडीगढ़ से मुंबई जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
शुक्रवार को चंडीगढ़ से मुंबई जा रहे विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि विमान में अचानक आई तकनीकी खराबी के चलते यह कदम उठाया गया।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Tajinder Bagga Arrested : तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, भड़के बीजेपी नेता
दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को पंंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली भाजपा के नेताओं ने इस गिरफ्तारी की पुष्टी की है. दरअसल, कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ('The Kashmir Files') को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने पर पंजाब पुलिस ने बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Char Dham Yatra 2022: बम भोले की गूंज के साथ खुला केदारनाथ का कपाट, CM पुष्कर धामी रहे मौजूद
बम भोले की गूंज के साथ एक बार फिर बाबा केदारनाथ के पट खुल गए हैं. मंदिर के रावल ने बाबा की डोली लेकर अंदर प्रवेश किया. इसके साथ ही सुबह छह बजकर पच्चीस मिनट पर आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गए हैं. इस दौरान CM पुष्कर धामी भी मौजूद रहें और पूजा आर्चना की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Weather Update: राजस्थान में 7 मई तो दिल्ली-यूपी में 8 मई से हीटवेव की चेतावनी
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हीटवेव एक बार फिर जोर पकड़ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 7 मई से उत्तर-पश्चिम भारत में और 8 मई से मध्य भारत में हीटवेव का एक नया दौर शुरू हो सकती है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Assembly elections: गुजरात-हिमाचल के साथ हो सकते हैं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब यहां विधानसभा चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है. इस वर्ष के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में इन राज्यों के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव हो सकते हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Monsoon Update: देश में 10 दिन पहले आएगा मानसून, 21 मई को केरल पहुंचने की संभावना
इस साल मानसून तय वक्त से 10 दिन पहले आ सकता है. यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम-रेंज वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, 20 या 21 मई को यह केरल पहुंच सकता है. अमूमन केरल में मानसून जून के पहले हफ्ते में आता है. इसके बाद यह देश के बाकी हिस्सों में पहुंचता है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Gyanvapi Masjid: आज से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे और वीडियोग्राफी, दोनों पक्षों में तनातनी
Varanasi Gyanvapi Mosque Survey: वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanwapi Masjid) परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे का काम आज होगा. ये काम कोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे आज दोपहर 3 बजे से होगा. मस्जिद के दोनों तहखानों का भी सर्वे होगा, इनमें से एक तहखाने की चाभी प्रशासन के पास और दूसरे की चाभी मस्जिद पक्ष के पास है. इस पूरे सर्वे में तीन से चार दिन का समय लगने का अनुमान है. इस दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी होगी.