Mar 02, 2022 16:55 IST
PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की, यूक्रेन संकट पर दोनों की बात हुई. यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर बात हुई.

Mar 02, 2022 16:28 IST
यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग ली
यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग ली
Mar 02, 2022 13:34 IST
विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस- अरिंदम बागची ने जानकारी को साझा किया
यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमारे दूतावास द्वारा जारी की गई एडवाइजरी, रूस से मिली जानकारी के आधार पर है. हम अपने सभी नागरिकों से करेंगे कि वे पैदल या जैसे भी हो सके, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी उपलब्ध साधन के इस्तेमाल से खार्किव को तुरंत छोड़कर पश्चिम की ओर बढ़ जाएं. बागची ने बताया कि चंदन जिंदल नाम के एक और भारतीय की मौत बीमारी की वजह से हुई. उनका परिवार अभी यूक्रेन में ही है.

Mar 02, 2022 12:07 IST
भारतीय छात्र चंदन जिंदल की मौत, ब्रेन हेमरज की वजह से गई जान
रूस-यूक्रेन में भारत के एक और छात्र की मौत की खबर आई है. बरनाला के चंदन जिंदल 4 सालों से यूक्रेन के विनीसिया स्टेट में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे. 2 फरवरी को चंदन गंभीर रूप से बीमार हो गए और उनके दिमाग में खून जम गया. उनको आईसीयू में दाखिल करवाना पड़ा था. चंदन का आपरेशन भी किया गया था. 7 फरवरी को उनके पिता शिशन कुमार और ताया कृष्ण कुमार यूक्रेन गए थे. इसी बीच युद्ध शुरू हो गया.
Mar 02, 2022 11:26 IST
यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत
रूस यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार को भी भारत के लिए एक बुरी खबर आई. यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई है. छात्र पंजाब का रहने वाला था. मंगलवार को भी खारकीव में हुई शेलिंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी. बता दें कि रूसी सेना यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले कर रही है. जंग के सातवें दिन सुबह से ही रूस के सैनिक राजधानी कीव पर हमले कर रहे हैं. सुबह से हो रही शेलिंग में अभी तक भारी तबाही हो चुकी है.
Mar 02, 2022 10:23 IST
नई दिल्ली: यूक्रेन से लौटे भारतीय नागरिक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर
नई दिल्ली: यूक्रेन से लौटे भारतीय नागरिक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर

Mar 02, 2022 10:18 IST
तीसरा विश्व युद्ध परमाणु और विनाशकारी होगा, रूसी विदेश मंत्री लावरोव का बयान
तीसरा विश्व युद्ध परमाणु और विनाशकारी होगा, रूसी विदेश मंत्री लावरोव का बयान: रूसी मीडिया Sputnik
Mar 02, 2022 04:43 IST
Russia ukraine war: छह उड़ानें भारत के लिए रवाना, भारतीय राजदूत से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया
यूक्रेन से भारतीयों के रेस्क्यू को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ' पिछले 24 घंटों में अब छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं. जिसमें पोलैंड से पहली उड़ानें शामिल हैं. यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया. इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया और मॉल्डोवा के भारतीय राजदूत, राहुल श्रीवास्तव जी से मुलाकात की है.

Mar 02, 2022 04:38 IST
Ukraine की EU में एंट्री पर लगी मुहर, भावुक होकर बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की- हम टूटेंगे नहीं
रूस के साथ युद्ध में फंसे यूक्रेन को आखिरकार EU की एंट्री हो गई है. इस मौके पर वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ''मेरे देश में जो हो रहा है, वो थोपी गई एक त्रासदी है. हमें कोई भी तोड़ नहीं सकता, क्योंकि हम यूक्रेनियन हैं.
Mar 02, 2022 04:34 IST
Russia ukraine war: बाइडेन बोले- रूस को नहीं करने देंगे मनमानी, 1 बिलियन डॉलर देंगे यूक्रेन को
रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है. अमेरिका ने न सिर्फ यूक्रेन को एक बिलियन डॉलर का मदद देने की बात कही है बल्कि पूरे अमेरिका का एयरस्पेस भी अब रूस के लिए बंद कर दिया गया है. ये ऐलान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने बुधवार सुबह State of the Union Address में यूक्रेन को लेकर अपनी बात रखी.

Mar 01, 2022 17:19 IST
यूक्रेन संकट : भारतीय वायु सेना का सी-17 परिवहन विमान बुधवार सुबह उड़ान भरेगा
भारतीय वायु सेना का सी-17 परिवहन विमान यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए बुधवार सुबह 4 बजे रोमानिया के लिए रवाना होगा. विमान दिल्ली के पास हिंडन एरबेस से उड़ान भरेगा: IAF अधिकारी
Mar 01, 2022 16:07 IST
भारत के सभी नागरिकों को कीव से सुरक्षित निकाल लिया गया है.
भारत के सभी नागरिकों को कीव से निकाल लिया गया है. हमारे बचे हुए नागरिकों में से आधे खार्किव में है, कुछ और नागरिक पश्चिमी छोर तक पहुंच चुके हैं : हर्ष श्रृंगला, विदेश सचिव

Mar 01, 2022 14:51 IST
यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की.
यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की. मिशेल ने ट्वीट किया- निर्दोष नागरिकों के खिलाफ अंधाधुंध रूसी हमलों की वजह से खार्किव में एक भारतीय छात्र की मौत पर मैंने अपनी संवेदना व्यक्त की.

Mar 01, 2022 14:39 IST
यूक्रेन में फंसे कश्मीर के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
J&K : डिविजनल ऐडमिनिस्ट्रेशन कश्मीर ने यूक्रेन में फंसे राज्य के नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया. सरकार की ओर से किसी भी तरह की मदद के लिए संबंधित लोग और उनके परिवार इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- 01942457312 और 01942473135
Mar 01, 2022 14:02 IST
पोलैंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह
भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने पोलैंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने Warsaw के गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह साभा में शरण लिए हुए 80 भारतीयों से मुलाकात की.

Mar 01, 2022 13:15 IST
ज़ेलेंस्की को यूरोपियन संसद में संबोधन के बाद स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को यूरोपियन संसद में संबोधन के बाद स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. उन्होंने कहा कि हम अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं, यह जानते हुए भी कि हमारे सारे शहर ब्लॉक हैं. हमें कोई कमजोर नहीं कर सकता, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनी हैं. जेलेंस्की को उनके संबोधन के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला. सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने उनके लिए खड़े होकर ताली बजाई.

Mar 01, 2022 12:04 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमीर जेलेंस्की एक बार फिर सामने आए
रूस की भयानक गोलीबारी के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमीर जेलेंस्की एक बार फिर सामने आए. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने मिसाइल से खारकीव शहर के सेंट्रल चौक पर हमला किया. जेलेंस्की ने इसे आतंकी कार्रवाई बताया और कहा कि रूस को कोई माफ नहीं करेगी और इस घटना को भी कोई नहीं भूलेगा.

Mar 01, 2022 11:10 IST
यूक्रेन से पोलैंड जाते हुए रिफ्यूजी
यूक्रेन से पोलैंड जाते हुए रिफ्यूजी

Mar 01, 2022 10:57 IST
खारकीव : यूक्रेन की इमर्जेंसी सर्विस ने जारी किया है. इसमें सिटी हॉल बिल्डिंग को दिखाया गया है.
खारकीव : यूक्रेन की इमर्जेंसी सर्विस ने जारी किया है. इसमें सिटी हॉल बिल्डिंग को दिखाया गया है.

Mar 01, 2022 10:43 IST
यूक्रेन के खारकीव में हुई शेलिंग में एक भारतीय छात्र की मौत
यूक्रेन के खारकीव में हुई शेलिंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. खारकीव में भयानक हो रहे हालात चिंता का कारण बन गए हैं. सूत्रों के मुताबिक- भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है.
Mar 01, 2022 08:17 IST
कीव की तरफ बढ़ रहा 64 किमी लंबा रूसी सैन्य काफिला, UNHRC की मीटिंग में फिर तटस्थ रहा भारत
UNHRC काउंसिल ने यूक्रेन मसले पर तत्काल मीटिंग बुलाने का प्रस्ताव दिया था. इसमें भारत ने तटस्थ रहने का फैसला किया. मीटिंग के पक्ष में 29 ने वोट किया. वहीं 5 खिलाफ और 13 सदस्य तटस्थ रहे.
Mar 01, 2022 04:28 IST
Russia-Ukraine War: रूसी सेना के हमले में मारे गए 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक
यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर तेजी बढ़ती रूसी सेना ने खारकीव और कीव के बीच के शहर Okhtyrka में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है. आरोप है कि रूसी सेना ने यहां 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया है.
Mar 01, 2022 03:06 IST
FIFA और UEFA ने रूस को दिया बड़ा झटका, इंटरनेशनल फुटबॉल से टीम को किया बैन
फीफा और यूईएफए ने यूक्रेन का साथ दिया है और रूसी टीम को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से निलंबित कर दिया गया है. फीफा (FIFA) और यूईएफए (UEFA) ने इस प्रतिबंध का ऐलान किया है. दोनों संस्थाओं ने रूस की राष्ट्रीय टीमों व क्लबों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. अब रूस की फुटबॉल टीम ना तो वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेल पाएगी और ना ही उसके क्लब UEFA की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले पाएंगे.

Mar 01, 2022 02:55 IST
Russia Ukraine News Live: यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहा 64 किमी लंबा रूसी सैन्य काफिला
सेटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर करीब 64 किलोमीटर लंबा सैन्य काफिला बढ़ता हुआ दिखाई दिया है। इस काफिले में सेना के ट्रक, बख्तरबंद वाहन, टैंक व सैनिक शामिल हैं। इससे पहले जारी हुई तस्वीरों में काफिले की लंबाई 27 किमी बताई गई थी। गौरतलब है कि, एक दिन पहले रूसी सेना ने आम नागरिकों से कीव छोड़ने को भी कहा था।

Mar 01, 2022 02:55 IST
Ukraine-Russia War Update: ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन में 182 भारतीयों को लेकर विमान मुंबई पहुंचा
ऑपरेशन गंगा के जरिए भारत लगातार अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकाल रहा है. मंगलवार सुबह-सुबह नौवीं उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से दिल्ली आ रही है।

Feb 28, 2022 17:09 IST
संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने की शांति की अपील
यूक्रेन-रूस मसले (Ukraine Russia Crisis) पर सोमवार को संयुक्त राष्ट्र आम सभा का 11वां इमर्जेंसी सेशन बुलाया गया. बैठक में UNGA ने सभी पक्षों से तुरंत संघर्ष विराम की अपील की. बातचीत से समाधान निकालने की बात कही गई.
Feb 28, 2022 16:29 IST
'यूक्रेन के 352 लोगों ने अपनी जान गंवाई'
इस युद्ध में अब तक यूक्रेन के 352 लोगों ने अपनी जान गंवाई जिसमें 16 बच्चे हैं : UNGA इमर्जेंसी मीटिंग में यूक्रेन प्रतिनिधि का बयान

Feb 28, 2022 16:26 IST
यूक्रेन ने यूरोपियन यूनियन में सदस्यता के लिए दस्तावेज साइन किया
यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने यूरोपियन यूनियन में मेंबरशिप के लिए ऐप्लिकेशन पर हस्ताक्षर किए. यूक्रेन की संसद ने जानकारी दी.

Feb 28, 2022 15:25 IST
यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का 11वां इमर्जेंसी स्पेशल सेशन शुरू
यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का 11वां इमर्जेंसी स्पेशल सेशन शुरू

Feb 28, 2022 15:25 IST
वॉशिंगटन में वाइट हाउस के बाहर यूक्रेन के नागरिकों ने रैली निकाली
वॉशिंगटन में वाइट हाउस के बाहर यूक्रेन के नागरिकों ने रैली निकाली. अपने देश को सपोर्ट किया. इस रैली में एक ऐसा शख्स शख्स भी था, जो पैदा हुआ था यूक्रेन में, पला-बढ़ा रूस में और अब अमेरिका में है.

Feb 28, 2022 14:37 IST
रूस के उत्तरी और प्रशांत बेड़े को कॉम्बैट ड्यूटी पर रखा गया
रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसके परमाणु मिसाइल बलों और उत्तरी और प्रशांत बेड़े को कॉम्बैट ड्यूटी पर रखा गया है.
Feb 28, 2022 13:30 IST
रूस ने यूरोपियन यूनियन के 36 देशों के लिए हवाई सीमा बंद की
रूस ने यूरोपियन यूनियन के 36 देशों के लिए हवाई सीमा बंद की

Feb 28, 2022 13:14 IST
रूस का नया दावा- यूक्रेन के हवाई क्षेत्र पर हमारा कब्जा
बेलारूस बॉर्डर पर रूस-यूक्रेन में बातचीत जारी. रूस का नया दावा- यूक्रेन के हवाई क्षेत्र पर हमारा कब्जा
Feb 28, 2022 12:56 IST
ऑपरेशन गंगा: 240 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची 6वीं फ्लाइट
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे 240 भारतीय छात्रों तो लेकर एयर इंडिया की 6वीं फ्लाइट दिल्ली पहुंची. दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने छात्रों का स्वागत किया.

Feb 28, 2022 12:45 IST
विदेश मंत्रालय की अपील, पश्चिमी यूक्रेन की तरफ जाएं भारतीय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों से अपील कि वो पश्चिमी यूक्रेन की तरफ़ जाएं. आप सीधे बॉर्डर की तरफ़ ना जाए. बॉर्डर पर बहुत भीड़ है. हम अनुरोध करते हैं आप नजदीकी शहर में जाएं आप वहां पर रुकें, हमारी टीमें वहां पर मदद करेंगी.

Feb 28, 2022 12:38 IST
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, 1,400 भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाया गया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि 1,400 भारतीय नागरिकों को लेकर छह उड़ानें आ भारत आ चुकी हैं. बुखारेस्ट (रोमानिया) से चार उड़ानें और बुडापेस्ट (हंगरी) से दो उड़ानें आई हैं.
Feb 28, 2022 10:30 IST
ऑपरेशन गंगा से जुड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस
ऑपरेशन गंगा से जुड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस. IX 1201 Mumbai- Bucharest फ्लाइट ने दोपहर 1:50 बजे उड़ान भरी. Bucharest में शाम 6:15 पर लैंड करेगी. 182 यात्रियों को लेकर आएगी. 7:15 बजे Bucharest से उड़ान भरेगी. मुंबई में कल सुबह 9:30 बजे लैंड करने की उम्मीद.

Feb 28, 2022 09:22 IST
यूक्रेन में रिफ्यूजी संख्या 4 लाख के पार पहुंच चुकी है : इगोर पोलिखा
यूक्रेन के रिफ्यूजी 4 लाख के पार पहुंच चुके हैं. अगर युद्ध नहीं रुका तो यह आंकड़ा 70 लाख पहुंच सकता है. बॉर्डर पर लंबी कतारें हैं. लाखों यूक्रेनी बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे हैं: इगोर पोलिखा, भारत में यूक्रेन के राजदूत

Feb 28, 2022 09:11 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भाषण में रूस के सैनिकों से अपील की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भाषण में रूस के सैनिकों से अपील की- "अपनी जिंदगी को बचाएं और चले जाएं"
Feb 28, 2022 08:34 IST
Ukraine-Russia War Update: यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने के लिए चार केन्द्रीय मंत्री जाएंगे
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने का मिशन केन्द्र सरकार ने तेज कर दिया है. इसके तहत फैसला लिया गया है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी हंगरी तो जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह पोलैंड जाएंगे. किरण रिजिजू स्लोवाकिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे. ये सभी ऑपरेशन गंगा के तहत भारत के लोगों को वापस बुलाने के लिए स्पेशल राजदूत बनकर जाएँगे.
Feb 28, 2022 08:27 IST
Ukraine-Russia War Update: सोमवार सुबह-सुबह यूक्रेन में फंसे 249 भारतीय छात्र स्वदेश लौटे
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी का काम जारी है. 249 भारतीय नागरिकों के साथ सोमवार सुबह एअर इंडिया की पांचवीं निकासी उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची. एअर इंडिया की 1942A फ्लाइट भारत के समयानुसार बुखारेस्ट से 12:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे फ्लाइट दिल्ली पहुंच गई. तीन दिनों में अबतक 1156 भारतीय यूक्रेन से सकुशल वापसी कर चुके हैं.

Feb 28, 2022 05:16 IST
Ukraine-Russia War Update: बेलारूस भी अब यूक्रेन में भेजेगा अपने सैनिक, रूस का साथ देने के लिए फैसला
यूक्रेन पर रूस के हमले के समर्थन में बेलारूस भी उतर आया है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि, रूस के समर्थन में बेलारूस भी अपने सैनिकों को यूक्रेन की जंग में उतारने जा रहा है। वह सोमवार से ही सैनिकों को यूक्रेन में भेजना शुरू कर देगा।
Feb 28, 2022 04:37 IST
Ukraine-Russia War Update : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा- मेरी हत्या करना चाहता है रूस
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस मेरी हत्या करना चाहता है. इसके लिए रूस ने अपने हजारों सैनिकों को सीधे निर्देश दिए हैं. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले का अलर्ट जारी हुआ है. प्रशासन ने लोगों को शेल्टर होम में जाने को कहा है.

Feb 28, 2022 03:59 IST
Ukraine-Russia War Update : बातचीत से पहले यूक्रेन ने कहा न जमीन छोड़ेंगे और न आत्मसमर्पण करेंगे
यूक्रेन ने बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत करने पर सहमति जताई है. हालांकि यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि हम न आत्मसमर्पण करेंगे और न ही अपनी एक इंच जमीन छोड़ेंगे.
Feb 28, 2022 03:57 IST
Ukraine-Russia War Update : बेलारूस में रूस के खिलाफ प्रदर्शन, 530 हिरासत में
बेलारूस में 530 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये लोग रूस के यूक्रेन में एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. पकड़े गए लोग Viasna human rights centre से जुड़े हुए हैं. बेलारूस में रविवार को करीब 12 शहरों में प्रदर्शन हुए थे, जिनके बाद इनको गिरफ्तार किया गया.
Feb 28, 2022 03:56 IST
Ukraine- Russia War Update : यूरोपियन संघ के इलाके में अब रूस के विमानों के उड़ने पर लगी रोक
यूरोपियन संघ (European Union) ने जंग के बीच बड़ा फैसला लिया है. उसने अपने क्षेत्र से रूसी प्लेन के टेक-ऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी है. इसके साथ-साथ रूस अब उसके फ्लाइिंग जोन का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
Feb 28, 2022 03:53 IST
दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूस के सैनिकों ने किया नष्ट
दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूस के सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी. दरअसल AN-225 'Mriya' जिसे (Mriya) यूक्रेन में 'ड्रीम' कहा जाता है को यूक्रेनी एयरोनॉटिक्स कंपनी एंटोनोव ने बनाया था और इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान के रूप में होती थी. यह विमान रूसी गोलाबारी के कारण कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर कथित तौर पर जला दिया गया.

Feb 28, 2022 03:52 IST
Ukraine- Russia War Update: अब रूसी नागरिकों को नहीं मिलेगी यूरोप की नागरिकता
यूरोपियन सिटीजनशिप को लेकर रूस को बड़ा झटका लगा है. यूरोपियन यूनियन ने रूसी नागरिकों को निवेश से मिलने वाली यूरोपियन सिटीजनशिप पर रोक लगाई.
Feb 28, 2022 03:51 IST
Ukraine- Russia War Live: यूक्रेन की सेना ने ड्रोन से उड़ाया रूस का मिसाइल सिस्टम, अमेरिका देगा स्टि
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का पांचवा दिन है, लेकिन रूस की सेना के सामने यूक्रेन झुकने को तैयार नहीं है. यूक्रेन की सेना ने ड्रोन से रूस के मिसाइल सिस्टम को टारेगट किया है. इस बीच अमेरिका ने ऐलान किया है कि वो यूक्रेन को घातक स्टिंगर मिसाइल सिस्टम देगा.

Feb 28, 2022 03:02 IST
Ukraine- Russia War Live: कीव पर हमले की तैयारी करता दिखा रूस, ज़ेलेंस्की ने कहा- अगले 24 घंटे बहुत
यूक्रेन की राजधानी कीव और अहम शहर खारकीव में सोमवार सुबह फिर धमाके सुनाई दिए हैं. यहां रूसी सेना कब्जे की पूरी कोशिशों में लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.

Feb 28, 2022 02:56 IST
Russia-Ukraine War: यूक्रेन संकट के बीच रूस और अमेरिका ने किया परमाणु बलों को अलर्ट
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. इस बीच अब परमाणु युद्ध की भी आशंका बढ़ गई है. रूस ने अपने परमाणु बलों (Nuclear Forces) को अलर्ट किया है तो अमेरिका ने भी अपने स्ट्रेटजिक मिसाइल फोर्स (Strategic Missile Forces) को अलर्ट कर दिया है. तनाव काफी बढ़ता दिख रहा है
Feb 28, 2022 02:55 IST
Russia-Ukraine War: यूक्रेन का UNSC में दावा, दुश्मन के 4300 सैनिकों को मार गिराया
यूक्रेन के राजदूत सर्गेई ने UNSC में दावा किया है कि 27 फरवरी तक रूस के लगभग 4,300 सैनिक मारे गए हैं और 200 से अधिक को युद्धबंदी बनाया गया है हालांकि रूस ने इससे इनकार किया है. रूस ने इसे केवल प्रोपगेंडा करार दिया है.
