May 13, 2022 16:44 IST
Fire in Delhi's Mundka: दिल्ली के मुंडका में भयानक आग हादसा, 26 की मौत
पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास ( Delhi Mundka Fire ) शुक्रवार शाम एक कमर्शल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई. (देखें पूरी खबर)
May 13, 2022 16:01 IST
राहुल भट्ट के समर्थन में कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन
बडगाम, जम्मू और कश्मीर: चदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट्ट ( Chadoora Tehsil Office employee Rahul Bhat ) की हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों ने प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी अपर्णा पंडित ( Aparna Pandit ) ने कहा- प्रशासन जनता पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ सकता है, तो क्या वे क्यों आतंकवादी को नहीं पकड़ पाते?
May 13, 2022 15:11 IST
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के निधन पर भारत में राष्ट्रीय शोक
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल-नाहयान ( United Arab Emirates' President Sheikh Khalifa bin Zayed Al-Nahyan ) के निधन पर भारत सरकार ने फैसला किया है कि शनिवार को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक होगा. गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. पूरे भारत में शोक के दिन राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित तौर पर फहराया जाता है और इस दिन मनोरंजन से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं होगी.
May 13, 2022 14:10 IST
राहुल भट्ट की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी
जम्मू-कश्मीर प्रशासन, जम्मू में राहुल भट्ट की पत्नी ( Rahul Bhat's wife ) को सरकारी नौकरी और परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. बेटी की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी.
May 13, 2022 13:49 IST
राहुल भट्ट की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन
जम्मू-कश्मीर सरकार ( Jammu & Kashmir government ) ने चदूरा तहसील कार्यालय ( Chadoora Tehsil Office ) के कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया. गुरुवार को आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी.
May 13, 2022 13:45 IST
Fire in Delhi's Mundka: दिल्ली के मुंडका में भयानक आग हादसा, बिल्डिंग से रस्सी बांधकर उतरे लोग, 1 की
दिल्ली के मुंडका ( Delhi Mundka Fire ) में भीषण आग लगने की खबर है. आग एक बिल्डिंग में लगी और कुछ ही देर में पूरी इमारत को चपेट में ले लिया. हादसे में एक महिला की मौत की खबर है. फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी.
May 13, 2022 13:15 IST
लश्कर की मदद करने वाले पूर्व IPS अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी के खिलाफ आरोपपत्र
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) साजिश मामले में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी ( ex-IPS officer Arvind Digvijay Negi ) और छह अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है. वे पाकिस्तान में स्थित लश्कर के गुर्गों के साथ जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में शामिल थे. एनआईए ने जानकारी दी.
May 13, 2022 13:10 IST
वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की बस में लगी आग, 4 की मौत
कटरा से जम्मू जा रही बस ( Bus caught fire near Katra ) में आग लगने से 4 यात्रियों की मौत की खबर है. इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. बस वैष्णो देवी मंदिर ( Vaishno Devi Mandir ) जा रही थी.
May 13, 2022 12:35 IST
तमिलनाडु में प्लेन के टॉयलेट से मिले हाई क्वालिटी वाले सोने के बिस्किट
तमिलनाडु ( TamilNadu ) में खुफिया जानकारी के आधार पर विमान के टॉयलेट से भारी मात्रा में सोने के बिस्किट बरामद किए गए. इसे छुपाकर भारत में लाया जा रहा था. इंडिगो की उड़ान 6E 35 ( Indigo flight 6E 35 ), 12 मई की तड़के सिंगापुर से त्रिची में उतरी थी. विमान के शौचालय से 19 टुकड़े 24 कैरेट क्वालिटी के थे. इनका कुल वजन 1450 ग्राम था और कीमत 75, 71, 900 रुपये थी. इन्हें जब्त कर आगे की जांच की जा रही है.

May 13, 2022 12:21 IST
जिहादियों, खालिस्तानियों से सख्ती से निपटे सरकार: कंगना रनौत
चंडीगढ़ में कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने कहा- चाहे जिहादी हो या खालिस्तानी... जो भी आपराधिक गतिविधियां हो रही हों, सभी से कानून-व्यवस्था से निपटा जाना चाहिए. इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार.
May 13, 2022 12:17 IST
दिल्ली के श्याम नगर इलाके के ख्याला रोड में अतिक्रमण विरोधी अभियान
दिल्ली के श्याम नगर इलाके के ख्याला रोड में अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है. दिल्ली नगर निगम ( Delhi Nagar Nigam ) की कार्रवाई.
May 13, 2022 11:52 IST
Congress में अब 'एक परिवार-एक टिकट' का नियम, पर गांधी परिवार को मिलेगी 'छूट'
अक्सर ‘परिवारवाद’ के आरोपों का सामना करती रही कांग्रेस ( Congress Party ) अब 'एक परिवार, एक टिकट' की व्यवस्था बनाने पर विचार कर रही है. (देखें पूरी खबर)
May 13, 2022 11:51 IST
Twitter Deal on Hold: ट्विटर की डील फिलहाल होल्ड पर, जानिये क्या है वजह!
Elon Musk ने ट्वीट करते हुए लिखा है की अस्थायी रूप से ट्वीटर डील होल्ड (Twitter Deal) पर है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट को कोट करके लिखा कि ट्विटर पर स्पैम या फेक अकाउंट क्या वाकई 5% से कम हैं, इसके सही कैलकुशन की डिटेल अभी सामने नहीं आई है. (देखें पूरी खबर)
May 13, 2022 11:50 IST
Congress Camp: सोनिया गांधी का सरकार पर तीखा हमला- 'सिर्फ डर फैला रहा मोदी का '...मैक्सिमम गवर्नेंस'
Congress Chintan Shivir: कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर राजस्थान के उदयपुर में आयोजित हो रहा है. सोनिया गांधी ने देश में फैलती नफरत को लेकर कहा कि इसके गंभीर नतीजे होंगे. कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि बीजेपी लगातार भड़काने का काम कर रही है. (देखें पूरी खबर)
May 13, 2022 11:30 IST
मोहाली ब्लास्ट में अहम खुलासा
पंजाब के मोहाली (Mohali) स्थित इंटेलिजेंस दफ्तर पर हुए हमले को बब्बर खालसा इंटरनेशनल और एक गैंगस्टर ने ISI की मदद से अंजाम दिया था. हमले का मास्टरमाइंड Lakhbir Singh Landa है. पंजाब के DGP ने जानकारी दी.
May 13, 2022 10:55 IST
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान की मृत्यु
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान की मृत्यु हो गई है. रॉयटर्स ने बताया- राज्य समाचार एजेंसी WAM ने शुक्रवार को सूचना दी.
(फाइल फोटो)

May 13, 2022 10:12 IST
शहीद एसपीओ रियाज अहमद थोकर को श्रद्धांजलि दी गई
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों का शिकार बने शहीद एसपीओ रियाज अहमद थोकर ( SPO Riyaz Ahmad Thoker ) को श्रद्धांजलि दी. पुलवामा जिले में एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शीर्ष पुलिस और अर्धसैनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
May 13, 2022 10:10 IST
Elon Musk ने ट्वीट करते हुए लिखा- अस्थायी रूप से ट्वीटर डील होल्ड पर
Elon Musk ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अस्थायी रूप से ट्वीटर डील होल्ड पर है. यह उन्होंने न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट को कोट करके लिखा. रिपोर्ट में फेक एकाउंट्स का ज़िक्र किया गया है. रिपोर्ट में लिखा है कि ट्विटर ने फाइलिंग में बताया कि पहली तिमाही के दौरान मॉनेटाइज़ेबल ऐक्टिव एकाउंट्स में फेक या स्पैम एकाउंट्स 5% से कम हैं.
May 13, 2022 10:07 IST
झारखंड ( Jharkhand ) के रांची में नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म
झारखंड ( Jharkhand ) के रांची में नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 11 मई की रात को धुरवा के रिंग रोड से जबरदस्ती कार में बिठाया था. रांची पुलिस ने जानकारी दी.
May 13, 2022 09:20 IST
AAP विधायक अमानतुल्ला खान ( AAP MLA Amanatullah Khan ) Bad Character घोषित
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि AAP विधायक अमानतुल्ला खान ( AAP MLA Amanatullah Khan ) 30 मार्च को हिस्ट्रीशीटर और Bad Character घोषित हो चुके हैं. उनके खिलाफ अब तक 18 एफआईआर दर्ज की गई हैं. उन्हें दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर में गिरफ्तार किया, जहां एसडीएमसी अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही थी. बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
May 13, 2022 09:00 IST
कांग्रेस के चिंतन शिविर में सोनिया गांधी का भाषण
उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ( Congress interim president Sonia Gandhi ) ने कहा- 'नव संकल्प चिंतन शिविर' की वजह से हमें अवसर मिला है कि बीजेपी, आरएसएस और उसे जुड़े संगठनों की नीतियों से जो चुनौतियां देश के सामने उठ खड़ी हुई हैं, हम उनपर चर्चा करें.
May 13, 2022 08:54 IST
योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ), वाराणसी में 'जंगम बारी' कार्यक्रम में शामिल हुए
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ), वाराणसी में 'जंगम बारी' कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम का सौंदर्यीकरण किया गया है. वहीं, अयोध्या को भी तोहफा दिया जा रहा है. राम मंदिर का काम पूरी तेजी से हो रहा है.
May 13, 2022 07:42 IST
Varanasi: Gyanvapi Masjid सर्वे मामले में SC ने आदेश देने से किया इनकार
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) सर्वे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश जारी करने से इनकार कर दिया है. याचिका पर सुनवाई करते हुए CJI जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि बिना कागजात देखे कोई आदेश जारी नहीं किया जा सकता है. हालांकि, इस मामले में जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है.
May 13, 2022 04:30 IST
रूस के समर्थन में साथ आए भारत और पाक, UN में वोटिंग से किया परहेज
ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब भारत और पाकिस्तान किसी मुद्दे पर एकमत हो। हालांकि यूक्रेन मुद्दे पर पाकिस्तान ने भारत जैसा रुख दिखाया है। दरअसल भारत और पाकिस्तान उन 12 देशों में शामिल हैं, जिन्होंने यूक्रेन में "रूसी आक्रमण से उपजे संकट" को संबोधित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के एक प्रस्ताव पर मतदान से परहेज किया है। 47 सदस्यीय निकाय में इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने वाले केवल दो देश यानी चीन और इरिट्रिया हैं।
May 13, 2022 04:29 IST
Maharashtra: जालना में दो गुटों के बीच चले ईंट-पत्थर में 5 पुलिसवाले घायल
महाराष्ट्र के जालना जिले के एक गांव में दो गुटों के बीच पथराव का मामला सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि पथराव की इस घटना के दौरान 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवा में फायरिंग भी की. लेकिन देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया. पुलिस ने 20-25 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

May 13, 2022 04:29 IST
Taj Mahal controversy: ताजमहल में मूर्तियां होने से ASI का इनकार
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि ताजमहल के 22 कमरों को लेकर डाली गई याचिका में किए गए दावे गलत हैं. अधिकारी ने बताया कि पहला ये कमरे 'स्थाई तौर पर बंद नहीं हैं' और इन्हें हाल ही में संरक्षण कार्य के लिए खोला गया था. साथ ही इतने सालों में हुई रिकॉर्ड्स की जांच में 'मूर्तियों के होने की बात सामने नहीं आई है.
May 13, 2022 04:29 IST
यूपी, एमपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में राष्ट्रीय औसत से अधिक महंगाई
देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां राष्ट्रीय औसत महंगाई दर 7.79 फीसदी से अधिक है. इनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र समेत मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में महंगाई इस औसत से ज्यादा है. यूपी में महंगाई दर 8.46 तो हरियाणा में 8.95 और मध्य प्रदेश में 9.10 फीसदी है.
May 13, 2022 04:26 IST
J& K News: बडगाम में कश्मीरी पंडित की हत्या से पूरे कश्मीर में उबाल, जमकर हो रहे प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में गुरुवार को आतंकियों ने तहसीलदार कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी को गोली मार दी. उन्होंने कुछ देर चले उपचार के बाद दम तोड़ दिया. वहीं अब इस घटना के बाद पूरे कश्मीर में उबाल है. बडगाम से लेकर श्रीनगर तक जमकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

May 13, 2022 04:27 IST
Maharashtra News : शरद पवार ने बगैर नाम लिए की इमरान खान की तारीफ
NCP नेता शरद पवार ने कहा कि पाकिस्तान के आम लोग भारत के दुश्मन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी पाकिस्तान में, जहां आपके और मेरे भाई हैं... एक युवा ने प्रधानमंत्री पद संभाला, देश को एक दिशा देने की कोशिश की गई, लेकिन उसे सत्ता से बाहर कर दिया गया और अब वहां एक अलग तस्वीर नजर आ रही है.
May 13, 2022 04:27 IST
Bulldozer in delhi : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को तिहाड़ जेल भेजा गया
दिल्ली में जारी बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करने वाले आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर MCD के एक्शन के दौरान दंगा करना और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

May 13, 2022 04:22 IST
Utkarsh Samaroh : PM मोदी ने कहा- दो बार प्रधानमंत्री बनना काफी नहीं, मैं दूसरी मिट्टी का बना हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अभी मंद नहीं पड़ने वाले हैं. उन्होंने एक विपक्ष के नेता की बात याद करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि दो बार प्रधानमंत्री बनना ही एक शख्स के लिए काफी है. लेकिन मैं दूसरी धातु का बना हूं.
May 13, 2022 04:22 IST
Gyanvapi Masjid News: ज्ञानवापी मस्जिद पर फैसला देने वाले जज को अपनी सुरक्षा की चिंता
वाराणसी की लोअर कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 17 मई तक पूरा करने का आदेश दिया है. जज रवि कुमार दिवाकर ने कहा है कि चाहे ताला खुलवाकर हो या ताला तोड़कर, सर्वे रुकना नहीं चाहिए. फैसले के बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए चिंता जताई. उन्होंने लिखा कि मामले को असाधारण बनाकर डर का माहौल बना दिया गया है. डर इतना है कि परिवार को मेरी चिंता रहती है.