Sep 02, 2022 10:53 IST
राफेल, जगुआर के शक्ति प्रदर्शन के साथ गणतंत्र दिवस परेड का हुआ समापन
राजपथ पर भारतीय वायु सेना के 75 विमानों हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. इसमें राफेल, जगुआर, डकोटा और हरक्यूलिस विमान भी शामिल रहे
Sep 02, 2022 10:53 IST
हरियाणा की झांकी में दिखी ओलंपिक की झलक
हरियाणा की झांकी में ओलंपिक की झलक दिखी. हरियाणा की झांकी की थीम नंबर 1 इन स्पोर्ट्स रखी गई. ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक जीते थे, इनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते
Sep 02, 2022 10:53 IST
पंजाब की झांकी में दिखी स्वतंत्रता आंदोलन की झलक
राजपथ पर पंजाब की झांकी ने भी सबका मन मोहा. इसमें स्वतंत्रता आंदोलन में पंजाब के योगदान की झलक दिखाई दी
Sep 02, 2022 10:53 IST
उत्तराखंड की झांकी में दिखा बदरीनाथ धाम
उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और बदरीनाथ मंदिर को दिखाया गया।
Sep 02, 2022 10:53 IST
राजपथ पर 'नारी शक्ति' की झलक
राफेल की एकमात्र महिला फाइटर शिवांगी सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी
Sep 02, 2022 10:53 IST
आईटीबीपी के जवानों ने 15000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस मनाया, पीएम मोदी ने दी बधाई
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद! उधर लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के हिमवीर जवानों ने 15,000 फीट की ऊंचाई पर -35 डिग्री सेल्सियस तापमान में भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया।
Sep 02, 2022 10:53 IST
कोरोना-वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई असाधारण: राष्ट्रपति
मुझे यह कहते हुए गर्व का अनुभव होता है कि हमने कोरोना-वायरस के खिलाफ असाधारण दृढ़-संकल्प और कार्य-क्षमता का प्रदर्शन किया है. अनगिनत परिवार, भयानक विपदा के दौर से गुजरे हैं. हमारी सामूहिक पीड़ा को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. लेकिन एकमात्र सांत्वना इस बात की है कि बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकी है. कोविड महामारी का प्रभाव अभी भी व्यापक स्तर पर बना हुआ है, अतः हमें सतर्क रहना चाहिए और अपने बचाव में तनिक भी ढील नहीं देनी चाहिए. हमने अब तक जो सावधानियां बरती हैं, उन्हें जारी रखना है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
महात्मा गांधी के पूर्ण स्वराज दिवस मनाने के तरीके को किया याद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने राष्ट्र के नाम सन्देश में सन 1930 में महात्मा गांधी द्वारा देशवासियों को बताए 'पूर्ण स्वराज दिवस' मनाने के तरीक़े का ज़िक्र किया. गांधीजी चाहते थे कि हम अपने भीतर झांक कर देखें, आत्म-निरीक्षण करें और बेहतर इंसान बनने का प्रयास करें, और उसके बाद बाहर भी देखें, लोगों के साथ सहयोग करें और एक बेहतर भारत तथा बेहतर विश्व के निर्माण में अपना योगदान करें.
Sep 02, 2022 10:53 IST
1950 से हमारा संविधान प्रभावी हुआ: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि संविधान की संक्षिप्त प्रस्तावना में लोकतंत्र, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मार्गदर्शक सिद्धांत, सार-गर्भित रूप से उल्लिखित हैं. भारत का संविधान 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया. उस दिन को हम संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं. उसके दो महीने बाद 26 जनवरी, 1950 से हमारा संविधान पूर्णतः प्रभावी हुआ.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा करने के मूल कर्तव्य को निभाते हुए हमारे करोड़ों देशवासियों ने स्वच्छता अभियान से लेकर कोविड टीकाकरण अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
महानायकों को याद करने का दिन: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने कहा कि गणतन्त्र दिवस का यह दिन उन महानायकों को याद करने का अवसर भी है जिन्होंने स्वराज के सपने को साकार करने के लिए अतुलनीय साहस का परिचय दिया तथा उसके लिए देशवासियों में संघर्ष करने का उत्साह जगाया.
उन्होंने कहा कि हम अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हमारे संविधान का निर्माण करने वाली सभा में उस दौर की सर्वश्रेष्ठ विभूतियों का प्रतिनिधित्व था। वे लोग हमारे महान स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख ध्वज-वाहक थे
Sep 02, 2022 10:53 IST
73वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी बधाई
तिहत्तरवें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, देश और विदेश में रहने वाले आप सभी भारत के लोगों को मेरी हार्दिक बधाई! हम सबको एक सूत्र में बांधने वाली भारतीयता के गौरव का यह उत्सव है
Sep 02, 2022 10:53 IST
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर मेट्रो के लिए एडवाइजरी जारी
26 जनवरी वाले दिन के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने भी एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर सुबह से लेकर दिन के 12:30 बजे तक और पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8:45 से दोपहर के 12:00 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद रहेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Delhi Traffic Update: गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगे ये रास्ते, बाहर निकलने से पहले जान लें
गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह यानी 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की एडवाइजरी के मुताबिक 25 जनवरी की शाम 6 बजे से राजपथ (Rajpath) के विजय चौक से ले कर इंडिया गेट (India Gate) तक ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा. इसके साथ ही रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह मार्ग रोड भी 11 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.