T20 World Cup 2022 IND vs BAN Highlights: अर्शदीप ने बचाई एडिलेड में टीम इंडिया की लाज, बांग्लादेश को 5 रनों से दी मात

T20 World Cup 2022 IND vs BAN Highlights: अर्शदीप ने बचाई एडिलेड में टीम इंडिया की लाज, बांग्लादेश को 5 रनों से दी मात

T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh match Highlights:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से एडिलेड में हुई. रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया. बारिश से प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश के सामने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 151 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में बांग्ला टाइगर्स की टीम 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए. टीम की ओर से केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली 44 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे. वही, राहुल ने 50 रनों का योगदान दिया.

IND vs BAN प्लेइंग XI

Bangladesh: Najmul Hossain Shanto, Litton Das, Shakib Al Hasan(c), Afif Hossain, Yasir Ali, Mosaddek Hossain, Shoriful Islam, Nurul Hasan(w), Mustafizur Rahman, Hasan Mahmud, Taskin Ahmed

India : KL Rahul, Rohit Sharma(c), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik(w), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh

NED vs ZIM Match Highlights

दिन के पहले मुकाबले में नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया. जिम्बाब्वे से मिले 118 रनों के लक्ष्य को नीदरलैंड ने महज 5 विकेट खोकर 18 ओवर में हासिल कर लिया. टीम की ओर से मेक्स ओ डोएड ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले नीदरलैंड के गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया और जिम्बाब्वे की पूरी टीम को महज 117 रनों पर समेटा.

ICC T20 World Cup 2022 का भारत में सीधा प्रसारण

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास टी20 विश्व कप के प्रसारण अधिकार हैं. आप जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड और भारत बनाम बांग्लादेश मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग

Disney+Hostar 2 नवंबर को ZIM बनाम NED और IND बनाम BAN मैचों का सीधा प्रसारण करेगा.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: एडिलेड में यादगार जीत

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: लाजवाब कमबैक और जीत टीम इंडिया की

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: टीम इंडिया की रोमांचक जीत

अर्शदीप सिंह ने एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया की लाज बचा ली है और भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है. आखिरी ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाज 20 रन बनाने में नाकाम रहे. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: अर्शदीप पर टीम इंडिया की जीत का दारोमदार

बांग्लादेश को अब जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार है. यह मैच अभी भी किसी भी तरफ जा सकता है. अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर फेंकने आए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: आखिरी दो में 31 की दरकार

14 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट खोकर 120 रन. आखिरी दो ओवर में जीत के लिए बांग्लादेश को 31 रनों की दरकार है. गेंद हार्दिक पांड्या के हाथों में है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: हार्दिक ने दिया एक और झटका

मोसादिक हुसैन की पारी का भी हार्दिक पांड्या ने अंत कर दिया है. पिछले ओवर में अर्शदीप ने एक ओवर मेें दो विकेट निकाले थे ौर अब यही काम हार्दिक ने करके दिखाया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: हार्दिक की झोली में आया विकेट

हार्दिक पांड्या ने एक और सफलता टीम इंडिया को दिला दी है. हार्दिक ने यासिर अली की पारी का अंत किया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: शाकिब की पारी का भी हुआ अंत

अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में बांग्लादेश को दो बड़े झटके दे दिए हैं. कप्तान शाकिब अल हसन 13 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: अर्शदीप ने दिलया बड़ा विकेट

अर्शदीप सिंह ने आते के साथ ही अफीफ हुसैन की पारी का अंत कर दिया है. अफीफ महज 3 रन बनाकर चलते बने हैं. यह बड़ा विकेट टीम इंडिया के हाथ लगा है, क्योंकि अफीफ इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: आखिरी पांच में 52 की दरकार

आखिरी पांच ओवर का खेल अब बचा हुआ है और जीत के लिए बांग्लादेश को 52 रनों की दरकार है. यह मैच अब दोनों टीमों के लिए खुल चुका है और बाजी किस तरह जाएगी यह कहना मुश्किल हो चला है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: वाट ए थ्रो राहुल

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: आखिरी छह में 63 की दरकार

मोहम्मद शमी ने कमाल का 10वां ओवर फेंका है. सिर्फ चार रन आए हैं ओवर से. बांग्लादेश को अब अगले 6 ओवर में जीत के लिए 63 रनों की दरकार है. मैच रोमांचक बना हुआ है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: टीम इंडिया के हाथ लगी सफलता

टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी करती हुई नजर आ रही है. मोहम्मद शमी ने ओवर की पहली ही गेंद पर शांतो को 21 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: आखिरी 7 में जीत के लिए 67 की दरकार

9 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश के स्कोर बोर्ड पर 84 रन लग चुके हैं. शांतो 21 और कप्तान शाकिब अल हसन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत के लिए अब अगले 7 ओवर में 67 रनों की दरकार है. भारत को यहां से विकेट चाहिए. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: लिटन दास रनआउट

केएल राहुल के डायरेक्ट थ्रो ने लिटन दास की तूफानी पारी का अंत कर दिया. लिटन 27 गेंदों में 60 रन बनाकर बेहद अहम समय पर पवेलियन लौट रहे हैं. यह इस मुकाबला का टर्निंग पॉइंट है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: बारिश के बाद नया टारगेट

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: 9 ओवर में बांग्लादेश को 85 की दरकार

बारिश के चलते मैच अब 16 ओवर का कर दिया गया है. यानी अगले 9 ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 85 रन बनाने होंगे और टीम के पूरे 10 विकेट हाथ में हैं. अब यहां से टीम इंडिया की जीत पूरी तरह से गेंदबाजों पर निर्भर करेगी. 20 ओवर में 185 वाला टारगेट अब 16 ओवर में 151 का हो गया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: देख लीजिए क्या समीकरण हैं डीआरएस के जरिए

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: एडिलेड में थमी बारिश

एडिलेड में बारिश थम चुकी है और कवर्स हटाए जा रहे हैं. टीम इंडिया के लिहाज से यह बेहद शानदार खबर है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: जारी बारिश ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

एडिलेड में बारिश अब बेहद तेज हो चली है और टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अब चिंता बढ़ गई है. डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश अभी 17 रनों के आगे है. जीत अगर बांग्लादेश के हाथ आज लगती है, तो भारत के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: वॉट ए शॉट

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: बारिश ने डाली खलल

मैच में बारिश शुरू हो गई है अचानक से. बांग्लादेश का स्कोर इस समय 7 ओवर में 66 रन बना चुकी है. डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से इस समय बांग्लादेश 17 रन आगे है. लिटन दास ने एडिलेड में अबतक महफिल लूटी है और वह 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: क्या पारी खेल रहे हैं लिटन

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: लिटन दास का तूफानी अर्धशतक

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास बल्ले से एकदम तबाही मचा रहे हैं. महज 21 गेंदों में लिटन दास ने अपना अर्धशतक ठोक दिया है और छह ओवर के पावरप्ले में बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 60 रन लगा दिए हैं. लिटन का अकेला का स्कोर इस समय 24 गेंदों पर 54 रन है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: शुरुआत से ही हल्ला बोला है बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: 4 ओवर बाद बांग्लादेश 35/0

4 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने स्कोर  बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन लगा दिए हैं. लिटन दास 14 गेंदों में 35 रन कूट दिए हैं. भारतीय गेंदबाजों को पहले विकेट की तलाश है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश का धमाकेदार आगाज

बांग्लादेश को लिटन दास और शांतो ने जोरदार शुरुआत दी है और टीम ने पहले तीन ओवर में ही स्कोर बोर्ड पर 30 रन लगा दिए हैं. लिटन दास 11 गेंदों में 28 रन कूट चुके हैं, जबकि शांतो 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य

विराट कोहली की एक और धांसू पारी और टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 184 रन लगा दिए हैं. कोहली 44 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अश्विन ने 13 रनों का योगदान दिया.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: अक्षर आउट

विराट कोहली को स्ट्राइक पर लाने की चाहर में अक्षर पटेल एकदम आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट रहे हैं. अक्षर के खाते में सिर्फ आए 7 रन. अब नए बल्लेबाज के तौर पर रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर उतरे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: आखिरी दो ओवर का खेल बाकी और क्रीज पर कोहली

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: टूर्नामेंट की तीसरी फिफ्टी कोहली के बल्ले से

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: कार्तिक हुए रनआउट

दिनेश कार्तिक की पारी का अंत हो गया है. रन चुराने के चक्कर में कार्तिक 7 रन बनाकर चलते बने हैं. टीम इंडिया ने अपना पांचवां विकेट 150 के स्कोर पर गंवाया है. अब यहां से टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाने का पूरा दारोमदार कोहली के कंधों पर है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: कोहली की फिफ्टी पूरी

37 गेंदों में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली का यह इस टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक है. एडिलेड वैसे भी विराट का फेवरेट मैदान है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: अलग लेवल पर है इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी इस समय पर

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: हार्दिक चले पवेलियन

खराब शॉट खेलकर हार्दिक पांड्या ने अपना विकेट गंवा दिया है. हार्दिक महज 5 रन बनाकर आउट हुए हैं. टीम इंडिया को चौथा झटका 130 के स्कोर पर लगा है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: सूर्या चले पवेलियन

टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गंवा दिया है. सूर्या की 16 गेंदों पर खेली गई 30 रनों की पारी का अंत बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने किया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs SA LIVE: सूर्या मचा रहे तबाही

सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से तबाही मचानी शुरू कर दी है. 13वें ओवर में सूर्या ने एक के बाद एक तीन चौके जमा दिए. सूर्यकुमार 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं और वह 30 पर पहुंच चुके हैं, जबकि कोहली भी 30 पर मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 115/2

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: 12 ओवर बाद टीम इंडिया 101/2

12 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट कोहली 29 और सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: क्या शानदार पारी खेली है आज राहुल ने

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: राहुल अर्धशतक लगाकर आउट

32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलने के साथ ही राहुल अब पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. राहुल की यह पारी काफी कॉन्फिडेंस देगी इस सलामी बल्लेबाज को. टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट 78 के स्कोर पर गंवाया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: राहुल मचा रहे बल्ले से तबाही

छक्कों में डील कर रहे हैं इस समय केएल राहुल. एक के बाद एक दो सिक्स जमाए दिए हैं केएल राहुल ने पारी के 9वें ओवर में. अब एक चौका और लगा दिया है. 9 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 76 रन लग गए हैं. इस ओवर से आए हैं कुल 24 रन और राहुल 30 गेंदों में 48 पर पहुंच गए हैं, जबकि कोहली 23 पर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: एक और उपलब्धि कोहली के नाम

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: कप्तान रोहित ने एकबार फिर निराश किया

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: पावरप्ले का खेल खत्म

छह ओवर के पावरप्ले का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 37 रन लग चुके हैं. राहुल धीरे ही सही पर रफ्तार पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. राहुल 21 पर हैं, तो कोहली 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: राहुल ने खोले हाथ

केएल राहुल ने पारी के चौथे ओवर में हाथ खोले हैं. पहले चौका और फिर जोरदार सिक्स के साथ इस ओवर से आए हैं कुल 11 रन. टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर कप्तान रोहित का विकेट गंवाकर 22 रन लग गए हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: रोहित चले पवेलियन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले ओवर में मिले जीवनदान का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं. आसान सा कैच थमाकर रोहित पवेलियन लौट रहे हैं. हिटमैन के खाते में आए हैं महज 2 रन और टीम इंडिया ने 11 के स्कोर पर गंवाया है अपना पहला विकेट. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: रोहित को मिला जीवनदान

रोहित शर्मा को महज 2 के स्कोर पर जीवनदान मिल गया है. तस्कीन अहमद की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर आसान सा कैच टपका दिया है. यह कैच बांग्लादेश को बड़ा महंगा पड़ेगा यह बात तय है. 3 ओवर बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 11 रन लगे हैं. राहुल को बाहर जाती गेंदें परेशान कर रही हैं, जबकि रोहित के बल्ले पर गेंद नहीं आई है अभी तक.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: राहुल ने जड़ा मैच का पहला सिक्स

केएल राहुल के बल्ले से निकला है इस मैच का पहला सिक्स और वो भी 91 मीटर लंबा सिक्स. 2 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 10 रन लग गए हैं. राहुल 8 और रोहित एक रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: टीम इंडिया की पारी शुरू

टीम इंडिया की पारी का आगाज हो चुका है और पहले ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने बिना कोई रिस्क उठाए एक रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. राहुल का खाता खुल चुका है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

सेमीफाइनल में पहुंचने की जिम्बाब्वे की उम्मीदें खत्म

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: अक्षर की एंट्री

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

Bangladesh: Najmul Hossain Shanto, Litton Das, Shakib Al Hasan(c), Afif Hossain, Yasir Ali, Mosaddek Hossain, Shoriful Islam, Nurul Hasan(w), Mustafizur Rahman, Hasan Mahmud, Taskin Ahmed

India : KL Rahul, Rohit Sharma(c), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik(w), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: सिक्का बांग्लादेश के पक्ष में उछला है

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: हुड्डा की जगह अक्षर

भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है और दीपक हुड्डा की जगह पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs BAN LIVE: टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: नीदरलैंड ने जीता मुकाबला

नीदरलैंड ने मुकाबला अपने नाम किया और जिम्बाब्वे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से मात दी.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: नीदरलैंड का 5वां विकेट गिरा

जिम्बाब्वे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नीदरलैंड को 5वां झटका दिया. 17वें ओवर में जिम्बाब्वे ने कोई रन नहीं दिए. जीत के लिए नीदरलैंड को 2 रनों की जरूरत है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: नीदरलैंड जीत के करीब

हालांकि एक के बाद एक 3 विकेट गिर चुके हैं लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. नीदरलैंड को जीत के लिए अब महज 9 रनों की जरूरत है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: एकेरमन हुए आउट 

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: कूपर पवेलियन लौटे

जोंग्वे ने जिम्बाब्वे को दूसरी सफलता दिलाई और कूपर को चलता किया. माड़ेवेरे ने उनका कैच लपका. कूपर ने 29 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: 48 गेंदों में 35 रनों की जरूरत

नीदरलैंड जीत के करीब पहुंच चुकी है और उन्होंने 12 ओवरों बाद 1 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. नीदरलैंड को जीत के लिए अब 48 गेंदों में 35 रन बनाने हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: नीदरलैंड ने लगाई फिफ्टी

9 ओवरों का खेल हो चुका है और नीदरलैंड ने स्कोरबोर्ड पर 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं. नीदरलैंड को अब जीत के लिए 66 गेंदों में 65 रन बनाने हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: जिम्बाब्वे को मिली पहली सफलता

ब्लेसिंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथे ओवर में कोई रन नहीं दिया और मायबर्ग का बड़ा विकेट झटका. मायबर्ग महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 5 ओवरों बाद जिम्बाब्वे ने 1 विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: मायबर्ग और ओडाउड ने किया पारी का आगाज

नीदरलैंड की तरफ से मायबर्ग और ओडाउड सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे हैं. नीदरलैंड ने पहले ओवर में बिना कोई विकेट खोए 5 रन बना लिए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: ज़िम्बाब्वे 117 पर हुई ढेर

नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 117 पर ही रोक दिया और उनके सामने 118 रनों का आसान लक्ष्य है. जिम्बाब्वे के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. देखना दिलचस्प होगा कि जिम्बाब्वे ये टार्गेट डिफेंड कर पाती है कि नहीं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: एनगरावा हुए आउट

एनगरावा क्लासेन का शिकार बने और इस तरह जिम्बाब्वे ने अपना 9वां विकेट खो दिया. जिम्बाबवे ने अब तक 9 विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: मुश्किल में जिम्बाब्वे

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: बर्ल के बाद जोंग्वे हुए आउट

बर्ल के बाद जोंग्वे हुए आउट. बर्ल मीकेरन तो जोंग्वे डलीडे का शिकार बने. 17 ओवरों का खेल हो चूका है और जिम्बाब्वे ने 8 विकेट खो दिए हैं और स्कोर बोर्ड पर महज 102 रन लगाए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: जिम्बाब्वे को बड़ा झटका

नीदरलैंड्स को रज़ा का अहम विकेट मिल गया है. डलीडे ने रजा को क्लासें के हाथों कैच आउट करा दिया है. 15 ओवरों के बाद जिम्बाबवे ने 6 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: नीदरलैंड को बड़ी सफलता

शॉन विलियम्स के बाद शुंबा का भी पवेलियन का टिकट कट गया है. नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को दबाव में ला दिया है. 13 ओवरों के खेल के बाद जिम्बाब्वे ने 5 विकेट खोकर 78 रन बनाए हैं. क्रीज पर फिलहाल रजा और रायन बर्ल खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: रजा और विलियम्स ने पारी को संभाला

क्रीज पर सिकंदर रजा और शॉन विलियम्स टिके हुए हैं. 10 ओवरों का खेल हो चुका है और जिम्बाब्वे ने 3 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: नीदरलैंड को मिली तीसरी सफलता

चकाब्वा ग्लवर का दूसरा शिकार बने और LBW होकर चलते बने. 7 ओवरों का खेल हो चुका है और जिम्बाब्वे ने 3 बड़े विकेट खोकर महज 30 रन बनाए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: एरविन हुए आउट

कप्तान एर्विन ब्रैंडन ग्लवर का शिकार बने. एर्विन स्क्वायर लेग के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने गए लेकिन गेंद ने बल्ले के पिछले भाग को छूआ और कीपर ने आगे की तऱफ डाइव लगाते हुए लपक एक ज़बरदस्त कैच लपका. एर्विन ने 12 गेंदों में महज 3 रन बनाए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: जिम्बाब्वे को पहला झटका

नीदरलैंड के वान मीकेरन ने जिम्बाबवे को पहला झटका दिया और माड़ेवेरे को पवेलियन लौटना पड़ा. 2 ओवर के बाद जिम्बाब्वे ने 1 विकेट खोकर 13 रन बना लिए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: जिम्बाब्वे की पारी का हुआ आगाज

मधेवेरे और एरविन की सलामी जोड़ी ने जिम्बाब्वे की पारी का आगाज किया. नीदरलैंड की ओर से क्लासेन ने पहला ओवर किया और पहले ओवर में जिम्बाब्वे ने 3 रन बनाए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: जिम्बाब्वे के लिए आर या पार!

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: नीदरलैंड की Playing XI

नीदरलैंड्स (Playing XI): स्टीफ़न मायबर्ग, मैक्स ओडोड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, ब्रैंडन ग्लोवर

ZIM vs NED LIVE: नीदरलैंड की Playing XI
Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: जिम्बाब्वे की Playing XI

जिम्बाब्वे (Playing XI): वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (सी), रेजिस चकबवा (डब्ल्यू), मिल्टन शुम्बा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी

ZIM vs NED LIVE: जिम्बाब्वे की Playing XI
Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: जिम्बाबवे ने जीता टॉस

जिम्बाबवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. नीदरलैंड पहले फील्डिंग करने मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग XI में बदलाव किये हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ZIM vs NED LIVE: थोड़ी देर में होगा टॉस

अब से थोड़ी ही देर में जिम्बाबवे और नीदरलैंड के कप्तानों के बीच टॉस होगा. देखना दिलचस्प होगा कि टॉस की बाजी किसके हाथ लगती है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

T20 World Cup 2022 LIVE: नीदरलैंड के सामने होगा जिम्बाब्वे

नमस्कार! स्वागत है आपका आज के हमारे लाइव ब्लॉग में. आज चार टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. 9:30 बजे नीदरलैंड बनाम जिम्बाबवे मुकाबला शुरू होगा जबकि भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे बांग्लादेश और भारत एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. इन मैच से जुड़ी सारी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए.

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.