Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
Sep 02, 2022 10:53 IST
विशाखापत्तनम : अस्पताल में भीषण आग, सीढ़ी लगाकर मरीजों को निकाला गया बाहर
विशाखापत्तनम के एक अस्पताल में गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण अस्पताल में अफरातफरी मच गई. आग अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी और उसके बाद कुछ स्टाफ सदस्यों और और यहां तक की कुछ मरीजों को भी प्रवेश द्वार पर सीढ़ी लगाकर नीचे लाया गया. आग की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी मरीजों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद मामले में कल SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के 26 मई के आदेश को चुनौती देने वाली कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ट्रस्ट शाही मस्जिद ईदगाह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल और सुधांशु धूलिया की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध किया गया है. हाईकोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद से जुड़े सभी मामले अपने पास ट्रांसफर का आदेश 26 मई को दिया था. वहीं, शुक्रवार को जस्टिस संजय किशन कौल रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद इस मामले पर नई पीठ सुनवाई करेगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
महुआ मोइत्रा की सांसदी रद्द करने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई
कैश फॉर क्वेरी केस के मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. महुआ मोइत्रा ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगी. टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच सुनवाई करेगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तिरुमाला पहुंचीं दीपिका पादुकोण
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज शाम भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने के लिए तिरुमाला पहुंचीं। उनके साथ उनकी बहन और प्रोफेशनल गोल्फर अनीशा पदुकोण भी थीं
Sep 02, 2022 10:53 IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद सुरक्षा चूक के आरोपी को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय लाया गया
गुरुवार को संसद सुरक्षा चूक के आरोपियों को पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी.अब इन आरोपियों को स्पेशल सेल कार्यालय लाया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रद्द किया गया पार्थिबन का निलंबन
आज लोकसभा से कुल 13 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. गलती से निलंबित किए जाने के बाद एस.आर. पार्थिबन का निलंबन रद्द कर दिया गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के साथ शिरडी साईं मंदिर में किये दर्शन
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डंकी को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. किंग खान वैष्णो देवी के बाद शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं.इस दौरान उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी उनके साथ दिखाई दीं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
स्पेशल सेल को मिली संसद में हमले के आरोपियों की 7 दिनों की रिमांड
संसद में हमले के आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को आरोपियों की 7 दिन की रिमांड में दी गयी है
Sep 02, 2022 10:53 IST
सांसद दानिश अली सांसदों के निलंबन पर कही बड़ी बात
15 सांसदों को संसद से निलंबित किए जाने पर सांसद दानिश अली ने कहा, "...जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उसमें एक ऐसे सांसद भी थे जो आज संसद में ही नहीं आए थे. सेलम से सांसद एस.आर. पार्थिबन। पता नहीं ये देश कैसे चल रहा है... आपको ये भी नहीं पता है कि सांसद आया है या नहीं आया है, उसे भी निलंबित कर दिया। ये हो क्या रहा है?"
Sep 02, 2022 10:53 IST
Parliament Security Breach: प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ बैठक की: India Today
Parliament Security Breach: प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ बैठक की: India Today
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद सुरक्षा में चूक का मामला: आरोपियों की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी
13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले दो आरोपियों और उनके दो सहयोगियों को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. उधर सुरक्षा में चूक के चलते संसद सचिवालय ने गुरुवार को 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इनके नाम रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद में हंगामे के बाद अब तक 15 सांसद सस्पेंड
14 दिसंबर, 2023 को संसद में हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर कुल 15 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. इससे पहले, राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी सस्पेंड किया गया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राज्य सभा 4 बजे तक के लिए हुई स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित हुई.निलंबित टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन के सदन में बैठे रहने के कारण स्थगन की घोषणा की गई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तेलंगाना के रंगारेड्डी में घरेलू गैस पाइपलाइन रिसाव के कारण आग लगने से 12 लोग घायल
तेलंगाना के रंगारेड्डी में RGIA पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घरेलू गैस पाइपलाइन रिसाव के कारण आग लगने से 12 लोग घायल हुए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मथुरा के शाही ईदगाह में सर्वे को इलाहाबाद HC से मंजूरी मिलने के बाद क्या बोले हिंदू पक्ष के वकील?
कृष्ण जन्मभूमि मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, 'इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हमारे आवेदन को स्वीकार कर लिया है जहां हमने एडवोकेट कमिश्नर द्वारा (शाही ईदगाह मस्जिद के) सर्वेक्षण की मांग की थी. 18 दिसंबर को रूपरेखा तय होगी. कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद की दलीलें खारिज कर दी हैं...यह कोर्ट का एक ऐतिहासिक फैसला है.' बता दें कि शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के सर्वे को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंजूरी दे दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
लोकसभा में हंगामें के बीच कांग्रेस के 5 सांसद निलंबित
Winter Session: टीएमसी सासंद डेरेक ओब्रायन के कांग्रेस के पांच सासंदों को लोकसभा की कार्यवाही से निलंबित किया गया है. इस सासंदों को सदन में हंगामा करने की वजह से पूरे सत्र के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसमें कांग्रेस से टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, राम्या हरिदास, जोथिमणि और डीन कुरियाकोस का नाम शामिल है. बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद कांग्रेस सासंद सदन की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कृष्ण जन्मभूमि: मथुरा में ईदगाह के सर्वे के लिए इलाहाबाद HC ने दी अनुमति
कृष्ण जन्मभूमि: मथुरा में ईदगाह के सर्वे के लिए इलाहाबाद HC ने अनुमति दे दी है. सर्वे के लिए हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद HC याचिका दायर की थी. जिसपर इहालाहबाद हाई कोर्ट ने हरी झंडी दिखा दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद परिसर में बढ़ाई गई परिसर में सुरक्षा
दिल्ली: बुधवार की सुरक्षा चूक की घटना के बाद संसद परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर गृहमंत्री के बायन अड़ी कांग्रेस
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. इस बीच कांग्रेस लगातार संसद में गृहमंत्री के बयान की मांग कर रही है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
टीएमसी सासंद डेरेक ओ'ब्रायन को राज्यसभा से निकाले जाने का आदेश
Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को राज्यसभा छोड़ने का आदेश जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीएमसी सांसद को राज्यसभा छोड़ने का आदेश सदन में हांगामा खड़ा करने के विरोध में सुनाया गया. बता दें कि डेरेक ओ'ब्रायन ने लोकसभा कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में चूक के मामले को राज्यसभा में उठाने की कोशिश की थी. ओब्रायन संसद में सुरक्षा में चूक की घटना पर चर्चा की मांग कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ की ओर से सदन छोड़ने के लिए कहा गया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कड़ी की जाएगी संसद की सुरक्षा व्यवस्था, सदन के अंदर भी तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी
संसद की सुरक्षा में चूक के बाद अब बड़ा फैसला लिया जा रहा है. खबर है कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी. इस दौरान एंट्री गेट पर बॉडी स्कैनिंग मशीन लगाए जाएंगे. वहीं, सदन के अंदर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राज्यसभा की कार्यवाही को भी 12 बजे तक किया गया स्थगित
Winter Session: लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दिया गया है. जहां लोकसभा को 2 बजे तक स्थगित किया गया, वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है. इस दौरान दोनों सदनों में संसद की सुरक्षा में चूक का मामला गुंजने लगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, संसद में गूंजा सुरक्षा में चूक का मामला
Winter Session: शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में गुरुवार की कार्यवाही शुरू के कुछ देर बाद ही लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले सदन की लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संदन में संसद में गूंजा सुरक्षा में चूक का मामला गूंज ने लगा. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने सदन की सुरक्षा की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
सुरक्षा में चूक की चर्चा के बीच पीएम मोदी की बैठक
Winter Session: संसद की सुरक्षा में चूक की चर्चा के बीच पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे. पीएम मोदी ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में गुरुवार की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन में यह बैठक की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राजनाथ सिंह ने संसदों को दी नसीहत, संसद की सुरक्षा में चूक के बाद बोले रक्षा मंत्री
Winter Session: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसदों को नसीहत है. उन्होंने कहा है कि पास देनें में सांसद सावधानी बरते. लोकसभा में सुरक्षा में सेंध पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने यह बाते कही हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में बड़ी कार्रवाई, सचिवालय ने सात लोगों को किया सस्पेंड
Security Breach at Parliament: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में सचिवालय ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान सचिवालय ने सात लोगों को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले संसद की सुरक्षा में गंभीर चूक के मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत दर्ज किया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
शीतकालीन सत्र: कड़ी सुरक्षा के बीच संसद पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह और सोनिया गांधी
Security Breach at Parliament: संसद में बुधवार को सुरक्षा में चूक के बाद आज यानी गुरुवार को संसद की कार्यवाही से पहले गृहमंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंचे हैं. संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद आज यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. संसद के गेट पर एंट्री के दौरान कड़ी तलाशी ली जा रही है. यहां पहले के मुकाबले कई ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को संसद परिसर में तैनात किया गया है. इस दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी संसद भवन पहुंचीं हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अतीक अहमद के बेटे इलाहाबाद हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका
Security Breach at Parliament: यूपी के नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कोर्ट ने अली अहमद की उस याचिका को खारिज कर दिया है. जिसमें उसने कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा की मांग की थी. कोर्ट ने इस दौरान कहा कि काल्पिनक आधार पर सरकार में समादेश जारी नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता सबूत दिए जाने पर ही सरकार को आदेश जारी किया जा सकता है. बता दें कि प्रयागराज के पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कस्टडी के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस सासंद अधीर रजन चौधरी ने संसद में चूक के मामले में गंभीर चर्चा की मांग की
शीतकालीन सत्र: संसद की सुरक्षा में चूक का मामला अब सियासी रंग पकड़ता जा रहा है. इस बीच कांग्रेस सासंद अधीर रजन चौधरी ने संसद में चूक के मामले में गंभीर चर्चा की मांग की है. उधर, एक और कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने 'संसद में सुरक्षा की गंभीर चूक' पर चर्चा के लिए कार्य के निलंबन के लिए प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 267 के तहत एक नोटिस प्रस्तुत किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
फरार आरोपी ललित झा को पकड़ने निमराना पहुंची दिल्ली पुलिस
Security Breach at Parliament: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले छह में से पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच छठे आरोपी ललित झा की तलाश जारी है. इस दौरान पुलिस को ललित की लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली है. जहां स्पेशल सेल की टीम नीमराना के गंडाला गांव पहुचीं. हालांकि तब तक ललित यहां से फरार हो गया. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उधर, खबर है कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को गुरुवार दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर भागे फरार आरोपी ललित झा ने घटना के वीडियो किसे भेजा?
Security Breach at Parliament: संसद में सेंध लगाने वाले फरार आरोपी ललित झा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इस बीच बताया जा रहा है कि आरोपी ललित की व्हाट्सएप चैट सामने आई है. कहा जा रहा है कि अपने चैट में ललित ने चारों आरोपियों द्वारा इस कृत्य को अंजाम देने के बाद घटना का एक वीडियो अपने एनजीओ पार्टनर को भेजा था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
आजम खान के जौहर ट्रस्ट मामले में इलाहाबाद HC में सुनवाई आज, लीज रद्द करने के फैसले को चुनौती
सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन का लीज यूपी सरकार की ओर से रद्द किए जाने के खिलाफ दायर की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. आजम खान ने अपनी इस याचिका में यूपी सरकार की ओर से यूनिवर्सिटी की जमीन का लीज रद्द किए जाने के फैसले को चुनौती दी है. इससे पहले यूपी सरकार ने यूनिवर्सिटी को लीज पर मिली जमीन का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने का फैसला किया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले बोले अखिलेश यादव, 'कांग्रेस को कोई आंख नहीं दिखा रहा'
'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कांग्रेस सवाल यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज भरे लजहे में जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'अगर मेरी बातचीत से लग रहा हो कि आंख दिखा रहा हूं तो नहीं होगा ऐसा. मैंने कोशिश की है कि अपनी बात को रखुं. कांग्रेस को कोई आंख नहीं दिखा रहा है. कांग्रेस ने परिणाम देख लिया है, अब सबको साथ लेकर चलेगी.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली में नहीं सुधर रही है जहरीली हवा की हालत, AQI खराब श्रेणी में बरकरार
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है. देश की राजधानी में बीते करीब दो महीनों से AQI खराब श्रेणी में बरकरार है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बॉम्बे हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को जारी किया पुणे लोकसभा सीट पर तुरंत उपचुनाव कराने का निर्देश
बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र की पुणे लोकसभा सीट पर फौरन चुनाव कराने के निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई को दौरान चुनाव आयोग को नोटिस जारी करते हुए यह निर्देश दिए हैं. बता दें कि पुणे के पूर्व सांसद गिरीश बापट का 29 मार्च 2023 को निधन हो गया था. नियम के मुताबिक लोकसभा या विधानसभा की खाली हुई सीटों पर 6 महीने के अंदर उपचुनाव करवाना अनिवार्य है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद सुरक्षा में चूक को लेकर 'इंडिया गठबंधन' की बैठक
Security Breach at Parliament: संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले पर 'इंडिया गठबंधन' की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि 'इंडिया गठबंधन' सुबह 10 बजे नई दिल्ली में इस संवेदनशील मुद्दे पर बैठक करेगा. जिसके बाद गठबंधन के नेता राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि बुधवार को दर्शक दिर्घा में बैठे दो लोग कूद कर लोकसभा में कार्यवाही के दौरान सदन में जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. उधर, पुलिस ने मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी हिरासत में है और एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
आरोपियों ने कैसे दिया संसद भवन की घटना को अंजाम? कहां से आया कलर पटाखा?
संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि घटना से जुड़े आरोपी सोशल मीडिया के जरिेए एक दूसरे से जुड़े थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई से कलर पटाखा लाया गया था. सभी आरोपी बुधवार को इंडिया गेट पर मिले जहां कलर पटाखा बांटा गया. बुधवार सुबह ही आरोपियों ने बीजेपी सांसद के पीए से पास हासिल किया. जिसके बाद 12 बजे इन सभी आरोपियों ने संसद भवन में एंट्री ली.
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद की सुरक्षा में चूक, विजिटर एंट्री बंद, स्पीकर ने लिया फैसला
Security Breach at Parliament: संसद की सुरक्षा में चूक की वजह से बड़ी घटना सामने आने के बाद विजिटर एंट्री बंद कर दी गई है. सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद स्पीकर ओम बिरला ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि सांसदों की सिफारिश पत्र के बाद संसद भवन में आम लोग के अंदर जाने का प्रवाधान है. इससे पहले बुधवार को कार्यवाही के दौरान घटी घटना के फौरम बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करने का फैसला लिया गया था. उधर, पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अब तकर दिल्ली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फटा बम, अवैध रूप से हॉस्टल में छात्र बना रहा था बम
Allahabad University: यूपी के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बुधवार को बम फटने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल के कमरा नंबर 68 में बम फटा. बम फटने से प्रभात नाम का छात्र घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. खबर है कि पीसीबी के इस कमरे में छात्र कब्जा करके अवैध रुप से रह रहा था. घटना की सूचना मिलते ही कर्नलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं. इस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मुंबई क्राइम ब्रांच ने 2 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद
मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर इलाके से 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर 30 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. आगे की जांच जारी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद की सुरक्षा में चूक, गृह मंत्रालय ने जांच के लिए बनाई कमेटी
शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दिर्घा से कूद कर सदन में धुआं करने वाले आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बीच अब गृह मंत्रालय ने भी अब जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. डीजी सीआरपीएफ की देखरेख में बनी कमेटी इस बात की चांज करेंगी कि आखिर सुरक्षा में चूक हुई कैसे?
Sep 02, 2022 10:53 IST
ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत का साथ, हिंदू मंदिरों पर हमलों को लेकर हाई कमीशन ने कही बड़ी बात
कनाडा और अमेरिका के आरोपों के बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत का साथ दिया है. हिंदू मंदिरों पर हमलों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के हाई कमीशन ने कहा है कि हम हिंदू मंदिरों में होने वाले हमलों को उसी तरह गंभीरता से लेते हैं जैसे हम अपने समाज में किसी भी धार्मिक स्थल पर हमले को लेते हैं. फिलिप ग्रीन ने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं से निपटने कि लिए उनके पास काफी अनुभव है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च के विजेताओं को सम्मानित किया
भुवनेश्वर में बुधवार शाम मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च के 17वें संस्करण के विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने टैलेंट सर्च के विजेताओं इनाम की राशी भी बांटी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
हरियाणा के झज्जर में विकलांग बुजुर्ग व्यक्ति की 22 बार चाकू मारकर हत्या
हरियाणा के झज्जर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक विकलांग बुजुर्ग व्यक्ति की 22 बार चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को बुजुर्ग की किसी के परिवार वालों के साथ गंदे पानी के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दुश्मनी निकालने के लिए किसी ने उनकी हत्या कर दी. उधर, झज्जर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक गोदाम में लगी भीषण आग
दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लग गई. इस दौरान यहां आग की लपटों ने दहश्त का माहौल पैदा कर दिया. हालांकि की आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
उत्तर भारत में गिरते तापमान के बीच ऊपरी असम के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ गिरे पत्थर
उत्तर भारत में ठंड बढ़ती जा रही है. यहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. इस बीच ऊपरी असम के कुछ हिस्सों में बारिश बुधवार को जमकर बारिश हुई. इसके साथ ही ओलावृष्टि भी हुई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तेज प्रताप यादव ने प्रसिद्ध सोनपुर मेले का दौरा किया
आरजेडी सुप्रीमों लालू यावद के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को राज्य के प्रसिद्ध सोनपुर मेले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मेले में मौजूद मवेशियों में दिलचस्पी लेते हुए दिखे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अमेरिकी संसद ने बिडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को दी मंजूरी
राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ अमेरिकी संसद ने महाभियोग जांच को मंजूरी दी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया है. बाइडेन ने कहा है कि यह एक निराधार राजनीतिक स्टंट है. बता दें कि महाभियोग वह प्रक्रिया है जिसे देश के राष्ट्रपति को संसद द्वारा हटाया जा सकता है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
मुंबई क्राइम ब्रांच ने भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार
भारत में अवैध रूप से रह रहे कई बांग्लादेशी नागरिकों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में चूक, UAPA में मामला दर्ज, अब तक 4 गिरफ्तार
संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शन दिर्घा से कूद कर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने लगे. इस बीच संसदों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ा. हालांकि संसद में सेंध लगाने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने UAPA के तहत FIR दर्ज की है. इस मामले से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच जारी है.