Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में कोविड-19 के 520 नए मामले, एक मरीज की मौत
दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 520 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Healthcare Department) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत दर्ज की गई. कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,02,180 हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 26,199 पर पहुंच गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पैंगोंग झील के पास बन रहे पुल पर भारत ने चीन को दिया करारा जवाब, कहीं ये बड़ी बात
चीन (China) द्वारा पैंगोंग झील (Pangong Lake) के पास दूसरे पुल बनाने की तस्वीरे सामने आने पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, ब्रिज के बारे में रिपोर्ट देखी हैं, ये सैन्य मुद्दा है, इस पर मैं कुछ कह नहीं पाऊंगा. इसे हम अधिकृत क्षेत्र मानते हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Delhi News : केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, घर-घर राशन योजना को किया रद्द
दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मौजूदा स्वरूप को रद्द कर दिया है. एक्टिंग चीफ जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीन सिंह ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Road Rage Case: नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा, 1988 का है मामला
पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 1988 रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की कैद की सजा सुनाई। बता दें कि रोडरेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की सजा बढ़ाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। पीड़ित परिवार की ओर से इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Punjab Politics : भाजपा में शामिल हुए सुनील जाखड़, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. वह दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. इसके साथ ही जाखड़ परिवार का कांग्रेस से 50 सालों का रिश्ता टूट गया है. उनके पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेस के नेता थे और केंद्रीय मंत्री भी रहे थे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Tomb of Aurangzeb : मनसे की धमकी के बाद औरंगजेब के मकबरे को 5 दिनों तक बंद रखने का फैसला
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हार्दिक ने कहा, 'लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मैं अभी बीजेपी में नहीं हूं और न ही बीजेपी में जाने का अभी फैसला लिया है. कांगेस सिर्फ पैसों के लिए काम कर रही है. मुझे आज बुरा लग रहा है. मैं माफी मांगता हूं. राम मंदिर, आर्टिकल 370 और अब ज्ञानवापी मस्जिद जैसे बड़े मुद्दों पर कांग्रेस चुप क्यों है? अगर पार्टी ऐसे काम करती है तो वे गुजरात की सत्ता में कभी नहीं आने वाले.
Sep 02, 2022 10:53 IST
UP News: मथुरा विवाद के बाद यूपी के आठ जिले अलर्ट पर
कृष्णा जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद को लेकर विभिन्न अदालतों में दायर याचिकाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आठ जिलों में अपनी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ताओं ने शहर में श्री कृष्ण मंदिर परिसर के पास स्थित मस्जिद में मुसलमानों की उपस्थिति पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. अतिरिक्त महानिदेशक (आगरा जोन), राजीव कृष्ण ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने आगरा जोन के आठ जिलों, जिसमें मथुरा भी शामिल है, को न केवल विवादित स्थल पर बल्कि अन्य जगहों पर भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं, विशेष रूप से संवेदनशील स्थानों पर.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Gujarat Politics : हार्दिक पटेल ने कहा- मैंने अभी बीजेपी में जाने का फैसला नहीं किया है
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हार्दिक ने कहा, 'लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मैं अभी बीजेपी में नहीं हूं और न ही बीजेपी में जाने का अभी फैसला लिया है. कांगेस सिर्फ पैसों के लिए काम कर रही है. मुझे आज बुरा लग रहा है. मैं माफी मांगता हूं. राम मंदिर, आर्टिकल 370 और अब ज्ञानवापी मस्जिद जैसे बड़े मुद्दों पर कांग्रेस चुप क्यों है? अगर पार्टी ऐसे काम करती है तो वे गुजरात की सत्ता में कभी नहीं आने वाले.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Weather Update: दिल्ली में आज से फिर गर्मी का सितम, येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में शुक्रवार से फिर से गर्मी का सितम शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 20 मई को अधिकतम टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Terror Funding Case: अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार
टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दोषी कार दिया गया है. एनआईए की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया है. अब 25 मई को यासीन मलिक की सज़ा पर बहस होगी
Sep 02, 2022 10:53 IST
आजम खान को आखिरकार मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को रामपुर के कोतवाली पुलिस थाने से जुड़े मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने आजम खान को दो हफ्तों के भीतर सामान्य जमानत के लिए अप्लाई करने की छूट दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Mathura Shri Krishna Janmabhoomi : याचिकाकर्ता ने विवादित स्थल सीसीटीवी लगाने की मांग की
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने सिविल जज सीनियर डिविज़न की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए ईदगाह में 24 घंटे चलने वाले सीसीटीवी लगाने की मांग की है. मनीष यादव का कहना है कि जिस स्थान पर नमाज़ अदा की जाती है वहीं भगवान श्रीकृष्ण का गर्भ गृह है. लेकिन प्रतिवादी पक्ष साक्ष्य मिटाने की कोशिश कर रहा है. इसलिए सीसीटीवी लगाए जाएं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट की सुनवाई पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट की सुनवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि वह शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करेगा और तबतक वाराणसी कोर्ट में भी इसपर सुनवाई नहीं होगी. अब सुप्रीम कोर्ट कल इस मामले पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Corona Update: भारत में फिर बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले
भारत में नए COVID-19 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना केस में 29.2 फीसदी की उछाल आई है. पिछले 24 घंटे में 2,364 नए मामले सामने आए हैं. जबकि देश में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना से बचाने के लिए देश में वैक्सीनेशन जारी है. पिछले 24 घंटे में 13,71,603 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है, इसके साथ ही भारत में अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,79,96,905 पहुंच गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
एलपीजी सिलेंडर के फिर बढ़े दाम
मई में एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दूसरी बार झटका लगा है. घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) 3 रुपये 50 पैसे महंगा हो गया है. वहीं, कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये बढ़ गए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट में आज अहम सुनवाई
ज्ञानवापी मामले में स्थानीय कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा था. आज दो और याचिकाओं पर सुनवाई होगी. पहली में शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मांगी गई है और दूसरी में बेसमेंट की दीवारों को गिराने की मांग की गई है.