Sep 02, 2022 10:53 IST
सूमी से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की कार्रवाई तेज
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को पोल्टावा के रास्ते पश्चिमी सीमाओं तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए भारतीय दूतावास की एक टीम पोल्टावा शहर में तैनात है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रूस-यूक्रेन युद्ध पर पोप फ्रांसिस ने ट्वीट किया
रूस-यूक्रेन युद्ध पर पोप फ्रांसिस ने ट्वीट किया. उन्होंने मानवीय कॉरिडोर को सुरक्षित रखने और मदद की अपील की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
फ्रांस के राष्ट्रपति और पुतिन के बीच 1 घंटे 45 मिनट बातचीत
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टेलीफोन पर हुई बातचीत 1 घंटे 45 मिनट तक चली. इस बातचीत में पुतिन ने यूक्रेन को दोषी ठहराया. पुतिन ने कहा कि रूस की प्लानिंग यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर हमले की बिल्कुल नहीं है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से भी पुतिन ने की टेलीफोन पर बात
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से टेलीफोन पर बातचीत में पुतिन ने यूक्रेन को प्रमुख यूक्रेनी बंदरगाह शहर मारियुपोल से आम लोगों को बाहर निकालने की नाकाम कोशिश के लिए दोषी ठहराया. यह इलाका रूसी सैनिकों से घिरा हुआ है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
शांति तभी, जब यूक्रेन मानेगा हमारी मांगे : पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य ऑपरेशन को तभी रोका जा सकता है, जब यूक्रेन अपनी सैन्य कार्रवाई को बंद कर दे और मॉस्को की मांगों को पूरा करे. पुतिन ने तुर्की के अपने समकक्ष से बातचीत में यह कहा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भारतीय नागरिक गगन की मजबूरी- पत्नी यूक्रेन की नागरिक, कैसे ले जाएं भारत?
कीव छोड़ चुके गगन ने कहा- मैं एक भारतीय नागरिक हूं, भारत जा सकता हूं लेकिन यूक्रेनी नागरिक मेरी पत्नी नहीं जा सकती. भारत सरकार ने कहा है कि सिर्फ भारतीय ही निकाले जाएंगे. मैं अपने परिवार को यहां नहीं छोड़ सकता. मेरी पत्नी 8 महीने की गर्भवती है, वह पोलैंड जा रही है. हम वर्तमान में लिवीव में एक दोस्त के घर पर हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ऑपरेशन गंगा : अब तक 15,900 भारतीयों को लाया गया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि ऑपरेशन गंगा के तहत 2135 भारतीयों को और लाया गया है. ये सभी यूक्रेन के पड़ोसी देशों से लाए गए. इसके साथ ही यूक्रेन संकट के बाद 22 फरवरी से अब तक वापस लाए गए कुल भारतीयों की संख्या 15,900 पहुंच चुकी है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि सूमी से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए कोशिशें जारी हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने कहा कि भारत की डिप्लोमैटिक सर्विस बेहतरीन
भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने कहा कि भारत की डिप्लोमैटिक सर्विस बेहतरीन है. मामला सिर्फ यूक्रेन या ईयू का नहीं है, यह पूरी दुनिया का मामला है. हमें इसके खिलाफ खड़ा होना होगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
भारत ने वायु सेना की विशेष उड़ान के जरिए पोलैंड के रास्ते से यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी
भारत ने वायु सेना की विशेष उड़ान के जरिए पोलैंड के रास्ते से यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी
Sep 02, 2022 10:53 IST
रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं रूसी सैनिक
चेर्निहाइव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के अध्यक्ष व्याचेस्लाव चौस ने कहा कि रूसी सैनिक किलेबंदी और सैन्य-औद्योगिक सुविधाओं के लिए चेर्निहाइव के रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
पोलैंड और रोमानिया जैसे मुल्कों में ली लोगों ने शरण
संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि युद्ध के दौरान अभी तक यूक्रेन से 15 लाख लोगों ने देश छोड़कर पड़ोसी मुल्कों में शरण ले ली है. अधिकतर लोगों ने पोलैंड और रोमानिया में शरण लिया हुआ है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
आज से खुलेंगे मानवीय कॉरिडोर
रूस के दो शहरों वोलनोवाखा और मारियुपोल में आज सो मानवीय कॉरिडोर खोलने का फैसला किया गया है
Sep 02, 2022 10:53 IST
रूसी गोलीबारी में डोनेत्स्क के 15 लोग घायल
यूक्रेन की ईस्टर्न पार्ट स्थित डोनेत्स्क में भी रूसी हमले जारी हैं. बता दें कि डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में पिछले 24 घंटों में यूक्रेन की गोलाबारी जारी है. इसमें स्थानीय 15 नागरिक घायल हो गए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Russia Ukraine War : एयरस्ट्राइक से दहला यूक्रेन का खारकीव, रूसी हमले के बाद इमारत में आग
रूसी सेना ने एक बार फिर से खारकीव को निशाना बनाया है. लिहाजा वहां रूसी सेना ने एयर स्ट्राइक की है. बता दें कि इसकी वजह से वहां कई इमारतों में आग लग गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Russia Ukraine War : वीजा और मास्टरकार्ड ने सेवा बंद करने का लिया फैसला
रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 11वें दिन भी जंग जारी है. रूस को रोकने के लिए अमेरिका समेत कई बड़े देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाकर उसकी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने की कोशिश में लग गए हैं। इसी क्रम में वीजा और मास्टरकार्ड ने भी कड़े कदम उठाते हुए वहां से अपनी सभी सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया है. इस एक्शन के तहत रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए मास्टर और वीजा कार्ड अब देश के बाहर काम नहीं करेंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Russia Ukraine War: यूक्रेन की भारत से अपील, कहा- रूस से आपकी अच्छी दोस्ती, हमला रोकने के लिए कहें
यूक्रेन पर रूस लगातार हमला कर रहा है। नए दौर के प्रतिबंधों की मांग करते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भारत से अपील की है कि रूस को इस युद्ध को रोकने के लिए कहे। एक टेलीविज़न संबोधन के दौरान कुलेबा ने रूस पर युद्धविराम समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। साथ ही युद्धग्रस्त इलाकों से विदेशी छात्रों और नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए फायरिंग बंद करने का आग्रह किया है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
दावा: रूसी सेना ने चार लाख को बनाया बंधक
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में अब तक चार लाख शहर के निवासियों को रूसियों द्वारा बंधक बना लिया गया है. इसकी जानकारी मारियुपोल मेयर ने दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
वीडियो जारी कर मिसाइल मार गिराने का दावा
यूक्रेन की सेना ने वीडियो जारी कर रूस की एक मिसाइल मार गिराने का दावा किया. एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से रूसी क्रूज मिसाइल को आसमान में डिस्ट्रॉय किया गया. क्रामटॉर्क में की गई सेना ने मिलाइल गिराने का दावा किया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बुखारेस्ट, रोमानिया से 210 इंडियंस को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विमान
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान जारी है. इसके तहत अब 210 भारतीयों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान हिंडन एयरबेस पर पहुंचा. बता दें कि इंडियंस को बुखारेस्ट, रोमानिया से दिल्ली लाया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
आर्थिक संकट की ओर रूस, Puma और IBM ने बंद किया अपना कामकाज
युद्ध के खिलाफ लामबंद होते हुए प्यूमा कंपनी ने भी रूस में अपने उत्पादों की आपूर्ति और अपने स्टोर्स बंद करने का ऐलान किया है. इसके अलावा Payoneer, Paypal और Adobe ने रूस में अपना कामकाज बंद कर दिया है. साथ ही IBM ने भी रूसी बाजार से अपना कारोबार पूरी तरह समेटने की घोषणा की है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से लगाई और अधिक विमान भेजने की गुहार
शनिवार को एक वीडियो कॉल में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों से रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए और अधिक विमान भेजने की गुहार लगाई है. इस वीडियो कॉल में सीनेटर समेत 300 से अधिक लोग शामिल थे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रूस तीसरे परमाणु संयंत्र की ओर बढ़ रहा है, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने US को बताया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ एक वीडियो कॉल के दौरान कहा कि रूसी सैनिकों ने अब दो यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है और तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि तीसरा युज़्नौक्रेनस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र खतरे में है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ऑपरेशन गंगा के तहत 13 और फ्लाइट भारत पहुंच रही हैं
ऑपरेशन गंगा के तहत 13 और फ्लाइट भारत पहुंच रही हैं. ये फ्लाइट लगभग 2500 भारतीयों को लेकर आएंगी : विदेश मंत्री एस जयशंकर
Sep 02, 2022 10:53 IST
अमेरिका ने पोलैंड में तैनात सैन्यकर्मी बढ़ाए
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकेन ने कहा कि पोलैंड इस संकट से निपटने के लिए अहम काम कर रहा है. देश ने यूक्रेन को सहायता देने के लिए बहुत कुछ किया है. 30 जनवरी के बाद से, अमेरिका ने पोलैंड में तैनात सैन्यकर्मियों की संख्या 10,000 से ज्यादा कर दी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन में सेवा इंटरनेशनल यूरोप कर रहा है लोगों की मदद
सेवा इंटरनेशनल यूरोप के विनोद बी पिल्लई पूरे यूक्रेन में लोगों को भोजन और आश्रय की मदद मुहैया करवा रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास अलग-अलग शहरों में वॉलनटिअर हैं जो भारतीयों सहित सभी की मदद कर रहे हैं. भारतीयों सहित 30,000 से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाई गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ऑपरेशन गंगा के जरिए कर्नाटक के छात्रों को 39 बैच में लाया गया है
ऑपरेशन गंगा के जरिए कर्नाटक के छात्रों को 39 बैच में लाया गया है. यूक्रेन से लगभग 368 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया, राज्य के 298 और छात्र अभी भी वहां फंसे हुए हैं. अगले 3-4 दिनों में इन छात्रों के पहुंचने की उम्मीद : मनोज राजन, नोडल अधिकारी
Sep 02, 2022 10:53 IST
कई स्टूडेंट अब भी खारकीव में फंसे हुए हैं : भारतीय छात्र
खारकीव से निकलकर पोलैंड पहुंचने वाले भारतीय छात्र प्रत्यूष चौरसिया ने बताया कि कई स्टूडेंट्स अभी भी खारकीव में फंसे हुए हैं. हमने बमबारी और शेलिंग के बीच 1 मार्च को यूक्रेन छोड़ दिया था. पोलैंड बॉर्डर क्रॉस करने के बाद भारत सरकार ने हमारी मदद की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
खारकीव से पोलैंड पहुंचे छात्र ने बताया किस हाल में हैं बाकी स्टूडेंट्स
खारकीव से निकलकर पोलैंड के Rzeszow पहुंचने पर एक भारतीय छात्र ने बताया कि स्टूडेंट अभी भी Sumy में फंसे हुए हैं. उनके पास खाने को कुछ नहीं है और पीने के पानी की भी कमी है. सीज़फायर की वजह से बॉर्डर पार करने में आसानी होगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन के विदेश मंत्री की मांग, रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने कहा कि रूस हर पल अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव कर रहा है. उसका उद्देश्य अधिकतम लोगों को क्षति पहुंचाना है. साथ ही कहा कि रूस की ओऱ से आवासीय क्षेत्रों में परमाणु हमले की भी धमकी दी जा रही हैं. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि रूस पर अधिक से अधिक प्रतिबंध लगाए जाएं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन के गांव में रूस की एयरस्ट्राइक से तबाही, 6 लोगों की मौत
रूस के सैनिक यूक्रेन पर घातक हमले कर रहे हैं. लिहाजा शनिवार को राजधानी कीव के पास मरखलेवका गांव पर रूसी सेना ने हवाई हमला किया. यूक्रेनी की मीडिया के मुताबिक इस हमले में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया, नागरिकों को निकालने के लिए फैसला
रूस ने सीजफायर का एलान कर दिया है. भारती समय के अनुसार 11.30 सीजफायर लागू होगा. यूक्रेन में मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर लागू होगा. ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का एलान हुआ है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कीव में एक बार फिर एयर रेड अलर्ट, लोगों को बाहर निकालने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाएगा यूक्रेन
यूक्रेन ने एक बार फिर युद्धभूमि से लोगों को बाहर निकालने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने की बात की है. इसके साथ ही ये भी कहा है कि ये तभी संभव है जब रूस सीजफायर के लिए राजी हो. यूक्रेन का कहना है कि सीजफायर के बगैर लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालना मुमकिन नहीं होगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन पर रूस का ड्रोन हमला, आइदर बटालियन पोस्ट तबाह
यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्र दोनेत्स्क में रूसी सैनिकों ने शनिवार को बड़ा हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक पूर्वी यूक्रेन पर ड्रोन से हमला किया गया है. ये हमला आइदर बटालियन की पोस्ट पर किया गया है. बता दें कि ड्रोन हमले में आइदर बटालियन पोस्ट तबाह हो गई है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
'फर्जी खबर' पर रूस में होगी 15 साल तक की जेल
रूस ने नया कानून बनाया है जिसके तहत अगर पाया जाता है कि कोई भी पत्रकार सेना को लेकर फर्जी खबर चलाता है तो उसको 15 साल तक की जेल हो सकती है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रूस-यूक्रेन में आज हो सकती है तीसरे दौर की वार्ता
जंग के बीच रूस और यूक्रेन अब बातचीत की मेज पर आ गए हैं. जंग के 10 दिन हो चुके हैं. दो दौर की बात हो चुकी है. ऐसे में आज या कल तीसरे दौर की बात भी हो सकती है.जेलेंस्की के ऑफिस के प्रमुख सलाहकार ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक बार फिर से वार्ता होगी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन की पोर्ट सिटी मारिउपोल पर रूसी सेना का कब्जा
यूक्रेन की पोर्ट सिटी मारिउपोल के मेयर ने कहा है कि रूस की सेना ने पूरे शहर पर जमावड़ा कर लिया है. बता दें कि मॉस्को की सेना ने खेरसन पर पहले ही कब्जा कर लिया है. रूस मुख्य शहरों को निशाना बना रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अमेरिका ने कहा- रूस ने जंग के पहले हफ्ते 500 से ज्यादा मिसाइल दागी
रूस-यूक्रेन की जंग पर अमेरिका ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि, रूस ने जंग के पहले हफ्ते 500 से ज्यादा मिसाइल दागी हैं. अमेरिका ने कहा कि अलग-अलग तरह की मीसाइलों से ये हमला किया गया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन ने जर्मनी से मांगे हथियार
यूक्रेन ने जर्मनी से भारी हथियारों की आपूर्ति की मांग की है. एजेंसी के मुताबिक टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. जर्मन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कई आपूर्ति शिपमेंट के लिए तैयार हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
रूसी सेना ने ओडेसा में उड़ाया पुल
यूक्रेन पर रूसी हमलों का कहर जारी है. इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर ओडेसा में एक पुल को उड़ा दिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन से 229 भारतीय नागरिक भारत लौटे
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से 229 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष इंडिगो फ्लाइट रोमानिया के सुसेवा से दिल्ली पहुंची है. नागरिकों ने भारत लौट कर राहत की सांस ली.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन के विदेश मंत्री का बड़ा आरोप, महिलाओं से बलात्कार कर रहे हैं रूसी सैनिक
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को 9 दिन का समय हो गया है. कीव के पास रूसी सेना पहुंच चुकी है और लगातार तबाही मचा रही है. इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के शहरों में बलात्कार कर रहे हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन में आतंकी लड़ाके भेज रहे हैं NATO देश, रूसी खुफिया एजेंसी का बड़ा आरोप
दुनिया भर की नजरें इस समय रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर टिकी हुई हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले थम नहीं रहे हैं तो दूसरी तरफ रूसी खुफिया एजेंसी का कहना है कि NATO देश यूक्रेन में अपने लड़ाके भेज रहे हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति के घर के बाहर गिरा रॉकेट, जेलेंस्की बोले - चूका निशाना
यूक्रेन बार-बार ये दावा कर रहा है कि, रूस उनके राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की हत्या करने की कोशिश कर रहा है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है. जिसे यूक्रेन राष्ट्रपति पर किया गया हमला बता रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
जंग के बीच रूस को यूक्रेन की दो टूक- पोलैंड नहीं भागे हैं राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, कीव में ही
यूक्रेन ने रूस के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पोलैंड भाग गए हैं. यूक्रेन की संसद ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की भागे नहीं हैं, वो राजधानी कीव में ही हैं. यूक्रेन बार-बार यह दावा कर रहा है कि रूस जेलेंस्की की जान लेने की कोशिश कर रहा है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
युद्धग्रस्त इलाकों में करीब हजार भारतीय अब भी फंसे, बसों को इंतजाम करना बड़ी चुनौती
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटी है. लेकिन कई भारतीय अब भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. कम से कम 1000 भारतीय- सुमी में 700 और खारकीव में 300- अब भी पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष वाले क्षेत्रों में फंसे हुए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी हमले में 3 यूक्रेनी सैनिक मारे गए, 2 घायल: रिपोर्ट
यूक्रेनी राज्य परमाणु कंपनी ने कहा कि न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी हमले में 3 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं और 2 घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एपी ने ये जानकारी दी है
Sep 02, 2022 10:53 IST
Russia Ukraine War Live: कई शहरों पर हवाई हमले का अलर्ट, चर्नीहीव एयर स्ट्राइक में 33 लोगों की मौत
रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कई शहरों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। ओडिशा समेत कई जगहों पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच चर्नीहीव पर हुई एयर स्ट्राइक में 33 लोगों की मौत की खबर है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले-परमाणु विस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन में कुल 15 परमाणु रिएक्टर्स हैं. अगर कोई भी परमाणु धमाका हुआ तो यह हम सबका अंत होगा. यह यूरोप का अंत होगा. पूरा यूरोप खाली हो जाएगा. यूरोप को परमाणु आपदा में मरने के लिए ना छोड़ा जाए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Russia Ukraine War Live: यूक्रेन के लिए 6 टन मानवीय सहायता भेजी भारत ने
भारतीय वायु सेना के विमान ने यूक्रेन के लिए लगभग 6 टन मानवीय सहायता के साथ हिंडन एयरबेस से सुबह 4:05 बजे रोमानिया के लिए उड़ान भरी।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने फिर कब्जाया Bucha शहर, न्यूक्लियर प्लांट की आग भी बुझाई गई
यूक्रेन का दावा है कि उसने कीव के पास मौजूद Bucha शहर को रूसी सैनिकों से आजाद करा लिया है. कहा गया है कि वहां अब यूक्रेन का झंडा लहरा रहा है. उधर BNO news के मुताबिक, मेयर ने बताया है कि zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने के बाद कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Russia Ukraine War: रूस को अमेरिका का खुला प्रस्ताव, कहा-हमले रोके राष्ट्रपति पुतिन, हट जाएंगे प्रति
Russia Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए अमेरिका ने एक पेशकश की है. अमेरिका ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन में युद्ध बंद कर देता है, तो मॉस्को के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध हटाए जाएंगे.
Sep 02, 2022 10:53 IST
Russia Ukraine War Live: रूस ने किया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला, विस्फोट का खतरा
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के एनरहोदर (Enerhodar) शहर में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र (NPP) में शुक्रवार को रूसी बमबारी से आग लग गई. इससे प्लांट में कई धमाके शुरू हो गए. न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्रमुख इगोर मुराशोव का कहना है कि, ''परमाणु सुरक्षा को तोड़ दिया गया है. हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग अब भी लगी हुई है. फायर टेंडर को आने नहीं दिया जा रहा है. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, रिएक्टर अभी खतरे में हैं "