T20 World Cup 2022, IND vs ZIM Highlights:
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 76 रनों से हराया. भारत से मिले 187 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम महज 115 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम की ओर से सिकंदर रजा ने 34 सर्वाधिक रन बनाए. गेंदबाजी में अश्विन ने तीन और शमी, हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप 1 को टॉप करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री ली है, जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड से होगा.
इससे पहले टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, आखिरी के ओवरों में सूर्यकुमार यादव ने धांसू बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
भारत vs जिम्बाब्वे हेड टू हेड
टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक कुल 7 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें भारत ने 5 बार जीत हासिल की है, जबकि दो मैच जिम्बाब्वे भी जीतने में कामयाब रहा है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी टी-20 मैच 22 जून 2016 को खेला गया था, जहां भारत को रोते-धोते 3 रनों से जीत मिली थी.
ICC T20 World Cup 2022 का भारत में सीधा प्रसारण
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास टी-20 वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार हैं. आप भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर देख सकते हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग
Disney+Hotstar 6 नवंबर को IND बनाम ZIM मैच का सीधा प्रसारण कर रहा है.
T20 World Cup 2022, PAK vs BAN Highlights: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 41वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम को बांग्लादेश से 128 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
पाकिस्तान vs बांग्लादेश हेड टू हेड
टी-20 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अभी तक 17 मुकाबले हुए हैं. इसमें बाबर आजम की टीम को 15 में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में जीत बांग्लादेश को मिली है.
T20 World Cup 2022, SA vs NED HIGHLIGHTS
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें चोकर्स कहा जाता है. टीम रविवार को नीदरलैंड जैसी टीम से हारकर टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. उसे नीदरलैंड के खिलाफ सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में 13 रनों से हार मिली. इस तरह अफ्रीकी टीम के पांच मैचों में सिर्फ पांच प्वॉइंट्स ही रहे. इसके साथ ही अब उसका नेट रनरेट घटकर +0.864 हो गया है. साउथ अफ्रीका टीम के बाहर होते ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.