T20 World Cup 2022, PAK vs SA Highlights
पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से धूल चटा दी. इस जीत के साथ बाबर आजम की टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अगर-मगर की गुंजाइश के साथ जिंदा हैं. इस तरह से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुई है. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 186 रन बनाए. इसके बाद जब साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हुई तो बीच में बारिश आ गई. इसके बाद ओवरों घटा दिए गए, जिससे साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 14 ओवरों में 142 रनों का टारगेट मिला. आखिर में टीम 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: Mohammad Rizwan(w), Babar Azam(c), Mohammad Haris, Shan Masood, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Mohammad Wasim Jr, Shaheen Afridi, Haris Rauf, Naseem Shah.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: Quinton de Kock(w), Temba Bavuma(c), Rilee Rossouw, Aiden Markram, Heinrich Klaasen, Tristan Stubbs, Wayne Parnell, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Anrich Nortje, Tabraiz Shamsi.
ICC T20 World Cup 2022 का भारत में सीधा प्रसारण
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास टी-20 वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार हैं. आप पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग
Disney+Hotstar 3 नवंबर को PAK बनाम SA मैच का सीधा प्रसारण करेगा.