Sep 02, 2022 10:53 IST
Akhilesh Yadav Resign: अखिलेश यादव ने छोड़ी सांसदी, योगी आदित्यनाथ के लिए बनेंगे सिरदर्दी!
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वो आजमगढ़ से सांसद थे. अब उनके पास सिर्फ मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट से विधायकी का पद बचा है. पढ़ें पूरी खबर
Sep 02, 2022 10:53 IST
पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन के हालात पर चर्चा की और इस मुद्दे का हल कूटनीति रास्ते से निकालने की बात कही.
Sep 02, 2022 10:53 IST
OIC की बैठक में इमरान खान ने कश्मीर पर मुस्लिम देशों से जताई नाराजगी
इस्लामिक देशों के संगठन OIC के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया क्योंकि उसे हमारी तरफ से किसी तरह का दबाव महसूस नहीं हुआ. इमरान खान ने कहा, 'हम मुसलमान 1.5 अरब लोग हैं और फिर भी इस घोर अन्याय को रोकने के लिए हमारी आवाज काफी नहीं है. हम किसी देश पर कब्जा करने की बात नहीं कर रहे...हम बस कश्मीर के लोगों और उनके मानवाधिकारों की बात कर रहे हैं.'
इमरान खान ने आगे कहा, 'हमने फिलिस्तीनियों और कश्मीर के लोगों, दोनों को निराश किया है. मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि हम उनके लिए कुछ नहीं कर पाए हैं. इमरान खान ने कहा कि ओआईसी को पश्चिमी देश गंभीरता से नहीं लेते क्योंकि मुस्लिम देश आपस में ही बंटे हुए हैं और इस बात को पश्चिमी देश अच्छे से जानते हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
2024 तक देश में अमेरिका जैसी होंगी सड़कें- गडकरी
गडकरी ने कहा कि 2024 से पहले देश की सड़कों को अमेरिका जैसा कर दिया जाएगा. गडकरी ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी का एक वाक्य मैं हर समय याद रखता हूं- अमेरिका की सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर देश है. अमेरिका इसलिए अमीर है, क्योंकि यहां की सड़कें बहुत अच्छी हैं. 2024 खत्म होने से पहले हिन्दुस्तान का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा, यह मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं.'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'दिल्ली से मेरठ चालीस मिनट में आते हैं. मेरठ के लोगों ने बताया कि हम कनॉट प्लेस जाते हैं और आइसक्रीम खाते हैं और वापस आते हैं. यह बताइए साढ़े 4 घंटे अगर गाड़ी चलेगी, जो जितना पेट्रोल डीजल जलेगा, वह 40 मिनट में बजट हो जाएगा, वह हम टोल लेते हैं.'
गडकरी ने कहा कहा कि इस साल दिसंबर से पहले दिल्ली से कई शहर 2 घंटे की दूरी पर होंगे. उन्होंने इसकी लिस्ट गिनाते हुए कहा कि दिल्ली से जयपुर 2 घंटे में, दिल्ली से हरिद्वार 2 घंटे में, दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में, दिल्ली से जयपुर 2 घंटे में, दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में, दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में इसी साल दिसंबर से पहले हम संभव कर देंगे. उन्होंने कहा कि साउथ में भी यह काम चल रहा है. चेन्नै से बेंगलुरू की रोड भी 2 घंटे में हो जाएगी. सड़कों के विकास की यह लिस्ट लंबी है.
![2024 तक देश में अमेरिका जैसी होंगी सड़कें- गडकरी 2024 तक देश में अमेरिका जैसी होंगी सड़कें- गडकरी](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fres.cloudinary.com%2Feditorji%2Fimage%2Fupload%2Fc_fill%2Cf_auto%2Cq_auto%3Alow%2Cw_1280%2Ch_720%2FImages%2Fzfhhcvttswplipukv2ss&w=3840&q=75)
Sep 02, 2022 10:53 IST
बीजेपी कई पाकिस्तान बनाना चाहती है.. बोलीं मुफ्ती
फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'आजकल बड़ी फिल्में बनती हैं. फिल्में मुझे (इतिहास के बारे में) क्या बताएंगी? मैंने अपनी आंखों से देखा है, जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान का दौरा किया था, तब 7 हिंदू लड़कों की मौत हुई थी. मैंने सरदारों और कश्मीरी पंडितों को देखा है. मेरे अपने चाचा की हत्या कर दी गई थी.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मेरे पिता के चाचा मारे गए, वे (भाजपा) चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई हमेशा जारी रहे. वह लोग हिंदू/मुस्लिम, जिन्ना, बाबर, औरंगजेब की बात करते हैं.' महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि बीजेपी एक पाकिस्तान नहीं बल्कि कई पाकिस्तान बनाने चाहती है, आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश को सुरक्षित रखा है और अगर आगे भी देश को सुरक्षित रखना है को कांग्रेस को दोबारा से सत्ता में लाना होगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में एक होंगे तीनों नगर निगम
दिल्ली नगर निगम (MCD Elections 2022) चुनाव को लेकर सियासत परवान चढ़ी हुई है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर पूरी तरह से हमलावर है. इसी बीच ख़बर है कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों का विलय कर एक किया जा सकता है. केंद्र सरकार (Central Government) संसद के बजट सत्र में (Budget Session) 25 मार्च को प्रस्ताव ला सकती है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
श्रीनगर के जूनिमार इलाके में फायरिंग की खबर
Jammu & Kashmir : श्रीनगर के जूनिमार इलाके में फायरिंग की खबर
Sep 02, 2022 10:53 IST
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया
समाजवादी पार्टी (SP) चीफ अखिलेश यादव ने लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया. 2019 में आजमगढ़ से सांसद बने थे अखिलेश यादव. विधानसभा चुनाव में वह करहल विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. अखिलेश को विधानसभा या संसद, एक जगह से इस्तीफा देना था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
28 मार्च को शपथ लेंगे प्रमोद सावंत
गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 28 मार्च को शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना है.
![28 मार्च को शपथ लेंगे प्रमोद सावंत 28 मार्च को शपथ लेंगे प्रमोद सावंत](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fres.cloudinary.com%2Feditorji%2Fimage%2Fupload%2Fc_fill%2Cf_auto%2Cq_auto%3Alow%2Cw_1280%2Ch_720%2FImages%2Fd2kixo2lymnmxyglukvq&w=3840&q=75)
Sep 02, 2022 10:53 IST
नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पद्म पुरस्कार विजेता
पद्म पुरस्कार 2022 विजेताओं ने दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
![नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पद्म पुरस्कार विजेता नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पद्म पुरस्कार विजेता](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fres.cloudinary.com%2Feditorji%2Fimage%2Fupload%2Fc_fill%2Cf_auto%2Cq_auto%3Alow%2Cw_1280%2Ch_720%2FImages%2Fbbxaekoccaa8eb8yum9m&w=3840&q=75)
Sep 02, 2022 10:53 IST
PM मोदी Biplobi Bharat Gallery का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में Biplobi Bharat Gallery का उद्घाटन करेंगे. 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 6 बजे करेंगे.
![PM मोदी Biplobi Bharat Gallery का उद्घाटन करेंगे PM मोदी Biplobi Bharat Gallery का उद्घाटन करेंगे](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fres.cloudinary.com%2Feditorji%2Fimage%2Fupload%2Fc_fill%2Cf_auto%2Cq_auto%3Alow%2Cw_1280%2Ch_720%2FImages%2Ft5lyp5kwbhohbaoxdfcv&w=3840&q=75)
Sep 02, 2022 10:53 IST
कश्मीरी पंडितों के लिए मेरा दिल आज तक रो रहा है, जो हुआ वो साजिश थी
कश्मीर फाइल्स फिल्म पर चल रहे विवाद के बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है. समाचार चैनल आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि कश्मीर में 1990 में कश्मीर में जो भी हुआ वह साजिश थी, और कश्मीरी पंडितों को साजिश के तहत भगाया गया था.
![कश्मीरी पंडितों के लिए मेरा दिल आज तक रो रहा है, जो हुआ वो साजिश थी कश्मीरी पंडितों के लिए मेरा दिल आज तक रो रहा है, जो हुआ वो साजिश थी](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fres.cloudinary.com%2Feditorji%2Fimage%2Fupload%2Fc_fill%2Cf_auto%2Cq_auto%3Alow%2Cw_1280%2Ch_720%2FImages%2Fuz2esfldbduohlruxuna&w=3840&q=75)
Sep 02, 2022 10:53 IST
पटना में 'विराट रामायण मंदिर' के लिए एक मुस्लिम परिवार ने 2.5 करोड़ की जमीन दान की
पटना में 'विराट रामायण मंदिर' के लिए एक मुस्लिम परिवार ने 2.5 करोड़ की जमीन दान की. इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि मंदिर के लिए इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर जमीन हमारे परिवार की ही हैं. मुझे लगता है कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मंदिर के लिए कुछ करूं. यह हमारे परिवार की परंपरा है.
![पटना में 'विराट रामायण मंदिर' के लिए एक मुस्लिम परिवार ने 2.5 करोड़ की जमीन दान की पटना में 'विराट रामायण मंदिर' के लिए एक मुस्लिम परिवार ने 2.5 करोड़ की जमीन दान की](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fres.cloudinary.com%2Feditorji%2Fimage%2Fupload%2Fc_fill%2Cf_auto%2Cq_auto%3Alow%2Cw_1280%2Ch_720%2FImages%2Fvduy641gdfxmrcrlsqzy&w=3840&q=75)
Sep 02, 2022 10:53 IST
पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत मंगलवार को क्रमश: 96.21 रुपये प्रति लीटर और 87.47 रुपये प्रति लीटर है
पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर- मुंबई में 110.82 रुपये और 95.00 रुपये; कोलकाता में 105.51 रुपये और 90.62 रुपये; चेन्नई में क्रमशः 102.16 रुपये और 92.19 रुपये
![पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fres.cloudinary.com%2Feditorji%2Fimage%2Fupload%2Fc_fill%2Cf_auto%2Cq_auto%3Alow%2Cw_1280%2Ch_720%2FImages%2Fmd7ul0iyxtf4aiyvbix5&w=3840&q=75)
Sep 02, 2022 10:53 IST
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी
14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. मंगलवार से 949.50 रुपये की कीमत होगी प्रभावी.
![घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fres.cloudinary.com%2Feditorji%2Fimage%2Fupload%2Fc_fill%2Cf_auto%2Cq_auto%3Alow%2Cw_1280%2Ch_720%2FImages%2Fa4azbktggbeleqiltvpa&w=3840&q=75)
Sep 02, 2022 10:53 IST
भारत में बीते 24 घंटे में कोविड के 1,581 नए केस सामने आए
भारत में बीते 24 घंटे में कोविड के 1,581 नए केस सामने आए. इस दौरान बीमारी से 33 की मौत हुई है. सक्रिय के 23,913 पर हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,81,56,01,944 दिए जा चुके हैं.
![भारत में बीते 24 घंटे में कोविड के 1,581 नए केस सामने आए भारत में बीते 24 घंटे में कोविड के 1,581 नए केस सामने आए](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fres.cloudinary.com%2Feditorji%2Fimage%2Fupload%2Fc_fill%2Cf_auto%2Cq_auto%3Alow%2Cw_1280%2Ch_720%2FImages%2Fnlcfmetkfbd8f3s72icr&w=3840&q=75)
Sep 02, 2022 10:53 IST
23 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मनोनित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 23 मार्च को शाम साढ़े 3 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. कैबिनेट भी इसी वक्त शपथ लेगी. देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा कार्यक्रम.
![23 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fres.cloudinary.com%2Feditorji%2Fimage%2Fupload%2Fc_fill%2Cf_auto%2Cq_auto%3Alow%2Cw_1280%2Ch_720%2FImages%2Fkaqzm2i7xvsamoacwjfr&w=3840&q=75)