Sep 02, 2022 10:53 IST
बेल मिलते ही दूसरे मामले में अरेस्ट हुए गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को सोमवार को अदालत से जमानत मिल गई, लेकिन उन्हें कुछ मिनटों के अंदर ही एक अन्य मामले में अरेस्ट कर लिया गया. गुजरात के बडगाम से विधायक मेवानी को कोकराझार जिले की अदालत से बेल मिल गई थी. लेकिन कुछ देर बाद ही बारपेटा जिले की पुलिस ने उन्हें एक अन्य मामले में अरेस्ट कर लिया गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मैडम खान PM मोदी के घर के बाहर क्यों पढ़ना चाहती है हनुमान चालीसा?
महाराष्ट्र में अजान (Azan) और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लेकर चल रहा विवाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास तक पहुंच गया है. देखें पूरा वीडियो
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली के सत्यनिकेतन इलाके में गिरी इमारत, मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुर
दिल्ली के सत्यनिकेतन इलाके में सोमवार दोपहर को एक इमारत गिर गई. इमारत में 5 मजदूरों के फंसने की खबर है. पुलिस, दमकल और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है
Sep 02, 2022 10:53 IST
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को एक दिन की न्यायिक हिरासत भेजा गया
कोकराझार की कोर्ट ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब उनकी जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी. बता दें कि गुजरात के कांग्रेस विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार रात करीब 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मुंबई: बायकुला जेल भेजी गईं सांसद नवनीत राणा
अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति एवं विधायक रवि राणा को रविवार देर शाम जेल भेज दिया गया. मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा (Navneet Rana) को बायकुला जेल भेज दिया गया. वहीं रवि राणा को तलोजा जेल भेजा गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
जहांगीरपुरी हिंसा: हिंदू-मुस्लिमों ने निकाली तिरंगा यात्रा, घरों पर भी फहराए झंडे
दिल्ली के जहांगीरपुरी के दंगा प्रभावित इलाके के हिंदू और मुस्लिम निवासियों ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियां चढ़ाते हुए नजर आए इसके साथ-साथ इलाके के सभी घरों पर तिरंगा फहराया गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास लखनऊ के अस्पताल में भर्ती..
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास को किडनी में संक्रमण के बाद यहां के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सहायक महंत कमल नयन दास ने बताया कि कि महंत नृत्य गोपाल दास को पेशाब करने में कठिनाई हो रही थी और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लाया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पुलवामा में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, 24 घंटे में घाटी में दूसरा सफल ऑपरेशन
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकवादी मारे गए हैं. दक्षिणी कश्मीर में पिछले 24 घंटे में आतंकियों के खिलाफ यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने जैश के दो पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए थे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पीएम नरेंद्र मोदी को मिला 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को मुंबई में पहले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बता दें कि आज स्वर्गीय लता मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
लद्दाख के करगिल में भूकंप के झटके
लद्दाख के करगिल में रविवार दोपहर 2.53 में भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में सांसद नवनीत राणा और पति रवि राणा
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बड़ा झटका लगा है. मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने नवनीत राणा और रवि राणा को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस की कस्टडी की मांग को कोर्ट ने नामंज़ूर कर दिया. मुंबई पुलिस ने 7 दिन की कस्टडी की मांग की थी. 6 मई तक वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे और 29 अप्रैल को जमानत पर सुनवाई होगी. दोनों पर धार्मिक भावनाएं बढ़ाने का आरोप है. शिवसेना की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अनुच्छेद 370 हटाकर आपको ताकतवर बनाया, लोकतंत्र मजबूत हुआ: मोदी
मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से महिलाओं, दलितों और बालमीकी समाज के लोगों को उनके अधिकार मिले हैं. जिन्हें आरक्षण नहीं मिला है, उन्हें अब आरक्षण मिल रहा है. मोदी सरकार ने बाबा साहेब के सपने को पूरा किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मोदी ने जम्मू कश्मीर को दिया 20 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से 20 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास वर्चुअल तरीके से कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर हर फील्ड में देश में नया उदाहरण पेश कर रहा है. यहां विकास के नए आयाम बने हैं. पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पंचायती राज के ढोल पीटे गए पर विकास से अछूता रहा जम्मू-कश्मीर: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था लागू करने के दौरान ढोल पीटे गए. लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग इस व्यवस्था से अभी तक वंचित थे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास को रफ्तार देने के लिए तेजी से काम चल रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
किरीट सोमैया ने हमले के पीछे बताया शिवसेना का हाथ, संजय राउत बोले- मुंह में कागज डाल दूंगा
शनिवार रात BJP नेता किरीट सोमैया पर हमला हो गया और उनको चोट लग गई. उन्होंने इस हमले के पीछे शिवसेना का हाथ बताया. इस मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर किरीट सोमैया ज्यादा बोलेंगे तो उनके मुंह में कागज डाल दूंगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
टेक्नोलॉजी ने बदली जिंदगी, गांव-छोटे शहरों में लोग कर रहे डिजिटल पेमेंट: मोदी
'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी की ताकत कैसे सामान्य लोगों का जीवन बदल रही है, ये हमें हमारे आस-पास लगातार नजर आ रहा है. पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है. अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग UPI से ही लेन-देन कर रहे हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के ढाई हजार से ज्यादा नए मामले, 44 की मौत
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 593 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 44 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल भारत में 15 हजार 873 एक्टिव केस हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
जम्मू: PM मोदी की रैली स्थल से महज 12 KM दूर धमाका
PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में संदिग्ध धमाका हुआ है. पुलिस को बिजली गिरने या उल्कापिंड का अंदेशा है, जांच जारी है. जहां ये धमाका हुआ है वो पीएम की रैली स्थल से महज 12 किलोमीटर दूर है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले घाटी में सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को रैली को देखते हुए जम्मू और सांबा जिले के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. जहां पीएम की रैली होने वाली है, वहां की सुरक्षा तीन स्तरीय कर दी गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
नाइजीरिया की अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका, 100 से अधिक लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया की एक अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका होने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए. धमाके की वजह और मृतकों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन में रूसी सेना का नरसंहार, ओडेसा में 200 सैनिकों को मारने का दावा
रूसी सेना ने शनिवार को ओडेसा के सैन्य ठिकाने पर हमला कर यूक्रेन को अमेरिका और ब्रिटेन से मदद में मिले हथियारों का बड़ा भंडार नष्ट कर दिया है. क्रूज मिसाइलों के हमले में 200 यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पाकिस्तान: जल्द विदेश मंत्री बनेंगे बिलावल भुट्टो, नवाज शरीफ से हुई मुलाकात
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी अगले एक से दो दिन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ लेंगे. नवाज शरीफ के साथ मुलाकात के बाद बनी सहमति.
Sep 02, 2022 10:53 IST
महाराष्ट्र: BJP नेता किरीट सोमैया की कार पर हमला
सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन गए किरीट सोमैया का शिवसैनिको ने विरोध किया. दावा किया जा रहा है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किरीट सोमैया की कार पर हमला किया. उन्होंने सोमैया की कार बोतलें और जूते फेंके. इससे उनकी कार का शीशा टूट गया. सोमैया को चोट भी लगी हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पीएम मोदी आज पहुंचेगे जम्मू-कश्मीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 20 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम अमृत सरोवर का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले पाक सीमा से करीब 25 किलोमीटर की दूरी सांबा जिले के पल्ली गांव से ग्रामसभा की बैठक में शिरकत करेंगे. इस दौरान दौरान देशभर में ग्रामसभाओं की बैठक का आयोजन होगा.