Sep 02, 2022 10:53 IST
योगी मंत्रिमंडल पर नड्डा के घर देर रात तक मंथन
उत्तरप्रदेश में सरकार गठन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बड़ी बैठक देर रात तक चलती रही. यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बुधवार शाम को दिल्ली स्थित उत्तरप्रदेश सदन पहुंचे. बताया जा रहा है कि बैठक में योगी कैबिनेट का खाका तैयार किया जाएगा. मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और कौन नहीं, इस पर चर्चा की जाएगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कर्नाटक में मंदिर के बाहर गैर-हिंदू नहीं खोल सकेंगे दुकान- सरकार
कर्नाटक सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब मंदिर या मंदिर परिसर के आसपास सिर्फ हिंदू धर्म के लोग ही दुकान या अन्य व्यापार कर सकते हैं. किसी अन्य धर्म के लोगों को ऐसा करने की अनुमति नहीं होगी...
Sep 02, 2022 10:53 IST
बीरभूम हिंसा पर PM मोदी बोले, ऐसे लोगों को माफ ना करें
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी. मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अमेरिका ने दिया भारत को बड़ा ऑफर
अमेरिका ने भारत को रक्षा क्षेत्र में सहयोग करने की बात कही है. अमेरिका ने कहा है कि भारत को ये सोचने की जरूरत है कि क्या हथियारों के लिए रूस पर उसकी निर्भरता ठीक है क्योंकि रूस की लगभग 60 प्रतिशत मिसाइल काम करने की स्थिति में नहीं हैं. अमेरिका ने रूसी हथियारों की आलोचना करते हुए कहा है कि भारत देखे कि रूस के हथियार युद्ध के मैदान में कितना खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
हाई कोर्ट ने ममता सरकार से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
बीरभूम हिंसा मामले (Birbhum Violence) में कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से गुरुवार दोपहर 2 बजे तक स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है. हाई कोर्ट ने इसके साथ ही गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और घटनास्थल की 24 घंटे निगरानी के आदेश भी दिए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीरभूम के रामपुरहाट में हुई हिंसा पर स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. रामपुरहाट में भड़की हिंसा के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें सीआईडी एडीजी ग्यानवंत सिंह, एडीजी वेस्टर्न रेंज संजय सिंह और डीआईजी सीआईडी ऑपरेशन मीरज खालिद को शामिल किया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
Sep 02, 2022 10:53 IST
उत्तराखंड : धामी का शपथग्रहण
उत्तर प्रदेश के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दूसरे बीजपी नेता देहरादून में उत्तराखंड के सीएम पद के लिए नामित पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बीरभूम की घटना पर ममता बनर्जी का बयान
बीरभूम की घटना पर ममता बनर्जी का बयान- सरकार हमारी है, हमें अपने राज्य के लोगों की चिंता है. हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी को तकलीफ हो. बीरभूम, रामपुरहाट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने ओसी, एसडीपीओ को तत्काल बर्खास्त कर दिया है. मैं कल रामपुरहाट जाऊंगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पंजाब के CM भगवंत मान ने खटकर कलां में भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
23 मार्च, शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब के CM भगवंत मान ने खटकर कलां में भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि "हम आज भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर शुरू कर रहे हैं जहां लोग शिकायत दर्ज कर सकते हैं और हम उस पर कार्रवाई करेंगे."
Sep 02, 2022 10:53 IST
लोकसभा में भाजपा सांसद हेमा मालिनी का सवाल
लोकसभा में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने पूछा- बिहार के मधुबनी चित्रकारों सहित पूरे देश के कलाकारों को कपड़ा उत्पादों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है. मैं कपड़ा मंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या सांझी कला में शामिल मथुरा-वृंदावन के कलाकारों के लिए भी ऐसा करने की कोई योजना है?
Sep 02, 2022 10:53 IST
पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि, ''मैं आज शपथ लूंगा. राज्य की जनता ने हमें दो तिहाई बहुमत दिया है और आज आधिकारिक तौर पर हमारी सरकार बनने जा रही है.''
Sep 02, 2022 10:53 IST
गुरुग्राम : 'अहीर रेजिमेंट' की मांग को लेकर मार्च, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई
हरियाणा : भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' बनाने की मांग के समर्थन में गुरुग्राम में खेरकी धौला टोल (गिवो कट) से NH48 पर हीरो होंडा चौक तक प्रस्तावित मार्च को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पश्चिम बंगाल : बीरभूम में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों का पलायन शुरू.
पश्चिम बंगाल : बीरभूम में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों का पलायन शुरू. एक ग्रामीण ने बताया कि हम सुरक्षा की वजह से घरों से जा रहे हैं. गांव की महिला ने बताया कि मेरे देवर की मौत हो गई है. अगर पुलिस सुरक्षा देती, तो यह घटना नहीं होती.
Sep 02, 2022 10:53 IST
COVID19 : भारत में पिछले 24 घंटों में 1,778 नए मामले सामने आए और 62 मौतें
COVID19 | भारत में पिछले 24 घंटों में 1,778 नए मामले सामने आए और 62 मौतें हुईं; सक्रिय केस 23,087 पर
कुल वैक्सिनेशन: 1,81,89,15,234
Sep 02, 2022 10:53 IST
तेलंगाना | हैदराबाद के भोईगुड़ा में एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से 11 लोगों की मौत
गांधीनगर इलाके के SHO मोहन राव ने बताया कि इस हादसे में 12 लोगों में से एक शख्स को बचाया गया है. आग बुझाने के लिए डीआरएफ मौके पर पहुंची. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Petrol-Diesel price: लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, आपके शहर में इस कीमत में मिल रहा है Petrol-Di
बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी Petrol-Diesel के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली. बुधवार की सुबह Petrol 80 और Diesel दोनों ही 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. देखें पूरी खबर
Sep 02, 2022 10:53 IST
बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग होगा एक अनूठा हाईवे
महाराष्ट्र | बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग (एक्सप्रेसवे) का निर्माण नागपुर और मुंबई के बीच किया जा रहा है. यह भारत में ऐसा पहला हाईवे होगा जिसपर नौ ग्रीन ब्रिज (ओवरपास) और जंगली जानवरों की आवाजाही के लिए 17 अंडरपास होंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Delhi MCD Elections 2022 : सफाई करने नाले में कूदे AAP पार्षद, छाती तक डूबकर हटाया कचरा
पार्षद ( Aam Aadmi Party councilor) का अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. वीडियो में AAP पार्षद हसीब उल हसन नाले में कूदकर सफाई करने लगे. देखें पूरी खबर...
Sep 02, 2022 10:53 IST
पेट्रोल-डीजल की कीमतें: कोलकाता-चेन्नई का हाल
पेट्रोल-डीजल की कीमतें: चेन्नई में 75 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 102.91 रुपये/प्रति लीटर पर जबकि 76 पैसे की बढ़ोतरी के बाद डीजल के दाम 92.95 रुपये/प्रति लीटर पर. कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 106.34 रुपये/प्रति लीटर पर जबकि 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत 91.42 रुपये/प्रति लीटर पर पहुंची.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें दिल्ली-मुंबई में नई कीमतें
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा. दिल्ली में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 23 मई, बुधवार को पेट्रोल 97.01 रुपये और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर पर. वहीं, मुंबई में 85 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर पर.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Akhilesh Yadav Resign: अखिलेश यादव ने छोड़ी सांसदी, योगी आदित्यनाथ के लिए बनेंगे सिरदर्दी!
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वो आजमगढ़ से सांसद थे. अब उनके पास सिर्फ मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट से विधायकी का पद बचा है. पढ़ें पूरी खबर
Sep 02, 2022 10:53 IST
गया में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के परिवार पर हमला
गया में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के परिवार पर हमला. मांझी ने कहा कि मेरी भतीजी केसरी देवी एक पंचायत सदस्य हैं. स्थानीय दबंगों सहित लगभग 25 लोगों ने हमला किया. अगर मेरे साथ ऐसी घटना होती तो मैं उन पर गोलियां चला देता और कम से कम 2 से 5 हमलावरों को मार डालता.
Sep 02, 2022 10:53 IST
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BJP को निशाने पर लिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- मैंने पहले (विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान) कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के घरेलू सिलेंडर की कीमतें बढ़ेंगी. 4 राज्यों में सरकार बनाने के बाद देश के लोगों को ईंधन और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी, बीजेपी का पहला गिफ्ट है.